AP Inter Results 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड के इंटर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

1 minute read
AP Inter Results 2024

AP Inter Results 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने 12 अप्रैल 2024 को इंटरमीडिएट परीक्षाओं (प्रथम और द्वितीय वर्ष) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिन छात्रों ने इस एग्जाम में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट  resultsbie.ap.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  उम्मीदवारों के लिए एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गईं थीं।

AP Inter Results 2024 इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.apcfss.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

स्टेप 4:  कैंडिडेट के सामने अब उनका रिजल्ट होगा।

स्टेप 5: कैंडिडेट अपने रिजल्ट को चेक करें।

स्टेप 6: कैंडिडेट भविष्य के अपयोग के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April) : स्कूल असेंबली के लिए 12 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

इतने प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस बार, एपी इंटर परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और बोर्ड ने पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए रिजल्ट जारी किया है। प्रथम वर्ष की सामान्य श्रेणी में, उपस्थित हुए 460,273 छात्रों में से 310,877 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, कुल पास प्रतिशत 67% रहा।वहीं दूसरे वर्ष की सामान्य श्रेणी में, भाग लेने वाले 393,757 छात्रों में से 78 प्रतिशत मतलब  306,580 छात्र उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 12 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे तय होगा ग्रेड

91 से 100 अंक लाने वाले छात्रों को A1 ग्रेड, 81 से 90 अंक लाने वाले छात्रों को A2 ग्रेड मिलेगा। 71 से 80 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को B1 और 61 से 70 अंक प्राप्त करने वालों को B2 प्रदान किया जाएगा। 51 से 60 अंक पाने वाले छात्रों को C1 ग्रेड और 41 से 50 अंक पाने वालों को C2 ग्रेड दिया जाएगा।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*