General Awareness me Kya Aata Hai: जानिए क्या है जनरल अवेयरनेस और इसके टॉपिक्स?

2 minute read
General Awareness me Kya Aata Hai

क्या आप सोच रहें हैं general awareness me kya aata hai? यदि हाँ। तो आप सही जगह हैं। इस दौर में जनरल अवेयरनेस होना कई बार एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ व्यक्तित्व में सुधार करने में भी मदद करता है। जनरल अवेयरनेस सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए अनिवार्य हिस्सा है। इस ब्लॉग में आपको विस्तार से बताया गया है कि general awareness me kya aata hai, general awareness meaning in Hindi आदि विस्तार से। 

जनरल अवेयरनेस क्या होता है? 

जनरल अवेयरनेस शब्द में देखा जाए तो (general awareness meaning in Hindi में) दो अलग-अलग शब्द सम्मिलित हैं, पहला है जनरल और दूसरा है अवेयरनेस, जहाँ जनरल का अर्थ जनरल नॉलेज के समान है। जनरल का अर्थ है जनरल या यूनिवर्सल चीजें जो हमारे आस पास मौजूद हैं या घटित होती हैं। लेकिन अवेयरनेस शब्द का मीनिंग किसी स्पेशल करेंट सिचुएशन के ज्ञान से है। इसके अलावा, प्राइमरी स्कूल्स के स्टूडेंट्स के कैरिकुलम में ‘करंट अफेयर्स’ नामक एक बहुत ही पॉपुलर सेगमेंट होता है, जो जनरल अवेयरनेस का एक सामान्य नाम है। जनरल अवेयरनेस हाल ही के समय में घटित हुई घटनाओं पर आधरित होता है। आखिरकार हम आसान भाषा में समझें तो जनरल अवेयरनेस का किसी भी प्रकार के हिस्टोरिकल इवेंट्स से कोई संबंध नहीं होता है। जनरल अवेयरनेस के कुछ मुख्य टॉपिक निम्न प्रकार से हैं:

  • इंटरनेशनल अफेयर्स
  • नेशनल अफेयर्स
  • बिलैटरल अफेयर्स
  • पर्सन्स इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • स्पोर्ट्स
  • प्लेसेज इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • करेंट अफेयर्स इन बैंकिग सेक्टर

जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स जानिए

General awareness meaning in Hindi जानने के बाद अब जानते हैं general awareness me kya aata hai इसका पहला स्टेप है टॉपिक्स। नीचे general awareness में आने वाले कुछ टॉपिक्स दिये गए हैं-

  • इंटरनेशनल अफेयर्स
  • नेशनल अफेयर्स
  • बिलैटरल अफेयर्स
  • पर्सन्स इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • स्पोर्ट्स
  • प्लेसेज इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • करेंट अफेयर्स इन बैंकिग सेक्टर

जनरल अवेयरनेस का सिलेबस क्या है?

जनरल अवेयरनेस सिलेबस नीचे दिया गया है-

  1. पूर्व-ऐतिहासिक चरण / पाषाण युग
  2. सिन्धु-घाटी सभ्यता
  3. आर्य और वैदिक काल (1500-600 ईसा पूर्व)
  4. संगम युग
  5. धार्मिक आंदोलन
  6. मगध का उदय और मौर्य साम्राज्य
  7. शाही गुप्त
  8. गुप्तोत्तर काल
  9. प्रारंभिक मध्यकालीन भारत का परिचय (650-1206 ई.)
  10. दिल्ली सल्तनत (1206 – 1526 ई.)
  11. मध्यकालीन युग का धार्मिक आंदोलन
  12. मुगलों का आना
  13. विजयनगर साम्राज्य और बहमनी राज्य
  14. मराठा युग
  15. यूरोपियों का आगमन आदि। 

जनरल अवेयरनेस क्वेश्चंस की लिस्ट

General awareness me kya aata hai यह तो आप जान गए हैं। लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि general awareness में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। आपकी मदद के लिए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर के साथ नीचे दिए गए हैं-

  1. लेह में इंडियन आर्मी के द्वारा बनाए गए लॉन्गेस्ट सनस्पेंशन ब्रिज का नाम क्या है?
    (A) गगन ब्रिज 
    (B) मैत्री ब्रिज
    (C)  महात्मा ब्रिज 
    (D) सरदार ब्रिज 
    उत्तर: (B) मैत्री ब्रिज

2. किस देश ने सबसे पहला नेशन वाइज 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया था?
(A) अमेरिका
(B) जापान 
(C) इंडिया 
(D) साउथ कोरिया
उत्तर: (D) साउथ कोरिया

3. इंडिया का पहला नेशनल फिल्म म्यूजियम कहां खुला?
(A) दिल्ली 
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद 
(D) कोलकाता 
उत्तर: (B) मुंबई 

4. वह सबसे पहला भारतीय कौन है जिसने फास्टेस्ट 100 ओडीआई विकेट्स का लक्ष्य प्राप्त किया?
(A) अजीत अगरकर
(B) रविचंद्रन अश्विन
(C) जसप्रीत बुमराह 
(D) मोहम्मद शमी
उत्तर: (D) मोहम्मद शमी

5. ककरापार एटॉमिक पावर स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात 
(C) गोवा 
(D) कर्नाटक
उत्तर: (B) गुजरात 

6. आर्मी डे किस दिन मनाया जाता है?
(A) 15 जनवरी
(B) 15 फरवरी
(C) 15 मार्च 
(D) 15 अप्रैल
उत्तर: (A) 15 जनवरी

7. आईपीएल में हैट ट्रिक लेने वाला पहला सबसे कम आयु का प्लेयर कौन था?
(A) जसप्रीत बुमराह 
(B) सेम करन 
(C) राशीद खान 
(D) एस गोपाल 
उत्तर: (B) सेम करन 

8. किस देश की कंपनी ने विश्व का सबसे पहला प्राइवेट फांडेड मिशन मून पर भेजा है?
(A) अमेरिका
(B) इंडिया 
(C) चाइना 
(D) इजरायल 
उत्तर: (D) इजरायल 

9. अमेरिका का सबसे प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन 
(B) जॉन एडम्स
(C) अब्राहम लिंकन
(D) जॉन एफ कैनेडी
उत्तर: (A) जॉर्ज वॉशिंगटन 

10. वर्ल्ड बैंक का हेडक्वार्टर कहां स्थित है?
(A) बर्लिन 
(B) वॉशिंगटन डीसी 
(C) न्यू यॉर्क 
(D) पेरिस 
उत्तर: (B) वॉशिंगटन डीसी

11. ट्यूबरक्लोसिस को कंट्रोल करने बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड प्राप्त किया है?
(A) मेघालय ने
(B) तमिल नाडु ने
(C) उत्तर प्रदेश ने
(D) बिहार 

उत्तर: (A) मेघालय ने

12. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वन हेल्थ किस शहर में इनॉग्रेट किया गया है?
(A) दिल्ली 
(B) नागपुर 
(C) लखनऊ 
(D) मुम्बई 

उत्तर: (B) नागपुर 

13. हिमाचल प्रदेश का चीफ मिनिस्टर कौन बना है?
(A) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(B) मुकेश अग्निहोत्री
(C) भूपेंद्र पटेल
(D) जय राम ठाकुर
उत्तर: (A) सुखविंदर सिंह सुक्खू

14. हाल ही में गुजरात राज्य का मुख्यमंत्री कौन बना है?
(A) भूपेंद्र पटेल
(B) विजय रुपाणी 
(C) आनंदी बेन पटेल
(D) सुखविंदर सिंह सुक्खू
उत्तर: (A) भूपेंद्र पटेल 

15. ओरियन स्टैसक्राफ्ट ने पहला अल्टीमस लूनर प्रोग्राम कंप्लीट कर लिया है इसे किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया था?
(A) ESA 
(B) NASA 
(C) ISRO 
(D) CNSA
उत्तर: (B) NASA

16. किस इंस्टिट्यूट के द्वारा सिंगापुर डिक्लेरेशन अडॉप्ट किया गया?
(A) ILO 
(B) APEC 
(C) IMF 
(D) World Bank 
उत्तर: (A) ILO 

17. किस इंस्टीट्यूट ने इंटरनेशनल डेब रिपोर्ट 2022 को फॉर्मुलेट किया है?
(A) IMF
(B) World Bank
(C) ILO 
(D) उपरोक्त सभी 
उत्तर: (B) World Bank

18. 31 अक्टूबर के दिन कौन सा दिन नहीं मनाया जाता है?
(A) हैलो वीन डे 2022
(B) नेशनल यूनिटी डे 
(C) वर्ल्ड सेविंग्स डे 
(D) इंटरनेशनल एनिमेशन डे
उत्तर: (D) इंटरनेशनल एनिमेशन डे 

19. दिल्ली यूनिवर्सिटी सेलिब्रेटिंग हंड्रेड ग्लोरियस ईयर्स बुक किस लेखक ने लिखी है?
(A) जितेंद्र सिंह 
(B) मीनाक्षी लेखी 
(C) हरदीप सिंह पुरी
(D) शशि थरूर
उत्तर: (C) हरदीप सिंह पुरी

 20. किस राज्य ने वूमेन फ्रेंडली टूरिज्म प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) केरला
(D) कर्नाटक
उत्तर: (C) केरला

21. RRR बेस्ट इंटरनेशनल मूवी सैटर्न अवार्ड जापान, जीत चुकी है यह किस डायरेक्टर ने डायरेक्ट की थी?
(A) एसएस राजामोली
(B) संजय लीला भंसाली 
(C) करण जौहर 
(D) जोया अख्तर 
उत्तर: (A) एसएस राजामोली

जनरल अवेयरनेस बुक्स के नाम

general awareness me kya aata hai के बारे में अब आप जान गए हैं अब आप जानेंगें कुछ जनरल अवेयरनेस बुक्स जो नीचे दी गई हैं : 

FAQs

जनरल अवेयरनेस क्या होती है?

जनरल अवेयरनेस को हम जनरल नॉलेज या जीके भी बोल सकते हैं दोनों में अंतर सिर्फ इतना है की जनरल अवेयरनेस में क्वेश्चन वर्तमान स्थिति की घटनाओं पर पूछे जाते हैं। 

क्या जनरल अवेयरनेस के क्विज एग्जाम में सहायता करते हैं?

हां, करेंट अफेयर्स से जुड़े जनरल अफेयर्स क्विज आपकी एग्जाम में सहायता कर सकते हैं। 

जनरल अवेयरनेस के क्वेश्चंस किन किन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं?

जनरल अवेयरनेस के क्वेश्चंस निम्न प्रकार के एग्जाम्स में पूछे जाने लगे हैं:
SSC CG  
IBPS PO
IBPS
HSC
CHSL
CTET
Group D
NTPC 

general awareness me kya aata hai? 

general awareness me kya aata hai इसका पहला स्टेप है टॉपिक्स। नीचे general awareness में आने वाले कुछ टॉपिक्स दिये गए हैं:
इंटरनेशनल अफेयर्स
नेशनल अफेयर्स
बिलैटरल अफेयर्स
पर्सन्स इन ट्रेंडिंग न्यूज़
स्पोर्ट्स
प्लेसेज इन ट्रेंडिंग न्यूज़
करेंट अफेयर्स इन बैंकिग सेक्टर

उम्मीद है, general awareness me kya aata hai इस ब्लॉग में आप जान गये होंगे। यदि आप इसी तरह के और आकर्षक ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*