CGBSE 10th, 12th Result 2024 Direct link : लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं में सिमरन शब्बा और 12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप

1 minute read
CGBSE 10th, 12th Result 2024 out Direct link

CGBSE 10th, 12th Result 2024 Direct link : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 9 मई, 2024 को CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है। क्लास 10वीं, 12वीं के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किए गए हैं। जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। 10वीं, 12वीं के नतीजे results.cg.nic.in और cg.results.nic.in पर भी चेक किए जा सकते हैं।

इस बार लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स में 10वीं में सिमरन शब्बा और 12वीं में महक अग्रवाल ने टॉप किया है। 12वीं में महक अग्रवाल ने 97.40 % से टॉप किया है। तो वहीं कोपल ने 97.00 % के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

10वीं के टॉपर

टॉपर का नाम पास प्रतिशत
सिमरन शब्बा (जशपुर)99.50 फीसदी
होनिसा (गारियाबंद)98.83 फीसदी
श्रेयांश कुमार यादव98.33 फीसदी
राहुल98.17 प्रतिशत

12वीं के टॉपर

टॉपर का नाम पास प्रतिशत
महक अग्रवाल (महासमुंद)97.40%
कोपल अंबस्ट (बलौदाबाजार)97%
प्रीति (बलौदाबाजार)96.80 %
आयुषी गुप्ता (जशपुर)96.80%
समीर कुमार (धमतरी)96.60%
हर्षवती साहू  (बालोद)96.60%
वेदांतिका शर्मा (बिलासपुर)96.60%
शुभ अग्रवाल (कोरबा)96.60%

आपको बता दें की, CGBSE 10th, 12th Result 2024 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न एग्जाम सेंटर पर आयोजित की गई थी। क्लास 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। इस बार राज्य भर में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं। 

CGBSE 10th, 12th Result 2024 Direct link

CGBSE 10th, 12th Result 2024 कैसे करें चेक 

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: 10वीं / 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: संबंधित में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अपना परिणाम डाउनलोड करें और आगे के की प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

इन वेबसाइट से करें अपना रिजल्ट चेक 

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट नीचे दी गईं वेबसाइट्स पर जाकर डायरेक्ट देखें।

  • cgbse.nic.in
  • results.cg.nic.in
  • education. Indianexpress.com

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को CGBSE 10th, 12th Result 2024 Direct link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*