DLF की फुल फॉर्म ‘दिल्ली लैंड एंड फ़ाइनेंस’ (Delhi Land and Finance) होती है। बता दें कि DLF भारत में सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी है, जिसके 15 राज्यों और 24 शहरों में आवासीय, वाणिज्यिक और खुदरा संपत्तियाँ (Retail Properties) हैं। DLF की स्थापना स्वतंत्रता-पूर्व ‘चौधरी राघवेंद्र सिंह’ (Chaudhary Raghvendra Singh) ने 04 जुलाई, 1946 में की थी। DLF Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
DLF Full Form in Hindi | ‘दिल्ली लैंड एंड फ़ाइनेंस’ (Delhi Land and Finance) |
DLF का इतिहास
दिग्गज व्यवसायी ‘चौधरी राघवेंद्र सिंह’ (Chaudhary Raghvendra Singh) ने स्वतंत्रता-पूर्व वर्ष 1946 में ‘दिल्ली लैंड एंड फ़ाइनेंस’ (DLF) की स्थापना की थी। बताया जाता है कि उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरी परिदृश्य को बदलने से अपने रियल एस्टेट करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही उन्होंने विभाजन से विस्थापित हुए लाखों परिवारों को घर मुहैया कराए थे। डीएलएफ का मुख्यालय हरियाणा में स्थित है।
‘चौधरी राघवेंद्र सिंह’ को आधुनिक दिल्ली के निर्माण में उनके असाधारण योगदान के लिए 30 दिसंबर, 1999 को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ‘मिलेनियम अवार्ड’ से नवाजा गया था। वहीं महानगरीय दिल्ली के निर्माण में अग्रणी और दूरदर्शी भूमिका के लिए उन्हें वर्ष 2000 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था।
DLF के कार्य
दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस (DLF) मुख्य रूप से आवासीय, वाणिज्यिक और खुदरा संपत्तियों सहित रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास में शामिल है। डीएलएफ के कुछ मुख्य कार्य और गतिविधियाँ इस प्रकार हैं :-
- प्लानिंग एंड डिज़ाइन
- भूमि अधिग्रहण
- कंस्ट्रक्शन
- प्रॉपर्टी मैनेजमेंट
- विपणन और बिक्री
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट
FAQs
डीएलएफ का पूरा नाम ‘दिल्ली लैंड एंड फ़ाइनेंस’ (Delhi Land and Finance) है।
चौधरी राघवेंद्र सिंह ‘दिल्ली लैंड एंड फ़ाइनेंस’ (DLF) के संस्थापक थे।
DLF भारत में सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी है, जो भारत में भूमि अधिग्रहण, कंस्ट्रक्शन, विपणन और बिक्री व प्लानिंग एंड डिज़ाइन का काम करती है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको DLF Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।