जानिए Art Therapist कौन होते हैं और कैसे बनें?

1 minute read
Art therapist

वर्तमान समय में तेजी से बदलती इस दुनिया में लोगों की जीवन शैली में बहुत परिवर्तन आया है। हर इंसान किसी न किसी लक्ष्य को हासिल करने में अपना समय व्यतीत है जिसके कारण कभी न कभी जीवन के किसी मोड़ पर उन्हें तनाव या डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है। इस वजह से बहुत लोग इस गंभीर समस्या को अपने प्रियजनों को बता नहीं पाते और मन के भीतर चल रही बहुत सी फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं कर पाते जो आगे चलकर एक बड़ी समस्या का कारण बनती है। जिससे न केवल उनके डेली लाइफस्टाइल में असंतुलन आता है इसलिए  लोग इस समस्या के निदान के लिए आर्ट टेरेपिस्ट की सहायता लेते है। जहां आर्ट थैरेपी के माध्यम से लोगों के मन में फैले अशांत भावों को दूर किया जाता है और उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित किया जाता है। इस ब्लॉग में हम art therapist के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

कोर्सबैचलर ऑफ साइंस/ आर्ट्स हेल्थ एंड बेहवियरल साइंसेज 
कोर्स ड्यूरेशन3 वर्ष
कोर्स एलिजिबिलिटी अंडरग्रेजुएट 
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ एंट्रेंस एग्जाम 
शीर्ष नौकरी की संभावनाएं आर्ट थेरेपिस्ट, फैमिली थेरेपिस्ट्स, चाइल्ड डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट्स और थेरपीयूटीसी रिक्रिएशन स्पेशलिस्ट्स
This Blog Includes:
  1. आर्ट थेरेपिस्ट कौन होते हैं?
  2. आर्ट थेरेपिस्ट क्यों बनें?
  3. आर्ट थेरेपिस्ट के कार्य क्या होते हैं?
  4. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स की आवश्यकता
  5. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए
  6. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज की लिस्ट
  7. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  8. आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?
  9. आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. विदेश में आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  10. विदेश में आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  11. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए बेस्ट स्टडी मटीरियल भी जानिए
  12. आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र 
  13. करियर स्कोप और सैलरी 
  14. FAQs

आर्ट थेरेपिस्ट कौन होते हैं?

आर्ट थेरेपिस्ट, एक ऐसा करियर ऑप्‍शन है जिसमें गंभीर मानसिक समस्याओं से जुझ रहे लोगों को थेरेपी दी जाती है। विजुअल आर्ट मेकिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक, पेंटिंग, ड्रामा और डांस स्टेप्स जैसे क्रिएटिव आइडियाज के जरिए लोगों को शारिरीक, मानसिक और भावनात्मक लाभ पहुंचाना एक आर्ट थेरेपिस्ट का काम होता है। 

आर्ट थेरेपिस्ट क्यों बनें?

यहां आर्ट थेरेपी में अपना करियर क्यों बनाये के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया जा रहा है:-

  1. अगर आपकी दिलचस्पी साइंस और आर्ट के क्षेत्र में है तो आप इस क्षेत्र में अपना एक बेहतर करियर बना सकते है। 
  2. यह वर्तमान समय में उभरता हुआ क्षेत्र है जहां अनुभवी और प्रशिक्षित लोगों के लिए बहुत स्कोप है। 
  3. आर्ट थेरेपी भी चिकित्सा का एक हिस्सा है जहां पेशेंट को विजुअल आर्ट मेकिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक और  पेंटिंग जैसे तरीको से सामान्य लाइफस्टाइल की ओर ले जाने की कोशिश की जाती है। अगर आप भी मेडिकल चिकित्सा से अलग कार्य करना चाहते है तो इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। 
  4. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के बाद आप बहुत से क्षेत्रों में कार्य कर सकते है जिनमें हॉस्पिटल, प्राइवेट संस्थान, सामाजिक संगठन, स्कूल और यूनिवर्सिटीज प्रमुख है। 
  5. इस क्षेत्र में आकर न केवल आप लोगों की मदद कर सकते है, साथ भी अच्छी सैलरी भी इस प्रोफेशन में आपको मिलती है। 

आर्ट थेरेपिस्ट के कार्य क्या होते हैं?

यहां आर्ट थेरेपिस्ट से संबंधित कुछ प्रमुख कार्यों के बारे में बारे में निम्नलिखित बिंदुओ में बताया जा रहा है:-

  1. रोगी के शारिरीक, मानसिक और भावनात्मक व्यहवार की जांच उसकी थेरेपी करना। 
  2. स्पेशल बच्चों और मानसिक रूप से परेशान व्यक्तियों को आर्ट से संबंधित एक्टिविटी करना।  
  3. आर्ट थेरेपिस्ट थेरेपी के माध्यम से पैन्टिन्ग व अन्य गतिविधियों के जरिये मानसिक रूप से परेशान लोगों को बारीकियों से समझाता है। आर्ट थेरेपी की क्लास में पेशेंट को उसकी फीलिंग्स, और उसकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  4. आर्ट थेरेपिस्ट लोगों को उनकी सामान्य जीवन शैली में लाने में सहायता करते है। 
  5. बच्चे के व्यवहार संबंधी परेशानी और लर्निंग डिसेबिलिटी को थेरेपी की मदद से ठीक करने का कार्य आर्ट थेरेपिस्ट ही करता है। 

आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स की आवश्यकता

यहां art therapist बनने के लिए कुछ प्रमुख आवश्यक स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जो इस करियर के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी:-

  1. एक आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्क्लिस बहुत अच्छी होनी चाहिए। 
  2. इलाज के लिए व्यक्ति से सहानुभति रखने और उन्हें समझने का प्रसास करने की क्षमता होनी चाहिए। 
  3. आपको टीम वर्क में भी सुचारु रूप से कार्य करने की स्किल्स होनी जरुरी है, क्योंकि इस क्षेत्र में आपको अलग-अलग लोगों के साथ भी एक साथ काम करना पड़ सकता है। 
  4. आर्ट थेरेपिस्ट के लिए यह जरुरी है कि वह बाहरी बाधाओं के साथ मनुष्य के आंतरिक पहलुओं को समझने  की क्षमता इस प्रोफ़ेशन के लिए जरुरी है। 
  5. आर्ट थेरेपिस्ट के अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। तभी वह अपने पेशेंट का ठीक से उपचार कर पाने में सक्षम होगा। 
  6. इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले व्यक्ति को हमेशा अब्ज़र्वन्ट रहना चाहिए।
  7. एक आर्ट थेरेपिस्ट को मनुष्य की बॉडी लेंग्वज समझने का भी ज्ञान होना चाहिए। 
  8. आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आपके अंदर अडैप्टबिलटी होनी बहुत ज़रूरी है। 

आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए

यहां art therapist के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कुछ प्रमुख चरणों के बारे में बताया जा रहा हैं:-

  • स्टेप 1: साइंस स्ट्रीम से 12वीं कम्प्लीट करें। 
  • स्टेप 2: बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करें। 
  • स्टेप 3: इंटर्नशिप या पार्ट टाइम वर्क करें। 
  • स्टेप 4: मास्टर्स डिग्री करें 
  • स्टेप 5: वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करें
  • स्टेप 6: अगर आप इस क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं तो आप phD की डिग्री लें सकते हैं। 
  • स्टेप 7: CV/रिज्यूमे बनाएं 

आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज की लिस्ट

यहां art therapist से संबंधित कोर्सेज की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें करके आप एक आर्ट थेरेपिस्ट में अपना शानदार करियर बना सकते हैं- 

  1. बैचलर ऑफ साइंस/ आर्ट्स हेल्थ एंड बेहवियरल साइंसेज 
  2. मास्टर ऑफ आर्ट थेरेपी 
  3. मास्टर ऑफ मेंटल हेल्थ मेजर इन आर्ट थेरेपी 
  4. हीलिंग विथ द आर्ट्स 
  5. द साइंस ऑफ वेल बीइंग 
  6. मास्टर ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स थेरेपी 

आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यहां हमने art therapist बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनसे आप अपनी आर्ट थेरेपिस्ट  की पढ़ाई कर सकते हैं-

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा 
  2. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो 
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड 
  4. येल यूनिवर्सिटी 
  5. इजराइल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 
  6.  यूनिवर्सिटी ऑफ चेस्टर 
  7. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी 
  8. द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबॉर्न 

आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?

यहां art therapist के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं-

  1. आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स में बी.ए और बीएससी डिग्री प्रोग्राम्स के लिए ज़रूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पहली डिवीज़न से उत्तीर्ण की हो।
  2. आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स में मास्टर्स प्रोग्राम्स के लिए संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।
  3. विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  4. विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  5. विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

art therapist के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

आर्ट थेरेपिस्ट बनने के लिए बेस्ट स्टडी मटीरियल भी जानिए

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स की तैयारी आसानी से कर सकते है:-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
Essential Art Therapy ExercisesLeah Guzman (ऑथर)यहां से खरीदें
Handbook of Art TherapyCathy A. Malchiodiयहां से खरीदें
The Art Therapy SourcebookCathy Malchiodiयहां से खरीदें
250 Brief, Creative & Practical Art Therapy Techniques: A Guide for Clinicians & ClientsSusan I. Buchalter
यहां से खरीदें
Art Is a Way of KnowingPat B Allen यहां से खरीदें

आर्ट थेरेपिस्ट कोर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र 

यहां कुछ प्रमुख नौकरी के क्षेत्रों के बारे में बताया जा रहा हैं, जहां आर्ट थेरेपिस्ट अपना शानदार करियर बना सकते हैं:-

  1. सरकारी संगठन 
  2. निजी संस्थान 
  3. हेल्थ सेक्टर 
  4. कॉर्पोरेट और बिजनेस क्षेत्र 

करियर स्कोप और सैलरी 

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
आर्ट थेरेपिस्ट6-12 लाख 
ह्यूमन रिसोर्स असिस्टेंस 4-9 लाख
फैमिली थेरेपिस्ट्स 6-10 लाख
थेरपीयूटीसी रिक्रिएशन स्पेशलिस्ट्स 5-11 लाख
बेरेलवेमेंट कॉउंसलर 4-8 लाख
चाइल्ड डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट्स5-12 लाख
प्राइवेट प्रैक्टिशनर4-9 लाख
प्रोग्राम डायरेक्टर 4-13 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं। 

FAQs

आर्ट थेरेपी की शुरुआत कैसे हुई?

1940 और 1950 के दशक में मनोरोग अस्पतालों में आर्ट थेरेपी की शुरुआत हुई, जब कलाकारों और कला शिक्षकों ने रोगियों के लिए खुले स्टूडियो कक्षाओं की सुविधा प्रदान की। 

आर्ट थेरेपी कैसे की जाती है?

आर्ट थेरेपिस्ट की प्रक्रिया में पेंट, मार्कर या चाक का उपयोग करके मानसिक रूप से परेशान व्यक्तियों की भावनाओं को चित्रित किया जाता है। जिसके माध्यम से उनकी लाइफस्टाइल को ठीक करने का प्रसार किया जाता है। 

आर्ट थेरेपी तनाव को कैसे कम करती है?

कला का निर्माण करने और रंग भरने जैसा सरल काम करने से रोगियों में तनाव के स्तर में तेजी से गिरावट देखी गई है । रोगी को अंत में आराम करने में मदद करने से उन्हें अपने दिमाग को अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलती है। 

आशा है आपको art therapist पर आधारित आर्ट थेरेपिस्ट कैसे बनें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*