BPSC TRE 3 Exam Date: पहले 10 से 12 जून को होना था एग्जाम, अब 27 से 30 जून में होगा

1 minute read
BITSAT Session 2 Exam Date

BPSC TRE 3 Exam Date नई जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम अब 27 से 30 जून को आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम पहले 10 से 12 जून को आयोजित किया जाना था। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। BPSC TRE की फुलफॉर्म बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन – टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम होती है।

BPSC TRE 3 Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
BPSC TRE 3 2024 नोटिफिकेशन 7 फ़रवरी 2024
BPSC TRE 3 2024 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू10 फ़रवरी 2024
BPSC TRE 3 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट23 फ़रवरी 2024
BPSC TRE 3 2024 एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
BPSC TRE 3 Exam Date27, 28, 29 और 30 जून 2024

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Exam Date: 7 से 8 अगस्त में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

BPSC TRE 3 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

BPSC TRE 3 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • अब BPSC TRE 3.0 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड पेज पर कुछ जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी जैसे कि आपका रजिस्ट्रेशननंबर, जन्मतिथि।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए जानकारी को एक बार फिर सत्यापित करें कि वे सटीक हैं।
  • आवश्यक डेटा जमा करने के बाद, बिहार शिक्षक एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड पर अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और केंद्र सहित सभी जानकारी ध्यान से जांचें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

BPSC TRE 3 के लिए एग्जाम पैटर्न

BPSC TRE 3 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पोस्ट्सपेपर 1पेपर 2टोटल मार्क्सड्यूरेशन
BPSC Primary TeacherLanguage Paper (English language and Hindi language / Urdu language / Bengali language)General Studies1502.30 hours
BPSC Middle TeacherLanguage Paper (English language and Hindi language / Urdu language / Bengali language)General Studies and Concerned Subject1502.30 hours
BPSC Secondary Teacher Language Paper (English language and Hindi language / Urdu language / Bengali language)Concerned Subject and General Studies1502.30 hours
BPSC Senior Secondary Teacher Language Paper (English language and Hindi language / Urdu language / Bengali language)Concerned Subject and General Studies1502.30 hours

यह भी पढ़ें: DSSSB Jail Warder Exam Date 2024: 7 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड, 10 से 22 जून तक हैं एग्जाम

उम्मीद है कि BPSC TRE 3 Exam Date बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*