Happy Father’s Day Wishes: फादर्स डे पर ऐसे भेजें अपने पापा को बधाईयां

1 minute read
Happy Father's Day Wishes in Hindi

पिता होना एक ऐसी जिम्मेदारी है जो कई बार संघर्षों की भट्टी में तपकर अपनी आने वाली पीढ़ी का जीवन सफल बनाती है। पिता को ही सही मायनों में परिवार का एक मुख्य स्तम्भ होता है। पिता के परिश्रमों को सम्मानित करने के लिए हर साल 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है। पितृ दिवस (फादर्स डे) के अवसर पर आप अपने पापा को स्पेशल ढंग से बधाईयां भेज कर उन्हें गर्व की अनुभूति करा सकते हैं, फादर्स डे विशेस इन हिंदी को आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे। इस ब्लॉग में लिखित Happy Father’s Day Wishes in Hindi के माध्यम से आप अपने पापा को फादर्स डे पर पॉसिटिव विशेस भेज सकते हैं।

फादर्स डे विशेस इन हिंदी – Happy Father’s Day Wishes in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको फादर्स डे विशेस इन हिंदी पढ़ने का मौका मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं;

पापा आप हमेशा खुश रहें और हम सबको गाइड करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

पापा मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है, जीवन भर आपके सपनों को मैं पूरा करूँ।
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

पापा आपके क़दमों के निशान ही मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाएंगे, मुझे खुद से ज्यादा आप पर गर्व है।
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप मुझे मिला एक ऐसा तोहफा है, जो हमेशा मुझे कुछ पाने के लिए प्रेरित करता है।
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके देखे हुए सपनों को मैं पूरा करूँगा, अब यही मेरा गोल है पापा।
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे पर अपने फादर को डेडिकेट करें कुछ यूनिक शायरी

बेटियों की ओर से फादर्स डे पर बधाईयां – Happy Father’s Day Wishes in Hindi from Daughter

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बेटियों की ओर से फादर्स डे पर बधाईयां पढ़ने का अवसर मिल जाएगा, Happy Father’s Day Wishes in Hindi from Daughter कुछ इस प्रकार हैं;

मुझे बिना शर्त प्यार करने वाले पहले इंसान आप हैं पापा और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। 
पापा हैप्पी फादर्स डे

परिवार के लिए जो भी बलिदान दिए हैं, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं, आप एक मेरे सबसे पहले हीरो हैं।
पापा हैप्पी फादर्स डे

पापा, आप हमारे परिवार की चट्टान हैं। शक्ति और प्रेरणा का निरंतर स्रोत बने रहने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
पापा हैप्पी फादर्स डे

मेरे हीरो, मेरे गुरु और मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हो।
पापा हैप्पी फादर्स डे

मेरा साहस-मेरा अभिमान हैं, पापा आप मेरा सम्मान-मेरी जान हैं।
पापा हैप्पी फादर्स डे

मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया।
पापा हैप्पी फादर्स डे

बड़े होकर जाना कि दुनिया में बहुत संघर्ष है,
जब बच्ची था मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा
पापा हैप्पी फादर्स डे

न मजबूरियां रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकीं
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
पापा हैप्पी फादर्स डे

पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है।
पापा हैप्पी फादर्स डे

जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता, आप हमेशा से मेरे नंबर 1 हैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर फादर को डेडिकेट करने वाली कुछ यूनिक कविताएं

बेटे की ओर से फादर्स डे पर बधाईयां – Happy Father’s Day Wishes in Hindi from Son

इस ब्लॉग में आपको बेटे की ओर से फादर्स डे पर बधाईयां पढ़ने का मौका मिल जाएगा। Happy Father’s Day Wishes in Hindi from Son कुछ इस प्रकार हैं;

आपको अपने पिता के रूप में पाकर बहुत आभारी हूं, आप हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं और हर चीज में मेरा साथ दिया है, दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

मैं जीवन में जो भी हूँ, जहाँ भी हूँ, सब आपकी वजह से हूँ।
पापा, हैप्पी फादर्स डे पापा!

आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति हो।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

आपकी दोस्ती ने मुझे हमेशा गलत रास्ते पर भटकने से रोका है, मेरे बेस्ट फ्रेंड आपको हैप्पी फादर्स डे!

उस आदमी को फादर्स डे की शुभकामनाएं, जिसने मुझे सीखाया कि जेंटलमैन कैसे बनें।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

मुझे यह सुन्दर ज़िन्दगी देने के लिए धन्यवाद पापा।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

अपने परिवार को हमेशा पहले रखने के लिए धन्यवाद। पिताजी, आप एक सच्चे आदर्श हैं।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप मेरे आदर्श हैं, मुझे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है, यह सिखाने के लिए धन्यवाद।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल स्पीच

Happy Father’s Day Wishes in Hindi for Single Dad

इस ब्लॉग में आपको Happy Father’s Day Wishes in Hindi for Single Dad पढ़ने का भी मौका मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं;

सिंगल डैड होना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप इसे ग्रेस और स्ट्रेंथ के साथ हैंडल करते हैं।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

आप ही मेरे पिता हो, आप ही मेरी माता और आप ही मेरा परिवार हो।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

पापा, अपने बच्चों को अपने दम पर पालने में आपकी ताकत और लगन काबिले तारीफ है।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

मुझे एक माँ की माँ की कमी कभी न खलने दी आपने।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

आप जो कुछ भी करते हैं उसमें अपने बच्चों के प्रति आपका प्यार और समर्पण साफ दिखाई देता है।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

आप ही बेस्ट डैड हो मेरे, और आप ही बेस्ट मॉम हो।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

अपने बच्चों की जरूरतों को खुद से ऊपर रखने वाले एक सिंगल डैड को हैप्पी फादर्स डे!

हो सकता है कि आपके बच्चे हमेशा ऐसा न कहें, लेकिन आप उनके लिए जो कुछ भी करते हैं, उनकी वे सराहना करते हैं, मेरे प्यार पापा आपको फादर्स डे मुबारक हो!

हमेशा हमारा ख्याल रखने के लिए थैंक्यू पापा।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

मैं वादा करती हूँ पापा आपका नाम रोशन करुँगी।
पापा, हैप्पी फादर्स डे!

यह भी पढ़ें : पापा को भेजें ऐसा फादर्स डे मैसेज, जिससे हो जाए उनका दिल खुश

ट्रेंडिंग इवेंट से संबंधित आर्टिकल

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर ऐसे दें बधाईयां!नए साल के अवसर पर भेजें ये बधाई संदेश
भारतीय सेना दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!
लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश!
बसंत पंचमी पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाईयां!वैलेंटाइन डे पर प्रेम को परिभाषित करती बधाईयां!
भारतीय तटरक्षक दिवस पर ऐसे दें राष्ट्र को बधाईयां!Shaheed Diwas Wishes in Hindi 
Holika Dahan Wishes in HindiHappy Holi Wishes in Hindi
Vishwakarma Jayanti Wishes in HindiBasant Panchami Wishes in Hindi
Mahashivratri Wishes in HindiEid Mubarak Wishes in Hindi
Baisakhi Wishes in HindiChaitra Navratri Wishes in Hindi

आशा है कि आपको Happy Father’s Day Wishes in Hindi पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*