SOL University of Delhi: जानिए DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
SOL University of Delhi

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। यहाँ भारत के प्रत्येक कोने से पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स आते हैं। इसके अलावा यहाँ की वर्ल्ड क्लास फैसेलिटीज और प्रीमियम फैकल्टी यहाँ की मुख्य विशेषताओं में से एक मानी जाती है। इस कारण से भारत के अलावा दूसरे देशों के स्टूडेंट्स भी यहाँ पढ़ने आते हैं। क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है इसलिए इसमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के बीच एक होड़ देखी जाती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना लगभग हर स्टूडेंट का सपना होता है। लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में सीट्स लिमिटेड हैं। जिन छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं मिल सका है वे निराश न हों। वे चाहे तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग SOL university of Delhi में पढ़कर दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। यहाँ  SOL university of Delhi से संबंधित कोर्सेज, आवेदन प्रक्रिया और योग्यता के बारे में विस्तार से बतया जा रहा है।  

सम्बद्ध यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली 
मोड डिस्टेंस लर्निंग 
प्रस्तावित कार्यक्रमअनेक विशेषज्ञताओं में 9 पाठ्यक्रम
प्रवेश स्थिति 2023ओपन 
ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in
प्रस्तावित कार्यक्रमों का स्तरयूजी/पीजी 
लोकप्रिय कार्यक्रमबीए | बीकॉम | एमकॉम | एमए | एमबीए
एडमिशन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड/CUET 

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बारे में

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय या डीयू एसओएल/एसओएल डीयू 22 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह 14 विभागों के माध्यम से विभिन्न UG/PG कोर्सेज प्रदान करता है। प्रस्तावित पाठ्यक्रम आर्ट्स, कॉमर्स और मैनेजमेंट की स्ट्रीम्स में हैं। डीयू के विपरीत, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग UG और PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए CUET स्कोर स्वीकार नहीं कर रहा है। UG कोर्सेज में डीयू एसओएल प्रवेश पूरी तरह से मेरिट बेस्ड है, जबकि पीजी के लिए यह मेरिट और एडमिशन-आधारित दोनों है। डिस्टेंस लर्निंग स्कूल ने हाल ही में छह नए कोर्सेज लॉन्च किए हैं, जिनमें MBA, BBA, BMS, BA (Hons) Economics, M.Lib.Isc और B.Lib.Isc शामिल हैं।

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग को क्यों चुने?

SOL University of Delhi को चुनने के बहुत से कारण हैं जिनमें से निम्नलिखित प्रमुख हैं-

  • SOL University of Delhi भारत के उत्तम मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक है।  
  • SOL University of Delhi दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है जो कि भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक है।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्री बहुत ही प्रतिष्ठित डिग्री मानी जाती है।  
  • अगर आपने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, तब भी आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी से आपको विभिन्न प्रकार के यूजी और पीजी कोर्सेज करने का मौका मिलता है। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के SOL University of Delhi में न्यूनतम उपस्थिति की कोई अनिवार्यता नहीं है।  इसलिए यदि आप एक कामकाजी व्यक्ति हैं तो आपके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का SOL University of Delhi सर्वोत्तम विकल्प है। 

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में टॉप कोर्सेज और फीस

SOL में पढ़ाए जाने वाले टॉप कोर्स और उनकी फीस इस प्रकार है : 

कोर्सेजकुल ट्यूशन फीस (INR)
BBA6,000
Bcom और Bcom (Honors) 1,500 
BA और BA (Hons)1,500 
BMS6,000
MA (Hons)9,980-10,280
MBA20,000-40,000
MCom7,910
MA Hindi7,910
BLIS1,000
MLIS2,000
MA Sanskrit/MA History/MA Pol. Science7,760

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

SOL University of Delhi में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

आवश्यक योग्यता

कोर्स योग्यता 
BBAन्यूनतम 65% अंकों के साथ 12वीं कक्षा
BCom और BCom (Hons) न्यूनतम 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा
BA और BA (Hons) न्यूनतम 50% से 65% अंकों के साथ कक्षा 12वीं 
BMSन्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा
MA (Hons)न्यूनतम 60% से 65% अंकों के साथ ग्रेजुएशन 
MBAन्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक 
MComन्यूनतम 60% से 65% अंकों के साथ ग्रेजुएशन
BLISकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
MLISन्यूनतम 50% अंकों के साथ BLIS 

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

SOL University of Delhi के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।  
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

SOL University of Delhi में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

SOL University of Delhi में भर्ती के लिए बहुत सी बड़ी कंपनियां आती हैं-

टॉप रिक्रूटर्स 

  • Axis Bank 
  • ICICI Bank 
  • NIIT 

DU SOL ने लॉन्च किए 30 शॉर्ट-टर्म ‘लाइफ चेंजर’ कोर्सेज 

दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (SOL) में ‘सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज’ (CISBC) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। इसके तहत साइबर सिक्योरिटी, टैक्स असेसमेंट और मोटर ड्राइविंग आदि जैसे 30 शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्सेज CISBC में उपलब्ध होंगे और यह कोर्सेज सभी स्टूडेंट्स के लिए होंगे। आपको बता दें कि इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स 15 फरवरी से 14 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

ये कोर्सेज पढ़ाए जाएंगे

SOL के सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज में ये शामिल हैं:-

  • मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन
  • वेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम
  • रेडियो जॉकिंग
  • बेकरी और कन्फेक्शनरी
  • A/C और फ्रिज रिपेयर
  • ब्यूटी और हेयर मेकअप

FAQs

CISBC की फुल फॉर्म क्या है?

CISBC की फुल फॉर्म ‘सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज’ है। 

NIRF द्वारा प्रथम रैंकिंग किस कॉलेज को मिली है?

NIRF द्वारा वर्ष 2023 में मिरांडा हॉउस को प्रथम रैंकिंग मिली है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1922 में हुई थी। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कितने कॉलेज सम्बद्ध हैं?

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कितने कॉलेज सम्बद्ध हैं?

NIRF की फुल फॉर्म क्या है?

NIRF की फुल फॉर्म ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ होती है।

SOL University of Delhi के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*