BCom Ke Baad Kya Kare: औद्योगिक क्षेत्र और बिज़नेस में लोगों की बढ़ती रूचि ने ‘बैचलर ऑफ़ कॉमर्स‘ को एक लोकप्रिय कोर्स बना दिया है। यदि आप हाल ही में बीकॉम ग्रेजुएट्स हुए हैं और सोच रहे हैं कि BCom ke baad kya kare तो आपके पास करियर के ढेरों विकल्प मौजूद हैैं। इनमेें एमबीए, एमकॉम, बीकॉम ग्रेजुएट्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वालेे विकल्प हैं। ऐसेे ही कई अन्य प्रोग्राम और नौकरी के अवसर हैं जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकतेे हैं। आइए इस ब्लॉग के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि BCom Ke Baad Kya Kare?
This Blog Includes:
बीकॉम के बाद क्या करें?
अक्सर छात्र इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि BCom ke baad kya kare, बीकॉम के बाद आपके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे- आप एम.कॉम मास्टर डिग्री कर सकते हैं, एमबीए कर सकते हैं, CA और CS की पढ़ाई कर सकते हैं, इसके अलावा अकाउंटेंट (Accountant), बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर (Auditor), इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, कंसलटेंट (Consultant) और बिजनेस प्लानर और बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स हैं जिनमें भी छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (MCom)
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स, बीकॉम के बाद की जाने वाली मास्टर डिग्री है। एमकॉम में विभिन्न स्पेशलाइजेशन है जैसे एकाउंटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स,टैक्सेशन, मार्केटिंग या गहन अध्ययन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्त, उद्यमशीलता प्रबंधन, मात्रात्मक अनुसंधान के तरीके आदि। एमकॉम 2 साल की मास्टर डिग्री है। यदि आप टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको एमकॉम करनी चाहिए। इसके बाद आप ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) द्वारा कंडक्ट NET/JRF क्वालीफाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं या आगे पीएचडी कर सकते हैं।
एमबीए इन फाइनेंस
अगर आपकी रुचि मार्केटिंग या बिज़नेस में है तो आपके लिए बीकॉम के बाद MBA in Finance बेस्ट ऑप्शन है। एमबीए 2 साल में की जाने वाली मास्टर डिग्री है। इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज, लोकल एंड ग्लोबल इकोनॉमिक्स, मर्जर एंड एक्वीजीशन, कॉर्पोरेट रिस्क एनालिसिस, सिक्योरिटीज एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेशन यह ऐसे विषय है जिनका अध्ययन एमबीए में कराया जाता है। अमेज़ॅन, जेपी मॉर्गन, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेंचर और बैंक ऑफ अमेरिका ऐसी दिग्गज कंपनियां हैं, जिनको समय-समय पर एमबीए पास आउट की आवश्यकता होती है, तो एमबीए करना एक बेहतर विकल्प है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
कॉमर्स क्षेत्र में सबसे अधिक मांग की जाने वाली नौकरी चार्टर्ड एकाउंटेंट है। हर आर्गेनाइजेशन को चार्टर्ड एकाउंटेंट की आवश्यता होती है। CA कोर्स को करने के लिए बेसिक योग्यता 10+2 या ग्रेजुएशन है। CA, ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा आयोजित करायी जाती है, CA को 4 चरणों में पूरा किया जाता है-
- CPT:- यह CA का प्रथम चरण है। आपको 12th के बाद CA करने के लिए CPT का एग्जाम देना अनिवार्य है। वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CA करना चाहते हैं तो आपको CPT का एग्जाम देना आवश्यक नहीं है, आप सीधे IPCC के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- IPCC:- यह CA का दूसरा चरण है। इसमें एग्जाम 2 ग्रुप में आयोजित किया जाता है। IPCC को पास करने के लिए आपके हर विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए और औसत 50% अंक होने जरुरी है। IPCC में आप दोनों ग्रुप के एग्जाम अलग-अलग भी दे सकते हैं और एक साथ भी दे सकते हैं।
- आर्टिकलशिप:- यह CA का तीसरा चरण है। इसमें आपको 3 साल के लिए किसी CA के अंतर्गत काम करना होता है। इसे हम इंटर्नशिप भी कह सकते हैं।
- फाइनल एग्जाम :- यह CA चौथा और आखिरी चरण है। इसमें भी एग्जाम 2 ग्रुप में आयोजित किया जाता है। फाइनल एग्जाम को पास करने के लिए आपके हर विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए और औसत 50% अंक होने जरुरी है। फाइनल एग्जाम में आप दोनों ग्रुप के एग्जाम अलग-अलग भी दे सकते हैं और एक साथ भी दे सकते हैं।
सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
अगर आप ग्लोबल बिज़नेस एनवायरनमेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं की BCom ke baad kya kare, कैसे करें, तो ‘सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट‘ और ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स‘ अच्छे विकल्प है। CMA, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स द्वारा कराया जाता है और USA, इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स द्वारा कराया जाता है। CMA और USA आपकी फाइनेंसियल प्लानिंग, एनालिसिस, कंट्रोल, डिसीजन सपोर्ट एस वेल एस प्रोफेशनल एथिक्स के प्रति आपकी समझ और नॉलेज को बढ़ाएंगे।
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM)
यदि आपको यह चिंता है कि BCom ke baad kya kare? तो ‘फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट‘ एक अच्छा विकल्प है। FRM आपकी फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर की नॉलेज को बढ़ाएगा। इस कोर्स में आपकी इन्वेस्टमेंट एंड बैंकिंग सेक्टर, मार्केट एंड क्रेडिट इश्यूज, ऑपरेशनल मैनेजमेंट आदि को समझने की समझ विकसित होगी। ICBC, KPMG, HSBC, Deutsche Bank, सिटीग्रुप आदि कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो FRM विशेषज्ञों की भर्ती करती हैं।
सीएस (CS)
बीकॉम के बाद CS (Company Secretary) सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। CA और CFA के बाद CS सबसे पसंदीदा कोर्स है। CS परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। CS परीक्षा पास करने के बाद छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। CS ऑडिट करने, कंपनी के रिकॉर्ड बनाए रखने, हैंडल सांविधिक रजिस्टर और लीगल एडवाइस देने के लिए जिम्मेदार होता है।
सीएफए (CFA)
CFA में इंटरनेशनल एकाउंटिंग स्टैण्डर्ड का अध्ययन शामिल है। CFA प्रोफेशनल दुनिया के 120 से अधिक देशों में काम कर सकते हैं। CFA में इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, कॉर्पोरेट फाइनेंस, फाइनेंसियल एनालिसिस, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट का अध्ययन कराया जाता है।
बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
जो छात्र बिज़नेस के क्षेत्र में या टैक्सेशन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन अच्छा विकल्प है। यह आपको विषय के बारे में प्रैक्टिकल अध्ययन के साथ गहन अध्ययन भी कराते हैं। इसमें आपको ERP सॉफ्टवेयर, फाइनेंसियल स्टेटमेंट, GST, डायरेक्ट टैक्सेशन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग
वर्तमान समय में ‘डिजिटल मार्केटिंग’ का प्रचलन काफी बढ़ गया है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डिजिटल मार्केटिंग का बहुत स्कोप है। डिजिटल मार्केटिंग सभी लेटेस्ट सोशल मीडिया ट्रेंड्स जैसे SEO, एडवरटाइजिंग, ब्रांडिंग, प्रमोशन का अध्ययन है। इसके बाद आप कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईओ मैनेजर, पीपीसी स्पेशलिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
बी.एड.
जो छात्र भविष्य में टीचर के रुप में अपने आप को देखतें है उनके लिए बी.एड. एक बेहतर करियर विकल्प है। बी.एड. 2 साल का प्रोफेशनल कोर्स है जिसके लिए बैचलर डिग्री योग्यता हैं।
6 मंथ कोर्सेज फॉर कॉमर्स स्टूडेंट
BCom ke Baad Kya Kare? यह सवाल बहुत अहम है क्योंकि बीकॉम के बाद का चयन ही आपका करियर निर्धारित करता है। बीकॉम के बाद 6 महीने के कई सर्टिफिकेट बेस्ड शार्ट टर्म कोर्सेज भी होते हैं, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं।
- Certificate in Banking
- Certificate in Accounting
- Certificate in E-commerce
- Certificate in Digital Marketing
- PG Certificate in Banking and Financial Services
- Certificate in Stock Market
- Certificate in Public Relations
- Certificate in Disaster Management
- Certificate in Library and Information Sciences
- Certificate in Rural Development
बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन
बीकॉम के बाद कई जॉब प्रोफाइल ऐसी है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं
- एकाउंटेंट
- टैक्स सलाहकार
- बैंकर
- वित्त सलाहकार
- मार्केट रिसर्चर
- ऑडिटर
- सलाहकार
- कंपनी सेक्रेटरी
- व्यापार विश्लेषक
- वित्त अधिकारी
- सेल्स एनालिस्ट
बी.कॉम के बाद ऐसे चुने सही विकल्प
बी.कॉम के बाद सही विकल्प चुनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- अपनी रुचि और क्षमता को पहचानें।
- करियर की संभावनाओं और वेतन पर विचार करें।
- अच्छे संस्थानों और कोर्स की जानकारी प्राप्त करें।
- फिर अब अपने कोर्स का चयन करें और इसके बाद अपनी स्किल्स पर फोकस करें।
- स्किल्स और अनुभव को बढ़ाने के लिए इंटर्नशिप करें।
बी.कॉम के बाद जॉब और अनुमानित वेतन
बी.कॉम के बाद जॉब और अनुमानित वेतन की सूची कुछ इस प्रकार है-
बीकॉम के बाद जॉब | अनुमानित वेतन (INR/प्रति वर्ष) |
वित्तीय मॉडलिंग सहयोगी | 5-15 लाख |
डिजिटल मार्केटर | 4.5-10 लाख |
व्यापार विश्लेषक | 3-5 लाख |
निवेश बैंकर | 9-15 लाख |
मानव संसाधन प्रबंधक | 4-7 लाख |
वित्तीय जोखिम प्रबंधक | 11-19 लाख |
FAQs
1. मास्टर्स ऑफ कॉमर्स (एमसीएम)
2. वित्त में एमबीए
3. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)
4. प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार (सीएमए)
5. वित्तीय जोखिम प्रबंधन (एफआरएम)
6. सीएस
7. सीएफए
8. बिजनेस अकाउंटिंग और कराधान
9. डिजिटल मार्केटिंग
10. बी.एड.
बीकॉम के बाद कई जॉब प्रोफाइल ऐसी है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं –
एकाउंटेंट
टैक्स सलाहकार
बैंकर
वित्त सलाहकार
मार्केट रिसर्चर
ऑडिटर
सलाहकार
कंपनी सेक्रेटरी
व्यापार विश्लेषक
वित्त अधिकारी
सेल्स एनालिस्ट
बीकॉम सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट डिग्री है, जिसे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसीज जैसे विषयों को सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कॉमर्स में डिग्री वाले छात्र आगे एमकॉम या एमबीए या प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे CA, CS आदि कर सकते हैं ।
बीकॉम के बाद आप एक अकाउंटेंट, बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर, इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, कंसलटेंट और बिजनेस प्लानर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
डिजिटल करियर विकल्पों में डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग, और SEO विशेषज्ञता जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
BCom के बाद करियर चुनते समय अपनी रुचि और क्षमता को पहचानें, भविष्य के करियर ग्रोथ और नौकरी के अवसरों पर विचार करें, कोर्स की फीस और समय सीमा को ध्यान में रखें। इसके साथ ही विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
BCom के बाद आप CFA (Chartered Financial Analyst), FRM (Financial Risk Manager), CFP (Certified Financial Planner), MBA in Finance से जुड़े कोर्स कर सकते हैं।
BCom के बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेश से MBA, MS in Finance, या CPA जैसे कोर्स आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं। इसके लिए आपको IELTS या TOEFL और GMAT जैसी परीक्षाएं देनी होंगी।
BCom के बाद बैंकिंग क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए आप IBPS PO, SBI PO, और क्लर्क जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, निजी बैंकों में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध होते हैं।
BCom के बाद विभिन्न प्रकार के शॉर्ट-टर्म कोर्स जैसे:- Tally और GST, फाइनेंशियल मॉडलिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP), डिजिटल मार्केटिंग आदि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
आशा है, इस ब्लॉग से आप जान गए होंगे कि बीकॉम के बाद क्या करें (BCom ke Baad kya kare)। ऐसे ही अन्य करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Is there any govt aid provided to the person who want to do further course…
-
अमित जी, छात्रों के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
-
-
I want to become a bank manager
-
ख़ुशी जी, बैंक मैनेजर बनने के लिए आप हमारे https://leverageedu.com/blog/hi/bank-manager-kaise-bane/ के इस ब्लॉग से रेफेरेंस ले सकती हैं।
-
6 comments
kya bcom ke baad PCS ki taiyari bhi kr skte h
गोपी जी, आप बी.कॉम के बाद पीएससी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं
Is there any govt aid provided to the person who want to do further course…
अमित जी, छात्रों के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
I want to become a bank manager
ख़ुशी जी, बैंक मैनेजर बनने के लिए आप हमारे https://leverageedu.com/blog/hi/bank-manager-kaise-bane/ के इस ब्लॉग से रेफेरेंस ले सकती हैं।