जानिए कितनी होती है क्रिकेट के स्टम्पों की लम्बाई?

1 minute read
Cricket Stump Ki Lambai

मैच में बल्लेबाज़ जब बोल्ड होता है तो उस समय बॉल की लेंथ देखी जाती है कि वह कितनी है, जिससे बल्लेबाज़ी के कोच को पता रहे कि बल्लेबाज़ को अगली बार कैसे तैयार करना है। बोल्ड होने पर यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह बल्ले और स्टंप के कितने डिस्टेंस पर थी। क्या आपको पता है कि क्रिकेट में स्टंप की लम्बाई कितनी होती है? चलिए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि cricket stump ki lambai कितनी होती है।

Cricket Stump Ki Lambai कितनी होती है?

प्रत्येक स्टंप 28 इंच (71.1 सेमी) लंबा होता है। प्रत्येक स्टंप मैक्सिमम और मिनिमम डायमीटर 11⁄2 इंच (3.81 सेमी) और 13⁄8 इंच (3.49 सेमी) होता है। वहीं स्टंप की चौड़ाई 9 इंच (22.9 सेमी) होती है। पिच के एक ओर 3 स्टंप और 2 बेल्स के सेट होते हैं। स्टंप और बेल्स लकड़ी के बने हुए होते हैं। स्टंप के एक सेट में ऑफ़, मिडिल और ऑन स्टंप होते हैं।

कैसे तय होती है स्टंप की साइड्स?

यदि बल्लेबाज़ दाहिने हाथ का है तो ऑफ स्टंप उसके बाहिने तरफ पॉइंट होगा, मिडिल स्टंप पिच की तरफ और ऑन स्टंप उसके दाहिने तरफ होगा। यदि बल्लेबाज़ बाहिने हाथ का है तो ऑफ़ स्टंप उसके दाहिने हाथ, मिडिल स्टंप पिच की और ऑन स्टंप उसके बाहिने ओर होगा।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हैं?

FAQs

Cricket Stump Ki Lambai कितनी होती है?

प्रत्येक स्टंप 28 इंच (71.1 सेमी) लंबा होता है। प्रत्येक स्टंप मैक्सिमम और मिनिमम डायमीटर 11⁄2 इंच (3.81 सेमी) और 13⁄8 इंच (3.49 सेमी) होता है।

कितनी होती है क्रिकेट के स्टम्पों की चौड़ाई?

स्टंप की चौड़ाई 9 इंच (22.9 सेमी) होती है।

स्टंप में स्टंप के नाम क्या होते हैं?

ऑफ
मिडिल
ऑन/लेग

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Cricket Stump Ki Lambai के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्सपढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*