दिल्ली विश्वविद्यालय के FMS से कोर्सेज करने के बाद छात्रों को मिले बंपर पैकेज, कई IIMs को दी टक्कर

1 minute read
delhi university mein itna raha chatron ke salana package

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अमूमन देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) का नाम आता है। यहां का सालाना पैकेज भारत के किसी भी अन्य इंस्टीट्यूट में सबसे ऊपर रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) भी छात्रों को अपने यहां मैनेजमेंट कोर्सेज प्रदान करता है और इन कोर्सेज को करने के बाद छात्र कई लाखों का सालाना पैकेज उठाते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय का फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) में नया सालाना एवरेज पैकेज INR 34 लाख का रहा है। वहीँ दूसरी ओर, यहां 97 फीसदी छात्रों को INR 20 लाख से ऊपर का सालाना पैकेज दिया गया है। वहीं अधिकतम सालाना पैकेज INR 1 करोड़ से भी ऊपर रहा है। ऑफिशियल रिपोर्ट्स की बात करें तो यहां के एक छात्र को सबसे अधिक INR 1.23 करोड़ का पैकेज भी दिया गया है। FMS में कई देशी और विदेशी कंपिनयों ने भाग लिया है।

कितनी रहती है फीस?

FMS के फीस की बात की जाए तो, पूरे 2 साल के एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग INR 2 लाख है। वहीं प्रति सेमेस्टर यह लगभग फीस लगभग INR 50,000 बनती है। इस इंस्टीट्यूट की फीस देश के टॉप के IIMs और बिजनेस स्कूल्स के मुकाबले कम है। यही कारण है कि कई स्टूडेंट्स जिन्हें IIMs में एडमिशन मिल रहा होता है, यदि उनका एफएमएस का कट ऑफ भी क्लियर हो जाता है तो वह फिर FMS को ही प्रेफरेंस देते हैं।

ये थे टॉप रिक्रूटर्स

  • ABN AMRO Bank
  • American Express
  • Avigo Capital
  • Avendus Advisors Private Ltd.
  • Avigo corporation, Dubai
  • Axis Bank
  • Bank of America
  • Citi Financial
  • Citibank N.A.
  • CRISIL

DU के FMS के बारे में

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थित एक प्रमुख बिजनेस स्कूल है। इसकी स्थापना 1954 में में की गई थी और इसे अक्सर भारत के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में से एक के रूप में उद्धृत किया जाता है। इस संस्थान की शुरुआत दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के डीन ए. दासगुप्ता के तहत दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कैंपस में की गई थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी है, जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेज प्रदान करता है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*