IIRF MBA Rankings 2024 : IIM अहमदाबाद ने हासिल किया पहला स्थान, यहां देखें अन्य संस्थानों की कैसी रही रैंकिंग?

1 minute read
IIRF MBA Rankings 2024 : IIM Ahmedabad ne first ranking hasil ki hai

इंडियन इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने 2024 के लिए टाॅप MBA इंस्टिट्यूट्स की रैंकिंग (IIRF MBA Rankings 2024) जारी की है। इस लिस्ट में टॉप पोजिशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद को मिली है। इसके बाद IIM कोलकाता, IIM बेंगलुरु और IIM कोझिकोड ने क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है।

इस रैंकिंग में IIM के अलावा भी कई मैनेजमेंट कॉलेज शामिल हैं और अगर आप भी MBA करना चाहते हैं तो IIRF के अनुसार टाॅप काॅलेज की लिस्ट देख सकते हैं।

IIRF MBA Rankings 2024: रैंकिंग के टॉप सरकारी कॉलेज

IIRF MBA Rankings 2024: रैंकिंग के टॉप सरकारी कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार हैः

संस्थानरैंकिंग
IIM अहमदाबाद1
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली2
IIM कोलकाता3
IIM बेंगलुरु4
IIM कोझिकोड5
IIM लखनऊ6
IIFT दिल्ली7
IIM मुंबई8
IIM इंदौर9
IIT बॉम्बे- शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट।10

IIRF MBA Rankings 2024: रैंकिंग के टॉप प्राइवेट कॉलेज

IIRF MBA Rankings 2024: रैंकिंग के टॉप प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार हैः

संस्थानरैंकिंग
XLRI, जमशेदपुर1
मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट, गुड़गांव2
SP जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई3
सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे4
सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट, पुणे5
जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर6
NMIMS स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुंबई7
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली8
इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद9

इस तरह जारी की गई है रैंकिंग

IIRF ने 300 मैनेजमेंट संस्थानों का कई कैटेगरी में मूल्यांकन किया है। इसके अलावा 50 सरकारी कॉलेजों और 160 प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेजों को लिस्ट में शामिल किया गया है। IIRF ने सरकारी बी स्कूलों की ओवरऑल रैंकिंग, प्राइवेट B स्कूलों की ओवरऑल रैंकिंग, यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत टॉप 50 बिजनेस स्कूल, रिसर्च के लिए टॉप 50 बिजनेस स्कूल और एंप्लॉयबिलिटी यानी रोजगार के आधार पर टॉप 50 बिजनेस स्कूल को ध्यान में रखकर रैंकिंग लिस्ट तैयार की है।

IIM अहमदाबाद के बारे में

IIM अहमदाबाद या IIMA गुजरात में स्थित एक बिजनेस स्कूल है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद की स्थापना 1961 में की गई थी। इसे मैनेजमेंट के तहत पिछले 4 वर्षों से NIRF 2023 रैंकिंग में लगातार 1 स्थान दिया गया है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*