IIT बनाम IIIT, जानिए दोनों में ये विशेष अंतर

2 minute read
IIT बनाम IIIT,

भारत अपनी टॉप कैटेगरी में इंजीनियरिंग और आईटी के लिए जाना जाता है। इनके लिए बेस्ट काॅलेज और यूनिवर्सिटीज हैं। IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी है और IIIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है। IIT बनाम IIIT दोनों में एडमिशन के लिए आपको JEE Mains एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना आवश्यक है, जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यहां हमेशा एक परेशानी होती है जब हमें दो में से एक को चुनना होता है, IIT या IIIT। इस ब्लॉग में हम IIT बनाम IIIT के बारे में विस्तृत जानेंगे।  

आईआईटी क्या है?

IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी है। IIT भारत में उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और टेक्नोलॉजिस्ट को बनाने के लिए सरकार द्वारा स्थापित शैक्षिक इंस्टिट्यूशन का एक समूह है। पहला IIT 1951 में स्थापित किया गया था। IIT का उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और देश की इंजीनियरिंग प्रतिभा को बढ़ाना है। भारत के विभिन्न शहरों में कुल मिलाकर 23 IIT स्थापित हैं।

आईआईआईटी क्या है?

IIIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है। भारत के विभिन्न शहरों में कुल 25 IIIT स्थापित हैं। इनमें से 5 ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मंत्रालय द्वारा स्थापित, फंडेड और संचालित हैं। इन दोनों में सामान्य अंतर नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:

क्षेत्र IIT IIIT 
फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 
संस्थानों की संख्या2325
प्रवेश प्रक्रियाJEE Mains JEE Mains 
औसतन शुल्कINR 1 लाख सालाना INR 70 हजार 
उच्चतम पैकेजINR 1 करोड़ प्रति वर्षINR 39-40 लाख 

आईआईटी बनाम आईआईआईटी कोर्स के अनुसार तुलना 

IIT बनाम IIIT की तुलना उनके द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स के अनुसार की गई है:

IIT में प्रस्तावित कोर्सेज क्या हैं?

IIT विभिन्न बैचलर्स और मास्टर्स कोर्स प्रदान करता है। IIT बनाम IIIT की तुलना शुरू करने के लिए हमने आपको IIT में मिलने वाले विभिन्न कोर्सेज की सूची नीचे दी हैः 

बैचलर्स कोर्सेज इस प्रकार हैंः

मास्टर्स कोर्सेज इस प्रकार हैः

IIIT में प्रस्तावित कोर्सेज क्या हैं?

IIIT विभिन्न बैचलर्स और मास्टर्स कोर्स प्रदान करता है। IIT बनाम IIIT की तुलना शुरू करने के लिए हमने आपको IIIT में मिलने वाले विभिन्न कोर्सेज की सूची नीचे दी हैः 

बैचलर्स कोर्सेज इस प्रकार हैः

मास्टर्स कोर्सेज इस प्रकार हैंः

  • M.Tech
  • Master of Business Administration (MBA)
  • PhD

आईआईटी बनाम आईआईआईटी के लिए प्रवेश परीक्षाएं

IIT बनाम IIIT में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है।

IIT में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्या हैं?

IIT में प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने की आवश्यकता है, जिनकी सूची नीचे दी गई है:

IIIT में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्या हैं?

IIIT में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम की सूची नीचे दी गई है:

  • JEE MAIN (B.Tech, B.Tech+M.Tech Dual Degree, B.Tech + MBA Dual Degree)
  • GATE (M.Tech)
  • CAT (MBA).

आईआईटी और आईआईआईटी संस्थानों की संख्या कितनी है?

भारत अपने टॉप श्रेणी के इंजीनियरिंग और आईटी क्षेत्र के लिए जाना जाता है। भारत में अब तक 23 IIT है और 25 IIIT हैं। 

भारत में IIT भारत में IIIT 
IIT भिलाई   IIIT अगरतला
IIT गोवाIIIT भोपाल
IIT तिरुपतिIIIT पुणे
IIT हैदराबादIIIT धारवाड़
IIT इंदौरIIIT रांची
IIT वाराणसी IIIT डिजाइन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, कुरनूल
IIT गांधीनगर IIIT कोटा
IIT पलक्कड़ोIIIT इलाहाबाद
IIT बॉम्बेअटल बिहारी वाजपेयी IIIT और प्रबंधन, ग्वालियर
IIT जम्मूIIIT ऊना  
IIT भुबनेश्वर IIIT भागलपुर
IIT धारवाड़ IIIT डिजाइन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, कांचीपुरम
IIT जोधपुरIIIT नागपुर
IIT (ISM) धनबाद IIIT सोनीपत
IIT खड़गपुरIIIT कोट्टायम
IIT पटनाIIIT श्री सिटी
IIT रोपड़ IIIT लखनऊ
IIT रुड़कीIIIT वडोदरा
IIT दिल्लीIIIT कल्याणी
IIT मंडीIIIT सूरत
IIT मद्रासIIIT गुवाहाटी
IIT कानपुरIIIT तिरुचिरापल्ली
IIT गुवाहाटीIIIT मणिपुर
IIIT रायचूर
IIIT डिजाइन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, जबलपुर

आईआईटी और आईआईआईटी में प्लेसमेंट

किसी भी कॉलेज के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक वह प्लेसमेंट है, जहां से स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य की राह तय होती है। नीचे हम IIT और IIIT इंस्टिट्यूट्स के प्लेसमेंट के बारे में जानेंगे।

IIT में औसतन प्लेसमेंट कैसा रहता है?

  1. IIT बॉम्बे में IIT में सबसे अधिक पैकेज INR 1.16 Cr प्रति वर्ष रहा है।
  2. IIT में औसत घरेलू पैकेज लगभग INR 15 LPA है।
  3. IIT में औसत अंतरराष्ट्रीय पैकेज लगभग INR 38 LPA है।
  4. IIT में शीर्ष रिक्रूटर्स में Microsoft, Qualcomm, Amazon, और Morgan Stanley शामिल हैं

IIIT में औसतन प्लेसमेंट कैसा रहता है?

  1. IIIT में उच्चतम पैकेज INR 29 LPA रहा है
  2. IIIT में औसत घरेलू पैकेज लगभग INR 10 LPA है।
  3. IIIT में औसत अंतरराष्ट्रीय पैकेज लगभग INR 26 LPA है।
  4. IIIT में टॉप रिक्रूटर्स में Samsung, Walmart, Amazon और Uber शामिल हैं।

आईआईटी और आईआईआईटी की फीस के अनुसार तुलना

किसी भी यूनिवर्सिटी या काॅलेज में एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स कोर्सेज के साथ ही उसकी फीस के बारे में पता करते हैं। तुलना के प्रमुख भागों में से एक यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाने वाली फीस भी माना जाता है। नीचे कुछ टाॅप यूनिवर्सिटीज की फीस बताई गई हैः

IIT के लिए फीस 

विश्वविद्यालयप्रति सेमेस्टर बीटेक फीस
आईआईटी बॉम्बेINR 1,15,000
आईआईटी गोवाINR 1,14,000
आईआईटी दिल्लीINR 1,16,000
आईआईटी मद्रासINR 1,09,000
आईआईटी इंदौरINR 1,29,000
IIT (BHU) वाराणसी INR 1,21,000

IIIT के लिए फीस 

विश्वविद्यालयप्रति सेमेस्टर बीटेक फीस
आईआईआईटी, बैंगलोरINR 75,000
आईआईआईटी, दिल्लीINR 1,05,000
आईआईआईटी, पुणेINR 80,500
आईआईआईटी, कोटाINR 36,000
आईआईआईटी, इलाहाबादINR 75,000
आईआईआईटी हैदराबादINR 1,41,000

FAQs 

आईआईटी क्या है?

IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी है। IIT भारत में उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और टेक्नोलॉजिस्ट को बनाने के लिए सरकार द्वारा स्थापित शैक्षिक इंस्टिट्यूशन का एक समूह है।

आईआईआईटी क्या है?

IIIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है। भारत के विभिन्न शहरों में कुल 25 IIIT स्थापित हैं।

IIT या IIIT में से किसे चुनें?

आप IIT या IIIT दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं। दोनों के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम और आवेदन प्रक्रिया एक समान ही है। अतः आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं। 

भारत में कितने ट्रिपल आईआईटी हैं?

भारत में कुल 25 ट्रिपल आईआईटी हैं, उनमें से 5 भारत सरकार द्वारा स्थापित हैं।

क्या IIT एक सरकारी कॉलेज है?

IIT केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले प्रतिष्ठित सार्वजनिक तकनीकी संस्थान होते हैं।

आशा करते हैं कि हमारे इस ब्लॉग से आपको IIT बनाम IIIT के बारे में विस्तृत जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वह उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*