गूगल में जॉब कैसे पाएं?

1 minute read
Google me job kaise paye

Searchenginejournal.com की मार्च 2021 की रिपोर्ट के अनुसार google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। हम छोटी बड़ी हर सुचना के लिए google का उपयोग तो करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं कि आप किस तरह से google का हिस्सा बन सकते हैं, जिसकी पहुँच आज दुनिया के हर कोने में है। google व्यक्ति की योग्यता और उनकी नॉलेज के आधार पर कई तरह के जॉब ऑफर करता है। Google me job kaise paye के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

गूगल क्या है?

यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें प्रायः “गूगल गाइज़” के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजी-आयोजित कम्पनी बना दिया गया। यह एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और एडवरटाइजिंग सिस्टम में इन्वेस्ट किया है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है। गूगल को एप्पल, एमाज़ॉन, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है। गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है।

दुनिया भर में 4.39 बिलियन (430 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं, भारत में तकरीबन 500 मिलियन (50 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं। Google में हर साल एक मिलियन भर्तियों के लिए आवेदन आते हैं लेकिन 4,000 से 6,000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है। Google अपने कर्मचारियों का ध्यान रखता है और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान कराता है।   

गूगल में जॉब करने के लिए योग्यता

Google me Job Kaise Paye के लिए आवेदन करने से पहले उसकी योग्यता के बारे में भी जान लेना चाहिए।

  • गूगल में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए।
  • गणित की भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • तार्किक क्षमता की भी अच्छी समझ होनी चाहिए साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • Google में जॉब करने के लिए शैक्षणिक योग्यता नौकरी के अनुसार अलग-अलग होती है ।
  • आवेदक बुद्धिमान होना चाहिए।
  • रीजनिंग की अच्छी समझ होना भी जरूरी है।

गूगल में जॉब पाने के लिए गाइड

Google अलग-अलग प्रोफाइल के अनुसार और स्किल के आधार पर कई तरह से जॉब ऑफर करता है। Google me job kaise paye के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

1. विजिट वेबसाइट:- Google में नौकरी करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ आप Google जॉब रिक्वायरमेंट्स देख सकते है।

2. नौकरी के लिए आवेदन करें:- यहाँ आप अपनी इच्छानुसार प्रत्येक पद के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google जॉब सर्च कर सकते है। जो भी जॉब आपकी स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से सही है, आप उसके लिए आवेदन कर सकते है।

3. रिज्यूमे अपलोड करें:- अब जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको रिज्यूमे अपलोड करना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी। आपको किस फील्ड में जॉब करना है, आपकी क्या क्वालिफिकेशन है, किस ब्रांच में आप नौकरी करना चाहते है आदि।

4. इंटरव्यू:- फॉर्म में भरी गई जानकारी और आपके रिज्यूमे के आधार पर ही तय किया जाएगा कि आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ यूनिवर्सिटीज़ से सीधे प्लेसमेंट के द्वारा भी छात्रों को हायर करती है।

गूगल जॉब इंटरव्यू

Google me Job Kaise Paye के लिए Google कंपनी में इंटरव्यू कई राउंड्स में लेती है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:

  • ऑन-साइट साक्षात्कार में आमतौर पर 4-5 राउंड होते है, जिसमें दो चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा (1) चयनित रोल के लिए आपका फिट होना और (2) प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर फिट होना।
  • इंटरव्यू के समय आपकी योग्यता को परखा जाता है।
  • आपसे पज़ल वाले प्रश्न भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझे उसके बाद उसका जवाब दे।
  • इंटरव्यू फोन के द्वारा होता है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन भी हो सकता है।
  • इंटरव्यू ही तय करता है की आपको नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं, तो सोच-समझ कर और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे।

गूगल के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स

जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, क्रोम यह सभी google के ऍप्लिकेशन्स हैं, इसके आलावा गूगल हर साल नई नई कंपनियां खरीदता रहता है और अपनी कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाता है।

गूगल में मिलने वाले फ़ायदे

Google me Job Kaise Paye के इस ब्लॉग में google में कर्मचारियों को मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं।

  • google अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों का बहुत ख्याल रखता है। इसी के चलते वे तीन वक्त का खाना भी अपने कर्मचारियों को फ्री में देते हैं।
  • google अपने कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ का ध्यान रखते हुए रिलैक्स होम, फ्री गार्डन आदि की भी सुविधा देती है जहाँ आप बिना कोई परेशानी के रिलैक्स कर सकते है।
  • google ने अपनी कंपनी को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर कोई भी कंपनी का कर्मचारी काम करते वक़्त डिप्रेशन महसूस ना करे। google ने अपने ऑफिस को बनाने के दौरान कई साइकोलोजिस्ट की मदद ली थी।
  • google अपने सभी कर्मचारियों को फ्री जिम की भी सुविधा भी देता है।
  • google फ्री मेडिकल स्टाफ सुविधा भी अपने कर्मचारियों को देता है। किसी कारण से अगर आपकी ताबियत खराब हो जाती है और अगर आपको मेडिकल की दिक्कत है तो इसके लिए ऑफिस पूरा सपोर्ट करता है।

गूगल के भारत में ऑफिस

नीचे भारत में google के ऑफिस की लिस्ट दी गई है।

  • गुरुग्राम
  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • बेंगलुरु

गूगल में जॉब के लिए विभिन्न कैटेगरी

नीचे कुछ जॉब कैटेगरी के बारे में बताया गया है जिनके अंतर्गत आप google कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं।

  1. इंजीनियरिंग

google में तकनीकी नौकरी भूमिकाओं के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर आदि शामिल है।

2. बिज़नेस

आप google में बिज़नेस केटेगरी के अंतर्गत नॉन टेक्निकल जॉब जैसे क्वांटिटेटिव बिज़नेस, बिज़नेस मैनेजर, एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. डिज़ाइन

आप google में यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर, विसुअल डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर इत्यादि जॉब भी कर सकते हैं।

गूगल के कर्मचारियों को प्राप्त फ्री सुविधायें

google अपने कर्मचारियों को कुछ फ्री सुविधाएं भी प्रदान करता हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:

  • मुफ्त भोजन
  • स्विमिंग पूल
  • रिलैक्स हाउस
  • महान संस्कृति
  • फ्री जिम क्लासेस
  • ऑनसाइट मेडिकल स्टाफ
  • ऑनलाइन गूगल नौकरियां
  • मृत्यु लाभ
  • पितृत्व/मातृत्व
  • हॉबी 

गूगल में सैलरी

google में पद के अनुसार सैलरी दी जाती है। IIT कैंपस में google ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जो अब तक का सबसे अधिक वेतन माना जाता है।

FAQs

क्या गूगल में कोई भी अप्लाई कर सकता है ?

हां, अपनी योग्यता के आधार पर गूगल में कोई भी अप्लाई कर सकता हैं ।

क्या गूगल में आवेदन करने के लिए अग्रेज़ी आनी चाहिए?

जी हां, आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए जैसा कि एक MNC जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करती है ।

गूगल में जॉब करते वक़्त मुझे कौनसी मूल सुविधाए मिल सकती है ?

गूगल अपने कर्मचारियों का काफी ख्याल रखता है , उनकी आर्थिक स्थिति से ले कर स्वास्थ्य की भी जिसके लिए उसका अपना एक हेल्थ केयर भी है।

इंटरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछते है ?

इंटरव्यू के दौरान विश्लेषणात्मक प्रश्न, तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता का पता चलता है । 

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको पता चल गया होगा की Google me job kaise paye। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

22 comments
    1. प्रकाश जी गूगल में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, कंप्यूटर, गणित की पूरी नॉलेज, तार्किक क्षमता की अच्छी समझ आदि होनी जरुरी है।