बढ़ती गर्मी के चलते दिल्ली के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी करीं, जानें डिटेल्स 

1 minute read
badhti garmi ke karan delhi ke shiksha vibhag ne schools ke liye guidelines jari kari

इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। भारत की राजधानी दिल्ली में भी इस समय तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बात का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। 

दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के स्कूलों के लिए जारी किए 9 अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं

दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के स्कूलों के लिए बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों के लिए 9 अहम दिशा निर्देश जरी किए हैं : 

  1. सभी स्कूल लू से बचाव से संबंधित पोस्टर अपने स्कूलों में लगाएं। 
  2. स्कूल सुबह की पाली में असेंबली नहीं आयोजत करें।
  3. स्कूल खुले में कोई कक्षा नहीं चलाएंगे। 
  4. लू के समय कोई भी खेलकूद गतिविधि स्कूल में आयोजित नहीं की जाएगी।  
  5. कक्षाओं में छात्रों के लिए हर समय पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होना चाहिए। सभी स्कूलों में आर.ओ. संचालित होने चाहिए।
  6. कक्षाओं के बीच में छात्रों को अनिवार्य रूप से पानी पीने के लिए ब्रेक दें।  
  7. छात्र तौलिये या टोपी से अपना सर ढककर रखें, ताकि वे तेज़ धूप से बच सकें। 
  8. स्कूल अपने पास अनिवार्य रूप से फर्स्ट एड किट और ओआरएस का घोल रखें ताकि गर्मी के कारण अगर किसी बच्चे की तबीयत बिगड़ जाती है तो उसे राहत पहुंचाई जा सके।  
  9. यदि गर्मी के कारण किसी बच्चे को कोई परेशानी महसूस होती है तो स्कूल नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में रिपोर्ट करें। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 02 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

अभिभावकों ने किया शिक्षा विभाग की पहल का स्वागत 

दिल्ली के शिक्षा विभाग के द्वारा की गई इस पहल का शिक्षा विभाग ने स्वागत किया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ये दिशा निर्देश सराहनीय हैं। यदि स्कूल इन निर्देशों का पालन करते हैं तो इससे उनके बच्चे गर्मी से भी बचेंगे और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (2 May) : स्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*