मैच में बल्लेबाज़ जब बोल्ड होता है तो उस समय बॉल की लेंथ देखी जाती है कि वह कितनी है, जिससे बल्लेबाज़ी के कोच को पता रहे कि बल्लेबाज़ को अगली बार कैसे तैयार करना है। बोल्ड होने पर यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह बल्ले और स्टंप के कितने डिस्टेंस पर थी। क्या आपको पता है कि क्रिकेट में स्टंप की लम्बाई कितनी होती है? चलिए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि cricket stump ki lambai कितनी होती है।
Cricket Stump Ki Lambai कितनी होती है?
प्रत्येक स्टंप 28 इंच (71.1 सेमी) लंबा होता है। प्रत्येक स्टंप मैक्सिमम और मिनिमम डायमीटर 11⁄2 इंच (3.81 सेमी) और 13⁄8 इंच (3.49 सेमी) होता है। वहीं स्टंप की चौड़ाई 9 इंच (22.9 सेमी) होती है। पिच के एक ओर 3 स्टंप और 2 बेल्स के सेट होते हैं। स्टंप और बेल्स लकड़ी के बने हुए होते हैं। स्टंप के एक सेट में ऑफ़, मिडिल और ऑन स्टंप होते हैं।
कैसे तय होती है स्टंप की साइड्स?
यदि बल्लेबाज़ दाहिने हाथ का है तो ऑफ स्टंप उसके बाहिने तरफ पॉइंट होगा, मिडिल स्टंप पिच की तरफ और ऑन स्टंप उसके दाहिने तरफ होगा। यदि बल्लेबाज़ बाहिने हाथ का है तो ऑफ़ स्टंप उसके दाहिने हाथ, मिडिल स्टंप पिच की और ऑन स्टंप उसके बाहिने ओर होगा।
संबंधित आर्टिकल्स
FAQs
प्रत्येक स्टंप 28 इंच (71.1 सेमी) लंबा होता है। प्रत्येक स्टंप मैक्सिमम और मिनिमम डायमीटर 11⁄2 इंच (3.81 सेमी) और 13⁄8 इंच (3.49 सेमी) होता है।
स्टंप की चौड़ाई 9 इंच (22.9 सेमी) होती है।
ऑफ
मिडिल
ऑन/लेग
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Cricket Stump Ki Lambai के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्सपढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।