Fathers Day Shayari : इस फादर्स डे पर अपने फादर को डेडिकेट करें कुछ यूनिक शायरी

1 minute read
Fathers Day Shayari in Hindi

पिता एक ऐसा रिश्ता है जिसके होने से दुनिया के सारे सुख अपने लगते हैं और जिसके साथ ना होने पर हर दुःख असहनीय बन जाता है। पिता के परिश्रमों को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है, फादर्स डे को अमेरिका में सबसे पहले 1910 में आधिकारिक तौर पर मनाया गया था। पितृ दिवस (फादर्स डे) के अवसर पर आप यूनिक शायरी को पढ़कर इन्हें अपने पिता को डेडिकेट कर सकते हैं। फादर्स डे के लिए बच्चे पहले से ही एक्साइटमेंट में रहते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन में कम से कम एक बार ही सही फादर्स डे से रिलेटिड कुछ यूनिक शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को Fathers Day Shayari in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे।

पिता के लिए शायरी – Fathers Day Shayari in Hindi

पिता के लिए शायरी पढ़ने के बाद आपको पिता द्वारा किए गए परिश्रम के महत्व को जानने का अवसर मिलेगा। Fathers Day Shayari in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

“जीवन का मेरे कोई अस्तित्व न होता
 संघर्षों से मैंने जूझना सीखा न होता
 न होता यदि पिता का साया मुझ पर
 तो जो बीत गया, वो वक़्त भी अच्छा बीता न होता”
 -मयंक विश्नोई

“खुशियों ने जब-जब मुझे ठुकराया यहाँ
 समाज ने जब-जब सवाल मुझ पर उठाया यहाँ
 तब-तब हिम्मत से काम लेना सिखाया मुझे
 मेरे पापा ने मंजिल का रास्ता दिखाया मुझे”
 -मयंक विश्नोई

“जिन लम्हों को मैंने मोल चुकाते देखा
 जिन आँखों को मैंने नींदें चुराते देखा
 उनका हमसफ़र भी मैं, मैं ही उनका हमसाया हूँ
 जिन पिता को मैंने मुझे सुलाते देखा”
 -मयंक विश्नोई

“चाहे मिल जाए जन्म दूसरा, या मिले दूसरी पहचान
चाहे बदल जाए शहर मेरा, या मैं हो जाऊं गुमनाम
 फिर भी नहीं भूला पाऊंगा, मेरे पापा के क़दमों के निशान
 जिन निशान पर चलकर एक दिन, मेरा भी बनेगा नाम”
 -मयंक विश्नोई

“माँ ने मुझे जन्म दिया, आपने जीना सिखाया है
 माँ ने मुझ पर ममता लुटाई, आपने संकटों से बचाया है
 जीवन के आदर्श हो मेरे, आप मेरे सच्चे मित्र हो
 आप ही हो गुरु मेरे पहले, आप ही मेरे पितृ हो”
 -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : पढ़िए पिता-पुत्री के दोस्ती से भरे अनमोल रिश्ते पर आधारित कोट्स

पापा के लिए शायरी – Shayari on Father in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पापा के लिए शायरी पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा जो स्वलिखित हैं। Shayari on Father in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

“इस ज़िंदगी में मौसम कितने बदलते देखे
 सपने कुछ पूरे तो कुछ टूटते-बिखरते देखे
 रिश्तों में आप सा, मुझे रिश्ता न मिला कोई
 मैंने आपके आँगन में मेरी खुशियों के फूल खिलते देखे”
 -मयंक विश्नोई

“अपने नाम के आगे आपका नाम जब भी लगाता हूँ
 मैं मेरी बुनियाद को और भी मजबूत पाता हूँ
 ये मेरा सौभाग्य है कि आप मेरे जन्मदाता हैं
 आप ही मेरा जीवन हैं, आप ही मेरे विधाता हैं”
 -मयंक विश्नोई

“आपकी ऊँगली पकड़ कर ही मैंने पहला क़दम उठाया था
 आपसे मिली पहचान से ही मैंने जीवन भर यश कमाया था
 कभी बाहर से कठोर, तो कभी अंदर से नर्म बनकर
 आपने ही तो पापा मुझ पर अपना लाड लुटाया था”
 -मयंक विश्नोई

“आँखों में हज़ारों सपने लिए मैंने अपना शहर छोड़ा
 नहीं छोड़ा आपके नक़्शे क़दम पर चलना
 आपके हर शब्द को अपने लिए आदेश समझा
 मैं नहीं भूला पापा, बार-बार गिरकर संभालना”
 -मयंक विश्नोई

“मुझे आज भी याद है आपके लिए गए वो फैसले
 जिन्होंने परिवार को हमेशा हर संकट से बचाया
 आपके लाड-प्यार और कड़ी सख्ती ने ही हमें
 हर परिस्थिति का सामना करने योग्य बनाया”
 -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर फादर को डेडिकेट करने वाली कुछ यूनिक कविताएं

पापा के लिए दो लाइन

पिता के संघर्षों को सम्मान देने के आपको पापा के लिए दो लाइन की शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए, पापा के लिए दो लाइन लिखने का प्रयास आप स्वयं भी कर सकते हैं। पापा के लिए दो लाइन कुछ इस प्रकार हैं;

“मेरी ज़िंदगी में आप मेरे साहस का सहारा हैं
पापा आप ही मेरी खुशियों का एक मात्र किनारा हैं”
 -मयंक विश्नोई

“आप ही मेरे पहले गुरु, हैं आप से ही मेरा सम्मान
 पापा आप के ही विचारों से, जग में होगा मेरा जय गान”
 -मयंक विश्नोई

“एक-एक क़दम बढ़ाकर मंजिल तक कैसे जाना हैं
 आप से ही सीखा मैंने, कि अपना हक़ जग में कैसे कमाना है”
 -मयंक विश्नोई

“ऐसा नहीं कि मैं कभी टूटकर बिखरा नहीं
 मेरे क़दम जब भी लड़खड़ाए, मुझे सहारा मेरे पापा का मिला”
 -मयंक विश्नोई

“शब्दों से बयां नहीं किए जा सकते दिल में छिपे जज़्बात मेरे
 मैं जिस भी मुकाम पर होऊंगा, आपके नाम से जाना जाऊँगा”
 -मयंक विश्नोई

“मेहनत की भट्टी में मुझे खुद को दिन-रात जलाना है
मेरे पापा की तरह ही मुझे जीवन भर खुद को बनाना है”
 -मयंक विश्नोई

“आपके कंधें पर बैठकर ही, मैंने सीखा समाज को देखना
 ख्वाबों की चादर ओढ़कर मैंने सीखा सुकून से लेटना”
 -मयंक विश्नोई

“माँ के प्राण आप ही हो, मेरी पहचान आप ही हो
 परिवार की शान आप ही हो, पापा मेरे सपनों की उड़ान आप ही हो”
 -मयंक विश्नोई

“मैं चाहता हूँ कि आपके साए में मुझे हर अच्छा मुकाम मिले
 हर आहट में आपकी, मुझे खुशियों की खुली दुकान मिले”
 -मयंक विश्नोई

“चेहरे मिल जाएं लाख मगर कोई जगह आपकी नहीं ले सकता
 जितना आप ने हमें दिया है पापा, उतना कोई दूसरा नहीं दे सकता”
 -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल स्पीच

Fathers Day Shayari in Hindi from Daughter

चाहे कोई भी माता-पिता क्यों न हों, उनका एक ही अटल लक्ष्य होता है कि उनके बच्चों को दुनिया की हर ख़ुशी मिले। माता-पिता की संतान अगर लड़की है तो उनकी जिम्मेदारी और उनका प्यार और बढ़ जाता है। नीचे दी गई शायरियों के माध्यम से लड़किया अपने फादर को फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकती हैं। निम्नलिखित शायरिया एक बेटी के दृष्टिकोण से लिखी गई हैं-

“बेटी हूँ मगर प्यार बेटे से ज्यादा दिया, आपने अपने सुखों को मेरे संग सदा ही साझा किया
 मुझ तक न आने दिया कोई भी संकट, पापा मेरी खुशियों से आपने कितना कठिन ये वादा किया”
 -मयंक विश्नोई

“मेरी हर जरूरत को आप ही पूरा करके, माँ की डाट से भी मुझे बचाते हो
 हाल चाहे कैसा भी क्यों न हो, पर पापा आप हमेशा मुस्कुराते हो”
 -मयंक विश्नोई

“आपकी हंसी के पीछे के राज जानना चाहती हूँ
 पापा मैं आपका नाम रोशन करना चाहती हूँ”
 -मयंक विश्नोई

“मुझे बोलने लायक बनाया, सोचने समझने लायक बनाया
 मेरी बातों को एहमियत देकर, आपने मुझे पलकों पर बैठाया”
 -मयंक विश्नोई

“मुझे परेशानी में देख कर जो खुद भी परेशान हो जाते हैं
 मुझसे पहले मेरे पापा, मेरी खुशियों को खूब कमाते हैं”
 -मयंक विश्नोई

“सोचती हूँ कि क्या कोई मेरे बाद मेरे पापा का ध्यान रख पाएगा
 सवाल अक्सर आता है कि कौन मेरे बाद उन्हें मेरी तरह अपनाएगा”
 -मयंक विश्नोई

“समाज की कुरीतियों को ठुकरा कर मुझे अच्छी ज़िन्दगी दी आप ने
 मैंने जीने का मकसद आपसे सीखा, मुझे हिम्मत मिली पापा आप से”
 -मयंक विश्नोई

“मैं अब चाहती हूँ बस इतना, कि उस काबिल बन पाऊं मैं
 अपने प्यारे पापा को इस जग में, सारी खुशियां दे पाऊं मैं”
 -मयंक विश्नोई

“पापा ये वादा है मेरा कि आपको कभी न दुख पहुचाउंगी
 आपकी खुशियों के लिए मैं सारे जग से लड़ जाँऊगी”
 -मयंक विश्नोई

“आपको दिल से नाज़ होगा पापा आपकी बेटी पर
 आपका गहरा असर पड़ेगा पापा आपकी बेटी पर
 -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : 20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँ

Fathers Day Shayari in Hindi from Son

एक पिता अपने पुत्र को सदा ही अपने कंधें पर बैठाकर समाज को देखना सिखाता है तांकि जहाँ तक उसकी नज़र नहीं पहुंच पाई, वहां से तक उसके बेटे की नज़र जाए और उसका नजरिया बदले। इस फादर्स डे आप अपने पिता को नीचे लिखी गई शायरियों के जरिए अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं-

“अपने कंधे पर बैठाकर मुझे समाज को देखना सिखाते हो
 सही मायनों में आप ही पापा मुझे काबिल इंसान बनाते हो”
 -मयंक विश्नोई

“मैंने मेरे ख्वाबों को अक्सर पूरा होते देखा है
 मैं जिद्दी हूँ क्योंकि मेरी रगो में आपका ही खून बहता है”
 -मयंक विश्नोई

“कब कितना बोलना है और कहाँ चुप हो जाना सही
 ये सब आप से सीखा है, पापा आपके बिना मैं कुछ भी नहीं”
 -मयंक विश्नोई

“जिम्मेदारी का बोझ उठाते-उठाते आप बूढ़े हो गए
 आपके ही साए में पापा, मैंने बचपन और जवानी देखी”
 -मयंक विश्नोई

“आपकी डाट या मार का भी कभी बुरा नहीं लगा मुझे
 क्योंकि आपकी सादगी और संस्कारों ने ही सदा मेरा कल्याण किया”
 -मयंक विश्नोई

“आप के ही संघर्षों ने मुझे जीवन जीना सिखाया
 जहाँ कहीं भी मैं भटका, मुझे सदा सद्मार्ग दिखाया”
 -मयंक विश्नोई

“मेरी हंसी को देख कर आपकी सारी थकान दूर हो जाती है
 मेहनत आप करते हो पापा, पहचान मशहूर मेरी हो जाती है”
 -मयंक विश्नोई

“मुझे यही मालूम है कि आपके कदमों में ही मेरा संसार है
 आपकी डाट-फटकार में ही, पापा छिपा हुआ एक प्यार है”
 -मयंक विश्नोई

“मेरी उम्र भी लग जाए आपको और आपकी खुशियों को
 आपके बिना मैं अपना कहूं भी तो भला किसे कहूं”
 -मयंक विश्नोई

“आपके बिना मैं अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता पापा
 जो आप न होते, तो मुझ में न प्राण होते और न ही होता ज्ञान”
 -मयंक विश्नोई

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँDada Dadi Shayari
Firaq Gorakhpuri Shayari in HindiEid Mubarak Shayari
Valentine Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
चन्द्रशेखर आजाद शायरीमाता पिता पर शायरी
भाई के लिए शायरीशकील बदायूनी के चुनिंदा शेर, शायरी और ग़ज़ल

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Fathers Day Shayari in Hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*