EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi 2024 : ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा सिलेबस और पैटर्न

1 minute read
EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi

नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स की ओर से एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल वार्डन का सिलेबस जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो सफलता के लिए आपको इसके सिलेबस को समझना आवश्यक है। EMRS हॉस्टल वार्डन परीक्षा के सिलेबस में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एंड न्यूमेरिक एबिलिटी, पॉस्को एक्ट, जनरल इंग्लिश और हिंदी के विषय शामिल हैं। इस ब्लॉग में, ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस (EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi) और पैटर्न दिया गया है। इस बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

बोर्ड का नामनेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स 
एग्जाम का नामEMRS हॉस्टल वार्डन एग्जाम
एग्जाम लेवल नेशनल
एग्जाम का मोडऑफलाइन
प्रश्न के प्रकारऑब्जेक्टिव
कुल अंक 120
नेगेटिव मार्किंग0.25

EMRS हॉस्टल वार्डन परीक्षा के बारे में

EMRS (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय) द्वारा आयोजित की जाने वाली हॉस्टल वार्डन परीक्षा जनजातीय मामलों के मंत्रालय की एक पहल है। यह परीक्षा इन आवासीय विद्यालयों के लिए छात्रावास वार्डन की भर्ती के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। ये विद्यालय आदिवासी छात्रों को शिक्षा और आवास प्रदान करते हैं। EMRS में एक छात्रावास वार्डन की भूमिका में छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के कल्याण, सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित करना शामिल होता है।

छात्रावास वार्डन की जिम्मेदारियों में छात्रावास की सुविधाओं को बनाए रखना, छात्र गतिविधियों का प्रबंधन करना और छात्रावास के सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना शामिल है। EMRS हॉस्टल वार्डन परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता और छात्रावास प्रबंधन के बारे में जागरूकता का आकलन किया जाता है।

EMRS हॉस्टल वार्डन विषयवार सिलेबस (Subject Wise EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi)

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा का विषयवार सिलेबस (Subject Wise EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है –

रीजनिंग एबिलिटी 

  • पहेलियाँ
  • बैठने की व्यवस्था
  • असमानता
  • रक्त संबंध
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • डेटा पर्याप्तता
  • कथन आधारित प्रश्न (मौखिक तर्क)
  • अभिकथन और कारण
  • दिशा परीक्षण
  • वेन आरेख

ICT का ज्ञान 

  • कंप्यूटर सिस्टम के मूल सिद्धांत
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें
  • महत्वपूर्ण कंप्यूटर शब्द और उनका शॉर्ट नाम
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • एमएस ऑफिस
  • कीबोर्ड शॉर्टकट और उनके उपयोग
  • साइबर सुरक्षा और इंटरनेट

पॉस्को और भारत सरकार के अन्य बाल सुरक्षा संबंधी अधिनियमों का ज्ञान

  • बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986
  • बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005
  • बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006
  • अनैतिक व्यापार निवारण संशोधन विधेयक 2006
  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE)
  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012
  • आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2013
  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियम 2020
  • बाल नीति
  • बाल मृत्यु दर
  • राष्ट्रीय बाल चार्टर
  • लिंग अनुपात

एडमिनिस्ट्रेटिव एबिलिटी

  • बड़ी संख्या में छात्रों को समायोजित करना
  • बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • पुरुष और महिला छात्रों का पृथक्करण सुनिश्चित करना
  • छात्रावास परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करना
  • छात्रावास की उपभोग्य सामग्रियों और सूची का प्रबंधन करना
  • बच्चों का रिकॉर्ड प्रबंधन करना

जनरल हिन्दी

जनरल इंग्लिश

रीजनल लैंग्वेज 

क्षेत्रीय भाषाओं के लिए समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वन वर्ड्स सब्स्टीट्यूशन, एरर डिटेक्शन और स्पेलिंग में सुधार जैसे बेसिक लैंग्वेज स्किल्स आवश्यक हैं। ये कौशल भाषा प्रवाह और समझ में सुधार करते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं, रोजमर्रा के संचार और किसी की सांस्कृतिक और भाषाई संबंध के लिए आवश्यक है।

  • बंगाली 
  • डोगरी 
  • गुजराती 
  • कन्नड़ 
  • कश्मीरी 
  • खासी 
  • गारो 
  • मराठी 
  • मिजो 
  • नेपाली 
  • ओडियान 
  • मलयालम 
  • मणिपुरी 
  • संथाली 
  • तेलुगु 
  • उर्दू

EMRS ऑफिशियल सिलेबस लिंक

निम्न पीडीएफ लिंक के द्वारा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं, पेज नं. 56 पर EMRS Hostel Warden सिलेबस दिया गया है-

EMRS ऑफिशियल सिलेबस PDF यहां से Download करें।

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi

EMRS हॉस्टल वार्डन परीक्षा एग्जाम पैटर्न

EMRS हॉस्टल वार्डन परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है –

परीक्षाविषयप्रश्नों की संख्या कुल अंक
भाग 1सामान्य जागरूकता 1010
भाग 2तर्क क्षमता2020
भाग 3कंप्यूटर का ज्ञान2020
भाग 4पॉस्को और भारत सरकार के अन्य बाल सुरक्षा संबंधी अधिनियमों का ज्ञान3030
भाग 5प्रशासनिक क्षमता3030
भाग 6भाषा दक्षता, हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा3030
कुल120120

EMRS हॉस्टल वार्डन एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

EMRS हॉस्टल वार्डन एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं –

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
मनोरमा ईयर बुक सोनिया गांधी, ओम बिरलायहां से खरीदें
जनरल नॉलेज दिशा एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू लॉजिकल रीजनिंग आर एस अग्रवाल यहां से खरीदें
एनालिटिकल रीजनिंग एम के पांडेय यहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश एस पी बक्शी यहां से खरीदें
वर्ड पावर मेड इजीनॉर्मन लेविस यहां से खरीदें
सामान्य हिंदी लुसेंट यहां से खरीदें
कंप्यूटर नॉलेज शिखा अग्रवाल यहां से खरीदें

EMRS हॉस्टल परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

EMRS हॉस्टल परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई हैं –

  • परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझें और प्रत्येक विषय के लिए समय आवंटित करें। 
  • करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता की तैयारी के लिए समाचार पत्र पढ़ें और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहें। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं का ज्ञान बढ़ाएं। इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान की किताबों का अध्ययन करें।
  • छात्रावास के रखरखाव, सुरक्षा और सफाई के प्रबंधन से संबंधित बुनियादी ज्ञान प्राप्त करें।
  • परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए मॉक टेस्ट हल करें। इससे आपको अपनी गति और सटीकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। यह आपको परीक्षा के प्रकार के प्रश्नों और उनके कठिनाई स्तर को समझने में सहायक होगा।
  • EMRS के बारे में जानें, इसका उद्देश्य और स्कूल में दिए जाने वाले अवसरों के बारे में समझें। इससे आपको परीक्षा के उद्देश्य को समझने में मदद मिलेगी।
  • नियमित व्यायाम और सही खानपान का पालन करें ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार रहें।

FAQs

हॉस्टल वार्डन जॉब क्या है?

संस्थान की सामान्य नीति के अनुसार छात्रावासों में रहने वाले लोगों द्वारा पालन की जाने वाली नीतियों और नियमों और विनियमों को तैयार करने और लागू करने की ज़िम्मेदारी वार्डनों को सौंपी जाती है। वार्डन दैनिक मेनू तय करते हैं और अक्सर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं।

भारत में कितने एकलव्य मॉडल स्कूल हैं?

वर्तमान में, देश भर में कुल 708 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 405 विद्यालय कार्यरत बताए गए हैं।

सम्बंधित आर्टिकल 

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता सिलेबस राज्य सिविल सेवा परीक्षा सिलेबस
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर सिलेबस बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारीUPSC Syllabus in Hindi 
UPPSC J Syllabus in Hindi MPPSC Syllabus in Hindi 
MPPSC Pre Syllabus in Hindi MPSC Syllabus in Hindi 

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*