दामन न छोड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Daaman na chodna muhavare ka arth) किसी व्यक्ति का साथ न छोड़ना या संबंध कायम रखना होता है। जब कोई व्यक्ति हमेशा किसी के साथ रहता है या उससे अपने संबंध कायम रखता है तब दामन न छोड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘दामन न छोड़ना मुहावरे का अर्थ’ (Daaman na chodna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दामन न छोड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दामन न छोड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Daaman na chodna muhavare ka arth) किसी व्यक्ति का साथ न छोड़ना या संबंध कायम रखना होता है।
दामन न छोड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
दामन न छोड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन अपनी माता का दामन कभी नहीं छोड़ता।
- अगर तुम अपना भला चाहते हो तो अपने माता-पिता का दामन कभी मत छोड़ना।
- यह दोनों बालक अपनी अग्रजा का दामन नहीं छोड़ते।
- दादाजी ने कहा जब तुम छोटे थे तब अपनी दादी का दामन नहीं छोड़ते थे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, दामन न छोड़ना मुहावरे का अर्थ (Daaman na chodna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।