Haryana Board Compartment Results 2024 : 12वीं कक्षा का कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट bseh.org.in पर जारी

1 minute read
Haryana Board Compartment Results 2024

Haryana Board Compartment Results 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे छात्र जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था, वे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह एग्जाम 3 जुलाई को राज्य के 75 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

हरियाणा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 20 हजार छात्रों ने भाग लिया थ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एग्जाम में लगभग 50.92 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस एग्जाम में कुल 10,566 पास हुए हैं।  

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (24 July) : स्कूल असेंबली के लिए 24 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

Haryana Board Compartment Results 2024 : इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। 
स्टेप 2: अब कैंडिडेट के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: होम पेज पर दिए गए लिंक ‘Result Live : Sr. Secondary (One Day Exam) July – 2024’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: कैंडिडेट अब मांगी गई जानकारी जैसे कि रोल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम आदि दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: कैंडिडेट के सामने उनका रिजल्ट होगा, इसे भविष्य में प्रयोग के लिए डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें। 

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

इस साल, हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई और सभी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य और विज्ञान) के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए गए थे। कुल पास प्रतिशत 85.31 प्रतिशत रहा था। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 24 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*