50+ Friendship Quotes in Hindi : यारों की यारी को डेडिकेटेड स्पेशल कोट्स

1 minute read
Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता है, जो शब्दों से भी अधिक गहरी होती है। यह वो बंधन है, जो न केवल सुख-संवेदनाओं को साझा करता है, बल्कि मुश्किल वक्त में भी साथ खड़ा रहता है। अगर आप भी अपनी दोस्ती को शब्दों में पिरोना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन और दिल से निकलने वाले फ्रेंडशिप कोट्स (Friendship Quotes in Hindi)। ये उद्धरण न सिर्फ आपकी दोस्ती के एहसास को व्यक्त करेंगे, बल्कि आपके दोस्तों को यह महसूस भी कराएंगे कि वे आपके लिए कितने खास हैं। चाहे बात हंसी-खुशी की हो या फिर दुखों को साझा करने की, इन कोट्स के माध्यम से आप अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बना सकते हैं। तो चलिए, इन खूबसूरत विचारों के साथ दोस्ती के इस सफर में कुछ और रंग भरते हैं।

अर्थपूर्ण दोस्ती उद्धरण – Meaningful Friendship Quotes in Hindi

अर्थपूर्ण दोस्ती उद्धरण (Meaningful Friendship Quotes in Hindi) इस प्रकार हैं –


दोस्ती का रंग होता है सबसे प्यारा,
साथ निभाना ही है इसका असली नारा।


दोस्ती में हर खुशी हो जाती है साझा,
सच्चे दोस्त के साथ कोई भी राह ना हो ताजा।


तू है मेरा यार, मेरे दिल की धड़कन,
साथ तेरा हो तो जिंदगी है हर पल सुखदन।


जो दोस्ती से डर जाए, वो कभी नहीं जी सकता,
सच्चे दोस्त का प्यार ही सब कुछ जीत सकता।


सच्ची दोस्ती में कोई भी फासला नहीं होता,
दिलों में बसे इस रिश्ते में कोई झगड़ा नहीं होता।


तेरी दोस्ती है सबसे खास,
तेरे बिना दुनिया लगती है उदास।


दोस्ती का रिश्ता है सबसे प्यारा,
साथ हो तो हर ग़म भी होता है हारा।


जब भी मिले हमें एक सच्चा दोस्त,
ज़िंदगी हो जाती है उससे बहुत रोशन और होश।


कभी ना छोड़ेंगे एक-दूसरे का साथ,
क्योंकि दोस्ती में होता है हमेशा सच्चा साथ।


तेरी दोस्ती में ऐसा असर है,
खुशियों का मंज़र हमेशा सामने बसेरा है।

बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी – Best Friendship Quotes in Hindi

कुछ बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी (Best Friendship Quotes in Hindi) इस प्रकार हैं, जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं –

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है

कहते है हौसलों से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था

Meaningful Friendship Quotes in Hindi

जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं

सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है

हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है

आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है

यह भी पढ़ें : 150+ Motivational Quotes in Hindi

दिल को छू लेने वाले दोस्ती के उद्धरण

दिल को छू लेने वाले दोस्ती के उद्धरण जो आपकी दोस्ती को और भी गहरा और खास बना देंगे, इस प्रकार हैं –

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो जिन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है

दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम

Meaningful Friendship Quotes in Hindi

न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते

दोस्ती वो है जिसमे जिन्दगी महकती है, दोस्ती में जिन्दगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
जिन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये जिन्दगी
जन्नत से कम नही लगती है

छोटा सा हमारा दिल कभी भूल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे

ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है

 ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता

यह भी पढ़ें : UPSC Motivational Quotes in Hindi ( IAS Motivational Quotes)

बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी – Best Friend Quotes in Hindi

बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी (Best Friend Quotes in Hindi) आपके दोस्त की जिंदगी में खुशियाँ और हिम्मत का संचार करेंगे-

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना

मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम

Meaningful Friendship Quotes in Hindi

हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है

आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है

मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ

यह भी पढ़ें : 90+ Maa Quotes in Hindi (हार्ट टचिंग लाइन्स फॉर मदर इन हिंदी)

बेस्ट फ्रेंड के लिए दो लाइन – Friendship Quotes in Hindi Two Lines

बेस्ट फ्रेंड के लिए दो लाइन (Friendship Quotes in Hindi Two Lines) आपकी दोस्ती को और भी मजबूत और यादगार बना देंगी –

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का

आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम

चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है

Friendship Quotes in Hindi

मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है
.

यह भी पढ़ें : अपने फ्रेंड्स को कहे अपने दिल की बात, इन स्पेशल विसेस के साथ

दोस्तों पर शॉर्ट कोट्स – Short Friendship Quotes in Hindi

दोस्तों पर शॉर्ट कोट्स (Short Friendship Quotes in Hindi) जो आपकी दोस्ती के अहसास को शब्दों से भी ज्यादा गहरा बना देंगे और हर पल की कीमत समझाएंगे –

सबसे अच्छा दोस्त वही है जो आपको मिला मुश्किल से हो और जिसको भूल पाना असंभव हो।

दोस्ती किसी कच्चे धागे की तरह नहीं होती जो टूटकर बिखर जाए, बल्कि ये तो ठोस चट्टान जैसी मजबूत होती है।

जरूरी नहीं कि कम समय देने पर दोस्ती टूट जाती है, यदि ऐसा होता है तो वो दोस्ती नहीं होती।

दोस्त तो वही होता है जो आपके मौन को भी समझकर, आपके साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है।

एक अच्छा दोस्त मिलना उतना ही कठिन होता है, जितना कि रेगिस्तान में कहीं पानी का मिलना।

यह भी पढ़: Exam Quotes in Hindi

दोस्ती पर शायरी – Friendship Quotes in Hindi Shayari

दोस्ती पर शायरी (Friendship Quotes in Hindi Shayari) जो आपके दिल को छू जाएंगी और दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत करेंगी।

जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.

Friendship Quotes in Hindi

जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो

उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये

यह भी पढ़ें : Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनइंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारविश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारधूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारउत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में फ्रेंडशिप कोट्स (Friendship Quotes in Hindi) पसंद आए होंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*