एग्जाम का नाम सुनते ही कई छात्रों को तनाव तो ज़रूर हो जाता है। हिंदी भले ही देखने में बहुत आसान लगती है, लेकिन हिंदी के एग्जाम में अच्छे अंक लाना विद्यार्थियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यह प्रश्न आपके दिमाग में भी आता होगा कि हिंदी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसकी तैयारी के लिए स्टडी टिप्स हर छात्र चाहता है। जैसे जैसे हिंदी परीक्षा आने वाली है विद्यार्थियों को एग्ज़ाम के लिए बहुत सारी चिंताएं होती होंगी, तो आइए हम आपको कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अच्छे अंक लाकर अव्वल आएंगे। हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छे से हिंदी एग्जाम की तैयारी करते हैं परंतु परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते और दुःखी हो जाते हैं। इस ब्लॉग में Hindi exam preparation के बारे में जानकारी दी गई है यदि आप हिंदी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस ब्लॉग को एक बार ज़रूर पढ़ें।
This Blog Includes:
ध्यान रखने योग्य बातें
हिंदी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ आवश्यक चीजों का आपको ध्यान रखना चाहिए जो की निम्न प्रकार से हैं:
सिलेबस को समझें
किसी भी सब्जेक्ट के एग्जाम की तैयारी के लिए सिलेबस को जानना सबसे पहला कदम है। सभी स्टूडेंट्स को यह इंश्योर करना चाहिए कि वे सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं और इसके सभी चैप्टर्स के लिए अप टू डेट हैं। यह इंपोर्टेंट है कि आप केवल उन सब्जेक्ट्स पर अपना ध्यान केंद्रित करें जो ऑफिशियल सिलेबस में मेंशन किए गए हैं और उन सब्जेक्ट्स पर अपना पूरा टाइम खर्च न करें जो सिलेबस में मेंशन नहीं किए गए हैं।
एग्जाम पैटर्न को जानें
यदि आपने हिंदी सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लिया है तो उसके बाद यह बहुत जरूरी है कि आप हिंदी परीक्षा पैटर्न से भी वाकिफ हो जाएं। हिंदी एग्जाम पैटर्न को जानना अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको हिंदी एग्जाम के लिए प्रिपरेशन की प्लानिंग करने में हेल्प करेगा। इसके साथ आपको यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि आपको एग्जाम पेपर कैसे अटेम्प्ट करना चाहिए।
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
यह बहुत अधिक इंपोर्टेंट है कि स्टूडेंट प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पैपर्स को सॉल्व करें। प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पैपर्स को सॉल्व करने से आप यह समझ पाएंगे कि हिंदी एग्जाम में किस प्रकार के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। और उन सब्जेक्ट्स की पहचान करने के योग्य होंगे जो हिंदी एग्जाम के लिए अधिक इंपोर्टेंट हैं और आप उन पर स्पेशली ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
ग्रामर क्वेश्चन और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें
हिंदी एग्जाम में यह आवश्यक है कि आप आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें जोकि की बहुत इंपोर्टेंट है। इसके साथ ही ग्रामेटिकल क्वीशंस को भी सॉल्व करें। आपको डेली एक कॉम्प्रिहेंशन लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए और जितने हो सके उतने क्वेश्चंस को सॉल्व करना चाहिए। एक चैप्टर को पढ़िए, उसे अच्छे से समझिए और उसकी समरी लिखने की प्रैक्टिस कीजिए। इससे आपको सब्जेक्ट के बारे में क्लैरिटी प्राप्त करने में हेल्प मिलेगी बल्कि आपकी हैंडराइटिंग और राइटिंग स्पीड में भी बहुत अधिक सुधार होगा।
मॉडल क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें
मॉडल क्वेश्चन पेपर से आपको अपनी प्रोग्रेस की वैल्यूएशन करने में हेल्प मिलेगी। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपकी प्रिपरेशन में किस जगह पर कमी रह गई है। जब भी आप कोई मॉक टेस्ट दे रहे होते हैं, तो आप रेगुलर रिवीजन के फैज में भी होते हैं और इससे आपका एग्जाम फेस करने के लिए कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।
Hindi Exam Preparation के लिए हैक्स और टिप्स
Hindi exam preparation के लिए कुछ इंपोर्टेंट हैक्स और क्विक टिप्स नीचे दिए गए हैं:
- रोज़ पढ़ते समय एक लक्ष्य ज़रूर चुनें
- हमेशा रेगुलर सेल्फ टेस्ट दें
- हिंदू परीक्षा के पहले पढ़ाई पर निर्भर ना रहें
- हमेशा अपने मन को शांत रखें
- परीक्षा के आखिरी दिनों में रिविज़न के लिए अपना टाइम बचा कर रखें
- एक टाइम टेबल बनाएं
- अपने क्लास के ग्रुप डिस्कशन में भाग लें
- पढ़ाई करते समय बीच में थोड़ा सा रेस्ट करें
- किसी की भी सहायता लेते समय शर्माएं नहीं
- पढ़ाई करने से पहले उसका टाइम टेबल बनाएं
- हिंदी एग्जाम के लिए अपनी पढ़ाई को बोझ ना बनाएं
- प्रैक्टिस ग्रुप में करने की कोशिश करें
- अपने किताब के हर विषय को पढ़ने के वक़्त अच्छी तरह समझें और यदि समझ में न आये तो अपनी दुविधाओं को उसी समय ज़रूर क्लियर करें।
- अपने विषयों का लगातार अभ्यास करें।
- हर दिन, प्रत्येक 7 दिनों, 15 दिनों, 30 दिनों में अभ्यास परीक्षा देनी चाहिए।
- कम से कम 2 पूर्ण परीक्षा कोर्स की समाप्ति में देनी चाहिए।
- महत्वपूर्ण जानकारी को नोट या अंडरलाइन करना न भूलें।
- अपनी किताब को समय समय पर अपडेट करते रहें, ऐसा करने से आप को आखिर में रिविज़न करने में आसानी होगी।
टॉपर्स की सजेशंस
आइए अब जानते हैं की टॉपर्स की तरफ से परीक्षा के लिए क्या टिप्स दिए जाते हैं। हालांकि ऊपर दी गई जानकारी पर्याप्त है लेकिन फिर भी इन टिप्स पर एक बार नज़र डाल सकते हैं:
- नियमित तय घंटे पढ़ाई
- नया सीखना/समझना
- स्मार्ट स्टडी
- नोट्स तैयार करना
- हर टॉपिक को कांसेप्टवाइज समझें
- रिवीजन करना
- प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें
- मॉक टेस्ट/मॉडल पेपर सॉल्व करना
- परीक्षा में कठिन सवालों पर ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना
- स्वास्थ्य पर ध्यान देना
FAQs
आप हिंदी एग्जाम के लिए स्टडी प्लान ऐसे कर सकते हैं: पढ़ाई शुरू करने से पहले खुद को फ्रेश कर लें, पहले आसान क्वेश्चन सॉल्व करने की कोशिश करें, पढ़ाई के दौरान टीचर की बातों विचार करें, पढ़ाई के इए लक्ष्य निर्धारित करें, हमेशा टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें।
हालांकि कोचिंग से पढ़ाई में सहायता मिलती है लेकिन विद्यार्थी बिना कोचिंग के ऐसे पढ़ सकते हैं: मानसिक सेहत पर विशेष ध्यान दें, अपने विचार दूसरों को बताने का प्रयास करें, समय सारणी बनाकर रखें, प्रैक्टिस सेट हल करने का प्रयास करें, अपने स्टडी में समाचार पत्र शामिल करें आदि।
देखिए सबसे पहले एक डिटेल्ड रिवीजन टाइम टेबल तैयार करें, जिसमें नोट्स भी शामिल हों जिन्हें आपको देखने की जरूरत होगी। जितना हो सके इस पर टिके रहें। प्रभावी रिवीजन का मतलब निरंतर रिवीजन करते रहना नहीं है। रिवीजन के दौरान ब्रेक लेने से मस्तिष्क को यह याद रखने का अधिक मौका मिलता है कि आपने क्या पढ़ा है।
देखिए लैंग्वेज और लिटरेचर सब्जेक्ट्स बोर्ड एग्जाम में अक्सर बहुत अधिक स्कोरिंग होते हैं। लेकिन दूसरे सब्जेक्ट्स पर अधिक फोकस करने की वजह से स्टूडेंट्स इन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। सबसे ज़रूरी यह है की आप इन सब्जेक्ट्स के मार्क्स को इंपोर्टेंस देते हुए इनकी तैयारी करें।
अंत के लिए कुछ भी बाकी न छोड़कर जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता है उसे उसी दिन घर पर आकर पढ़ें, उसे परीक्षा तक ना रखें। यह करने से आपको जो भी पढ़ाया है स्कूल में वह उसी दिन समझ में आ जाता है अगर ना आया हो तो आप दूसरे दिन जाकर अपने शिक्षक से उसके बारे में पूछ सकते हैं। यह चीज़ अगर आप रोज़ घर पर आकर करेंगे तो आप परीक्षा के समय रिलैक्स और शांत रहेंगे।
उम्मीद है आपको Hindi Exam preparation के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।