Google me Job Kaise Paye: सही तैयारी और रणनीतियों के साथ ऐसे पाएं गूगल में जॉब

1 minute read
Google me Job Kaise Paye

Google me Job Kaise Paye: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक गूगल भी है, जिसमें जॉब पाना लाखों युवाओं का सपना होता है। गूगल में जॉब पाने के लिए आप में किन स्किल्स का होना और इसमें करियर के क्या स्कोप हो सकते हैं, इसकी जानकारी होना जरुरी है। गूगल में नौकरी पाने के बाद आप वैश्विक स्तर पर सीखने के कई अवसर प्राप्त कर पाते हैं। मार्च 2021 में Searchenginejournal.com द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जो आज की आधुनिक दौड़ में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। हम छोटी बड़ी हर सूचना के लिए google का उपयोग तो करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं कि आप किस तरह से google का हिस्सा बन सकते हैं, जिसकी पहुँच आज दुनिया के हर कोने में है। google व्यक्ति की योग्यता और उनकी नॉलेज के आधार पर कई तरह के जॉब ऑफर करता है, जो आपके बेहतर भविष्य की आधारशिला रख सकता है। इस ब्लॉग में आपको गूगल में जॉब कैसे पाएं (Google me job kaise paye) का जवाब विस्तार से मिलेगा, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

गूगल क्या है?

यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें प्रायः “गूगल गाइज़” के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजी-आयोजित कम्पनी बना दिया गया। यह एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और एडवरटाइजिंग सिस्टम में इन्वेस्ट किया है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है। गूगल को एप्पल, एमाज़ॉन, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है। गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है।

दुनिया भर में 4.39 बिलियन (430 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं, भारत में तकरीबन 500 मिलियन (50 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं। Google में हर साल एक मिलियन भर्तियों के लिए आवेदन आते हैं लेकिन 4,000 से 6,000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है। Google अपने कर्मचारियों का ध्यान रखता है और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान कराता है।

गूगल में नौकरी का महत्व

गूगल में नौकरी का महत्व कुछ इस प्रकार है –

  • गूगल में नौकरी मिल जाने पर आपको उच्च वेतन के साथ-साथ, कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं।
  • यह एक ऐसी कंपनी है जहाँ सकारात्मक कार्य की संस्कृति है।
  • सकारात्मक कार्य की संस्कृति के कारण ही यहाँ कर्मचारियों को सीखने और अपने कौशल विकास के नए अवसर प्रदान होते हैं।
  • इस कंपनी में कर्मचारियों को बेहतरीन ढंग से कार्य करने और जीवन में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।

गूगल में जॉब करने के लिए आवश्यक योग्यताएं

गूगल में जॉब करने के लिए आवश्यक योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं –

  • गूगल में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए।
  • गणित की भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • तार्किक क्षमता की भी अच्छी समझ होनी चाहिए साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • Google में जॉब करने के लिए शैक्षणिक योग्यता नौकरी के अनुसार अलग-अलग होती है ।
  • आवेदक बुद्धिमान होना चाहिए।
  • रीजनिंग की अच्छी समझ होना भी जरूरी है।

गूगल में जॉब पाने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Google अलग-अलग प्रोफाइल के अनुसार और स्किल के आधार पर कई तरह से जॉब ऑफर करता है। Google me job kaise paye का जवाब आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड में मिल जाएगा, जो कुछ इस प्रकार है:

1. विजिट वेबसाइट:- Google में नौकरी करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ आप Google जॉब रिक्वायरमेंट्स देख सकते है।

2. नौकरी के लिए आवेदन करें:- यहाँ आप अपनी इच्छानुसार प्रत्येक पद के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google जॉब सर्च कर सकते है। जो भी जॉब आपकी स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से सही है, आप उसके लिए आवेदन कर सकते है।

3. रिज्यूमे अपलोड करें:- अब जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको रिज्यूमे अपलोड करना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी। आपको किस फील्ड में जॉब करना है, आपकी क्या क्वालिफिकेशन है, किस ब्रांच में आप नौकरी करना चाहते है आदि।

4. इंटरव्यू:- फॉर्म में भरी गई जानकारी और आपके रिज्यूमे के आधार पर ही तय किया जाएगा कि आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ यूनिवर्सिटीज़ से सीधे प्लेसमेंट के द्वारा भी छात्रों को हायर करती है।

गूगल जॉब पाने के लिए इंटरव्यू प्रोसेस

गूगल जॉब पाने के लिए इंटरव्यू प्रोसेस की जानकारी निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • ऑन-साइट साक्षात्कार में आमतौर पर 4-5 राउंड होते है, जिसमें दो चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा (1) चयनित रोल के लिए आपका फिट होना और (2) प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर फिट होना।
  • इंटरव्यू के समय आपकी योग्यता को परखा जाता है।
  • आपसे पज़ल वाले प्रश्न भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझे उसके बाद उसका जवाब दे।
  • इंटरव्यू फोन के द्वारा होता है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन भी हो सकता है।
  • इंटरव्यू ही तय करता है की आपको नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं, तो सोच-समझ कर और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे।

गूगल के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स

गूगल में जॉब पाने के पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि गूगल के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स कौन-कौन से हैं? बता दें कि गूगल के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स का हम सभी की प्रतिदिन की दिनचर्या पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन ऍप्लिकेशन्स में से जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, क्रोम आदि बेहद लोकप्रिय हैं। यह सभी google के ऍप्लिकेशन्स हैं, इसके आलावा गूगल हर साल नई-नई कंपनियां खरीदता रहता है और अपनी कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाता है।

गूगल में जॉब पाने के फायदे

Google me Job Kaise Paye के इस ब्लॉग में google में कर्मचारियों को मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं।

  • google अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों का बहुत ख्याल रखता है। इसी के चलते वे तीन वक्त का खाना भी अपने कर्मचारियों को फ्री में देते हैं।
  • google अपने कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ का ध्यान रखते हुए रिलैक्स होम, फ्री गार्डन आदि की भी सुविधा देती है जहाँ आप बिना कोई परेशानी के रिलैक्स कर सकते है।
  • google ने अपनी कंपनी को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर कोई भी कंपनी का कर्मचारी काम करते वक़्त डिप्रेशन महसूस ना करे। google ने अपने ऑफिस को बनाने के दौरान कई साइकोलोजिस्ट की मदद ली थी।
  • google अपने सभी कर्मचारियों को फ्री जिम की भी सुविधा भी देता है।
  • google फ्री मेडिकल स्टाफ सुविधा भी अपने कर्मचारियों को देता है। किसी कारण से अगर आपकी ताबियत खराब हो जाती है और अगर आपको मेडिकल की दिक्कत है तो इसके लिए ऑफिस पूरा सपोर्ट करता है।

गूगल के भारत में ऑफिस

नीचे भारत में google के ऑफिस की लिस्ट दी गई है।

  • गुरुग्राम
  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • पुणे।

गूगल में जॉब पाने के लिए विभिन्न कैटेगरी

नीचे कुछ जॉब कैटेगरी के बारे में बताया गया है जिनके अंतर्गत आप google कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं।

  1. इंजीनियरिंग

google में तकनीकी नौकरी भूमिकाओं के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर आदि शामिल है।

2. बिज़नेस

आप google में बिज़नेस केटेगरी के अंतर्गत नॉन टेक्निकल जॉब जैसे क्वांटिटेटिव बिज़नेस, बिज़नेस मैनेजर, एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. डिज़ाइन

आप google में यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर, विसुअल डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर इत्यादि जॉब भी कर सकते हैं।

गूगल में करियर स्कोप

गूगल में करियर स्कोप की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं-

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग
  • ग्राहक समाधान विशेषज्ञ
  • गूगल क्लाउड इंजीनियरिंग
  • डेटा साइंस और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ

गूगल के कर्मचारियों को प्राप्त फ्री सुविधाएं

google अपने कर्मचारियों को कुछ फ्री सुविधाएं भी प्रदान करता हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:

  • मुफ्त भोजन
  • स्विमिंग पूल
  • रिलैक्स हाउस
  • महान संस्कृति
  • फ्री जिम क्लासेस
  • ऑनसाइट मेडिकल स्टाफ
  • ऑनलाइन गूगल नौकरियां
  • मृत्यु लाभ
  • पितृत्व/मातृत्व
  • हॉबी 

गूगल में सैलरी

google में पद के अनुसार सैलरी दी जाती है। IIT कैंपस में google ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जो अब तक का सबसे अधिक वेतन माना जाता है। बता दें कि गूगल में जॉब पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी उनके अनुभव और कौशल पर निर्भर करती है।

गूगल में नौकरी पाने के लिए बेस्ट टिप्स

गूगल में नौकरी पाने के लिए बेस्ट टिप्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • अपनी प्रोफाइल को हमेशा अपडेट रखें।
  • नवीनतम प्रौद्योगिकी और ट्रेंड्स पर नजर रखें।
  • टीम में काम करने और नई चीजें सीखने का उत्साह दिखाएं।
  • हर असफलता से सीखें और लगातार सुधार करें।

12वीं के बाद गूगल में नौकरी कैसे पाएं?

12वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है-

  • इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के माध्यम से आप 12वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
  • एंट्री-लेवल जॉब्स के माध्यम से आप गूगल में जॉब पाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए एक कदम आगे बड़ा सकते हैं।
  • गूगल का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी आपको इस कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।
  • अपने भीतर आवश्यक स्किल्स को विकसित करें और कंपनी की अपडेट से जुड़े रहें।

FAQs

क्या गूगल में कोई भी अप्लाई कर सकता है ?

हां, अपनी योग्यता के आधार पर गूगल में कोई भी अप्लाई कर सकता हैं ।

क्या गूगल में आवेदन करने के लिए अग्रेज़ी आनी चाहिए?

जी हां, आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए जैसा कि एक MNC जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करती है ।

गूगल में जॉब करते वक़्त मुझे कौनसी मूल सुविधाए मिल सकती है ?

गूगल अपने कर्मचारियों का काफी ख्याल रखता है , उनकी आर्थिक स्थिति से ले कर स्वास्थ्य की भी जिसके लिए उसका अपना एक हेल्थ केयर भी है।

इंटरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछते है ?

इंटरव्यू के दौरान विश्लेषणात्मक प्रश्न, तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता का पता चलता है । 

गूगल में नौकरी के लिए कौन सी डिग्री जरूरी है?

गूगल में नौकरी के लिए तकनीकी नौकरियों के लिए कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में डिग्री फायदेमंद होती है।

क्या गूगल फ्रेशर्स को भी नौकरी देता है?

हाँ, गूगल फ्रेशर्स के लिए इंटर्नशिप और एंट्री-लेवल रोल्स प्रदान करता है।

गूगल में नौकरी पाने के लिए कितना अनुभव चाहिए?

गूगल में नौकरी पाने के लिए अनुभव को मुख्य रूप से पद की भूमिका के अनुसार निर्धारित और भिन्न-भिन्न होता है। इस कंपनी में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी पेशेवरों के लिए अलग-अलग अवसर उपलब्ध होते हैं।

Google में जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं जरूरी हैं?

Google में जॉब पाने के लिए शैक्षिक योग्यता, तकनीकी कौशल, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि योग्यताएं जरूरी हैं।

गूगल में जॉब के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

गूगल में जॉब पाने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, यूएक्स डिजाइनिंग और आईटी सपोर्ट जैसे कोर्स कर सकते हैं।

गूगल जॉब के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

गूगल जॉब के लिए सबसे अच्छी डिग्री कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन साबित हो सकती हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको पता चल गया होगा कि गूगल में जॉब कैसे पाएं (Google me job kaise paye) का जवाब मिल गया होगा। इसी तरह के इंडियन एग्जाम या जॉब से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

22 comments
    1. मयंक जी, गूगल में अधिकतर टेक्निकल पोस्ट पर ही हायरिंग होती है। गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास बैचलर्स की डिग्री होना अनिवार्य है।

  1. Kya mujhe Google mein job mil sakti hai main 12th pass hun and computer diploma hai. Google company mein mujhe koi bhi job chalegi

    1. प्रकाश जी गूगल में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, कंप्यूटर, गणित की पूरी नॉलेज, तार्किक क्षमता की अच्छी समझ आदि होनी जरुरी है।

    1. मुकेश जी, आपके प्रश्न का उत्तर इस ब्लॉग में दिया गया हैं।

    1. नुसरत जी, आप बीकॉम की पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

    1. हैलो साहिल, आप अपनी पसंदीदा फील्ड में जाॅब ज्वाइन कर सकते हैं।

  2. Thank you very much for the details of Google that you have given on this page and thank you very much for the information about your Google. I need a job but I have completed my education and I am also 42

    1. धन्यवाद, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका शुक्रिया, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आप हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर बने रहिये और अपने करियर के बारे में हमारे experts से आज ही guidance लें।

    1. आपका शुक्रिया, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आप हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर बने रहिये और अपने करियर के बारे में हमारे experts से आज ही guidance लें।