IIT Bombay Campus Placement : IIT बॉम्बे के इतने छात्रों को सालाना INR 1 करोड़ से अधिक का पैकेज, जानें कितने स्टूडेंट्स को मिला इंटरनेशनल ऑफर?

1 minute read
IIT Bombay Campus Placement: IIT Bombay me kai students annual Rs 1 crore se adhik ki job offer huye hain

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, बाॅम्बे (IIT Bombay) में इस बार कैंपस प्लेसमेंट (IIT Bombay Campus Placement) में टाॅप कंपनियों ने स्टूडेंट्स पर खूब पैसा बरसाया है। लगभग 80 स्टूडेंट्स को सालाना INR 1 करोड़ से अधिक CTC के साथ जाॅब ऑफर हुई हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर से लगभग 388 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और संगठनों ने IIT Bombay Campus Placement सीजन 2023-2024 के लिए स्टूडेंट्स को जाॅब ऑफर दिए।

संस्थान के मुताबिक, स्टूडेंट्स को दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, जापान और ताइवान आदि देशों की कंपनियों ने 63 से अधिक इंटरनेशनल जाॅब ऑफर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को बता दें कि IIT Bombay Campus Placement के प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (PSU) भी शामिल थीं। 20 दिसंबर 2023 तक 1,340 ऑफर दिए गए थे और इनमें से जिसके 1,188 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली है। 

इन क्षेत्रों में स्टूडेंट्स को मिले सबसे अधिक ऑफर

सबसे अधिक ऑफर वाले क्षेत्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलाॅजी (औसत वेतन INR 21.88 लाख सालाना), फाइनेंस/बैंकिंग/फिनटेक (INR 32.38 लाख सालाना) और मैनेजमेंट कंसलटेंट (INR 18.68 लाख सालाना), इन्फार्मेशन टेक्नोलाॅजी/सॉफ्टवेयर (INR 26.35 लाख सालाना) रहा है। 

IIT Bombay Campus Placement: IIT Bombay me kai students annual Rs 1 crore se adhik ki job offer huye hain

IIT Bombay Campus Placement : इन कंपनियों ने दिए ऑफर

Accenture, Airbus, Air India, Apple, Arthur D. Leal, Bajaj, Barclays, Cohesity, Da Vinci, DHL, Fullerton, Future First, GI-ITC, Global Energy & Environ, Google, Honda R&D, PAH-Lombard, MC Trading, Electron, Jagger Land Rover, Jyn Morgan Chase, Kotak Studios, Marsh McLennan, Mahindra Group, McInn, Microsoft, Morgan Stanley, Mercedes-Benz, L&T, NK Pathak-BK, OLA, P&G, Reliance Group, Samsung.

IIT बाॅम्बे के बारे में

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी बॉम्बे, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में एक सार्वजनिक रिसर्च यूनिवर्सिटी और टेक्निकल इंस्टिट्यूट है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए यह इंस्टिट्यूट टाॅप में आता है। IIT बाॅम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*