धज्जियां उड़ाना मुहावरे का अर्थ (Dhajjiya Udana Muhavare Ka Arth) किसी चीज़ को पूरी तरह से नष्ट करना या उसे बुरी तरह से बर्बाद कर देना होता है। जब किसी व्यक्ति द्वारा वस्तु या प्रतिष्ठा को तहस-नहस कर दिया जाता है या पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाता है तो वहां पर धज्जियां उड़ाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप धज्जियां उड़ाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
धज्जियां उड़ाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
धज्जियां उड़ाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dhajjiya Udana Muhavare Ka Arth) किसी चीज़ को पूरी तरह से नष्ट करना या उसे बुरी तरह से बर्बाद कर देना होता है।
धज्जियां उड़ाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
धज्जियां उड़ाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- पुलिसवालों ने भ्रष्ट अधिकारी की धज्जियां उड़ाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
- एग्जाम में नकल करते हुए पकड़े जाने पर टीम ने शिक्षक की धज्जियां उड़ा दीं।
- किशननगर की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से रामपुर की टीम की धज्जियां उड़ा दीं।
- प्रधान ने विकास न कराकर सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से धज्जियां उड़ाना मुहावरे के बारे में पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको धज्जियां उड़ाना मुहावरे का अर्थ (Dhajjiya Udana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।