फ्रांस में MS कैसे करें?

2 minute read

विदेश में पढ़ाई करना आपकी डिग्री की इम्पोर्टेंस को बढ़ा सकता है। क्योंकि यह संभावित रिक्रूटर्स को दर्शाता है कि आपने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कदम रखा है और नए वातावरण व संस्कृतियों के अनुकूल होने में सक्षम हैं। रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में रुचि रखने वाले साइंस डिग्री होल्डर्स के लिए फ्रांस एक बेहतरीन स्टडी डेस्टिनेशन है। चलिए विस्तार से इस ब्लॉग में जानते है France में MS kaise karen।

फ्रांस में MS क्यों करें? 

France में MS kaise karen जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि फ्रांस से ही MS क्यों करें, जो इस प्रकार है:

  • कम ट्यूशन फीस के साथ, फ्रांस दुनिया में सबसे अधिक सुलभ उच्च शिक्षा क्षेत्रों में से एक है। 
  • फ्रेंच भाषा दुनिया में 1.003% आबादी द्वारा बोली जाती है। आपके पास अच्छा मौका होगा अपनी फ्रेंच भाषा को मज़बूत करने और सुधारने के लिए। 
  • हर वर्ष फ्रांस को 2 लाख से अधिक लोग अपना स्टडी डेस्टिनेशन चुनते हैं। 
  • फ्रांस में आपको 1160 में स्थापित पेरिस विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय में अध्यन करने का अवसर। 
  • 64 से अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता और 15 फील्ड मेडल इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि फ्रांस अनुसंधान और प्रगति को कितना महत्व देता है।

फ्रांस में MS के पॉपुलर कोर्सेज

France में MS kaise karen जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि फ्रांस में MS के लिए लोकप्रिय कोर्सेज कौनसे हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Architecture, Arts and Design
  • Agriculture and Forestry 
  • Artificial Intelligence for Marketing Strategy
  • International Business 
  • Digital Innovation
  • Entrepreneurial Leadership
  • Advanced Studies and Research in Finance
  • Business Analytics
  • International Finance
  • Human Resources
  • Computer Engineering 
  • Applied Science
  • Management and Business Administration
  • Information Technology and  Computer Sciences 
  • Education and Training 
  • Environmental Science Studies 
  • Tourism and Hospitality 
  • Sports 
  • Healthcare and Medicine 
  • Natural Science and Life Science 
  • Mathematics 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

फ्रांस में MS के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

फ्रांस लंबे समय से अध्ययन क्षेत्र में विश्व स्तर पर बेहतरीन शिक्षा में अपना बढ़ावा और सहयोग दे रहा है। आइए जानते है फ्रांस में MS करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में जहां आप अपने सपनों को आकार दे सकते हैं-

यूनिवर्सिटीजऔसत सालाना फीस (Euro)
स्केमा बिजनेस स्कूल12,750-18,760 (INR 10-15 लाख)
EDHEC बिजनेस स्कूल25,000 (INR 20 लाख)
IESEG स्कूल ऑफ मैनेजमेंट26,250 (INR 21 लाख) 
नैनटेस विश्वविद्यालय8,750-12,750 (INR 7-10 लाख) 
पियरे और मैरी क्यूरी विश्वविद्यालय27,500 (INR 22 लाख) 
ग्रेनोबल आईएनपी – ग्रेनोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी7,500-13,750 (INR 6-11 लाख) 
TBS बिजनेस स्कूल20,0000 (INR 16 लाख) 
कोले नॉर्मले सुप्रीयर डी ल्यों22,500-32,500 (INR 18-26 लाख) 
स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय25,000 (INR 20 लाख) 
INSEAD विश्वविद्यालय36,250 (INR 29 लाख) 
पेरिस साइंसेज एट लेट्रेस – पीएसएल रिसर्च यूनिवर्सिटी पेरिस32,500 (INR 26 लाख) 
सोरबोन विश्वविद्यालय8,750-21,875 (INR 7-17.5 लाख) 
पेरिस विश्वविद्यालय33,125-40,000 (INR 26.5-32 लाख) 
HEC पेरिस35,000 (INR 28 लाख)
पेरिस सूद विश्वविद्यालय30,625 (INR 24.5 लाख) 
इकोले पॉलीटेक्निक20,000-28,750 (INR 16-23 लाख) 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

फ्रांस में रहने की लागत

फ्रांस में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारऔसत राशि (महीने/EUR)
एकोमोडेशन200-700 (INR 17,300-60,500) 
भोजन130-150 (INR 11,300-13,000) 
हेल्थकेयर380-750 (INR 30,000- 65,000)
अन्य खर्चे100 (INR 8,700) 
यातायात 50-100 (INR 4,350-8,700) 
मनोरंजन 100 (INR 8,700) 
किताब-पेन 100-200 (INR 8,700-17,400) 

आप सफ़ोक विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान रहन-सहन के खर्चे को जानने के लिए Cost of Living Calculator  की सहायता ले सकते हैं।

योग्यता

फ्रांस में MS करने के लिए कुछ मुख्य योग्यता इस प्रकार हैं:

  • छात्रों को 10+2, 55% से अधिक फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी से करनी होगी ।
  • छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडरग्रेजुएट डिग्री या इसके बराबर होना चाहिए। 
  • आपको IELTS और TOEFL या PTE जैसे किसी भी इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट अंक जमा करने होंगे। 
  • कुछ विश्विद्यालय आपसे फ्रेंच भाषा में अंक भी पूछते है। 
  • फ्रांस में कई उच्च शिक्षा संस्थान उन आवेदकों को पसंद करते हैं, जिनके पास अध्ययन के क्षेत्र में अच्छा कार्य या रिसर्च से संबंधित अनुभव है, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

फ्रांस में MS के लिए आवेदन प्रक्रिया

France में MS kaise karen जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है, जो इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले आपको जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना है उसकी योग्यता और आवश्यकताओं की जांच करें। 
  2. आपने दस्तावेजों की एक सॉफ्ट कॉपी PDF फॉर्मेट में तैयार रखें। 
  3. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरें।
  4. आवेदन भरते समय पूछे जाने वाले दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, लैंग्वेज टेस्ट अंक, अकादमिक डिटेल्स की कॉपी अटैच अवश्य करें। 
  5. अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आवेदन फीस भरनी होगी जो नॉन रिफंडेबल होती है। 
  6. आवेदक की स्थिति को अपडेट करने में यूनिवर्सिटी को 2-4 हफ्ते लग सकते हैं। 
  7. आवेदन एक्सेप्ट होने के बाद आपको एक वर्चुअल इंटरव्यू देना होगा। 
  8. सिलेक्शन होने के बाद आपको वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

फ्रांस में MS करने के लिए आवश्यक दस्तावेकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

फ्रांस में MS के लिए छात्रवृत्तियां

छात्रवृत्तियां पाकर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए आर्थिक मदद करती हैं। हम आपको कुछ छात्रवृत्तियों की जानकारी दे रहे हैं जो फ्रांस में MS करने के लिए आपके लिए सहायक साबित होंगी, जैसे कि-

  • Eiffel Scholarship
  • Ile-de-France Masters Scholarships
  • The Emile-Boutmy Scholarship / International Masters Mobility Scholarship
  • École Normale Supérieure
  • Foundation of École Polytechnique Scholarships
  • Université de Lyon Masters Scholarships
  • HEC Scholarship
  • INSEAD Scholarship
  • AIFS Study Abroad Scholarships, Grants and Financial Support

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

चलिए जानते है फ्रांस में MS करने के बाद छात्र के पास करियर बनाने के लिए कौन-कौन से अवसर होंगे और आपको सालाना कितनी आय मिलेगी-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (Euro)
मैनेजर/एग्जीक्यूटिव (सीनियर/असिस्टेंट/जूनियर)65,000-70,000 (INR 52-56 लाख)
रिसर्च असिस्टेंट31,000-35,000 (INR 24.80-28 लाख)
लैब टेक्नीशियन30,000-35,000 (INR 24-28 लाख)
फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर50,000-55,000 (INR 40-44 लाख)
केमिकल एनालिस्ट50,000-55,000 (INR 40-44 लाख)
प्रोफेसर60,000-65,000 (INR 48-52 लाख)
जूनियर रिसर्च फेलो31,000-35,000 (INR 24.80-28 लाख)
बायोकेमिस्ट80,000-85,000 (INR 64-68 लाख)
मैथमेटिशियन80,000-85,000 (INR 64-68 लाख)
साइंटिस्ट60,000-65,000 (INR 48-52 लाख)

FAQs 

क्या फ्रांस में MS करने के बाद PR के लिए अप्लाई कर सकते हैं? 

फ्रांस में PR के लिए आवेदन देना थोड़ा जटिल माना जाता है। आप PR के फ्रांस में आवेदन दे सकते हैं उसके लिए आपको वहां की सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को पूरा करना होगा। 

क्या मैं फ्रांस में स्टूडेंट वीज़ा पर काम कर सकता हूँ? 

जी हाँ आप फ्रांस में स्टूडेंट वीज़ा पर काम कर सकते हैं। काम करने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी, जैसे स्टडी वर्क परमिट लेना। इस परमिट के सहारे आप सिर्फ 2-4 घंटे प्रति दिन काम कर सकते हैं। 

फ्रांस में पढ़ने के स्टूडेंट वीज़ा को स्वीकार्य होने में कितना समय लगता है? 

अगर आपने वीज़ा के लिए सही दस्तावेज और मापदंडों का पालन किया है तो आपका वीज़ा 3-5 दिन के भीतर approve कर दिया जाता है। 

क्या मुझे फ्रेंच भाषा सीखनी होगी फ्रांस में पढ़ने के लिए? 

आज ज्यादातर यूनिवर्सिटीज फ्रांस में TOEFL/ IELTS के अंक को स्वीकार करती हैं। अगर आप फ्रांस में किसी ऐसे कोर्स में आवेदन कर रहे हैं, जिसमें मीडियम इंस्ट्रक्शन फ्रेंच है। तो आपको फ्रेंच लैंग्वेज टेस्ट अंक उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

हमे उम्मीद है आपको France में MS kaise karen ब्लॉग पसंद आया होगा और आपके लिए यह जानकारी कारगर साबित हुई होगी। अगर आप फ्रांस में MS करना चाहते हैं तो तुरन्त आप हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञ से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*