SET Exam Date 2024: आज जारी हो गया एडमिट कार्ड, 5 मई को है एग्जाम

1 minute read
SET Exam Date 2024

SET Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। SET Exam Date 2024 टेस्ट 1 का एग्जाम 5 मई को आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड आज यानि 25 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। 22 मई को SET का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। SET की फुलफॉर्म स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट होती है।

SET Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए ब्यौरा जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
25 अप्रैल 24SET 2024 एडमिट कार्ड (टेस्ट 01)
30 अप्रैल 24SET 2024 एडमिट कार्ड (टेस्ट 02)
05 मई 24SET Exam Date 2024 (टेस्ट 01)
11 मई 24SET Exam Date 2024 (टेस्ट 02)
22 मई 24SET रिजल्ट 2024

यह भी पढ़ें: कल बंद रहेंगे राजस्थान के इन जिलों के स्कूल, देखें लिस्ट

SET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

SET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • SET की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.set-test.org/) पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘डाउनलोड SET एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें या निम्नलिखित https://set2024.ishinfosys.com/SETY24-EntranceExamAdmitCard/Login.aspx को कॉपी करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ‘प्रिंट एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्देश पढ़ें, चेक बॉक्स पर क्लिक करें और SET एडमिट कार्ड 2024 का प्रिंटआउट लें।

SET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न

SET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

Number of sections4
General English
Quantitative
General Awareness
Analytical and Logical Reasoning
Number of questions60
Marking scheme+1 for correct answersNo negative marking
Total marks60 marks
Difficulty-levelModerate
Duration60 minutes
Type of questionsObjective-type question with four options each

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (26 April) : स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

SET एग्जाम के रिजर्वेशन क्राइटेरिया

SET एग्जाम के रिजर्वेशन क्राइटेरिया नीचे दिया गया है-

केटेगरीरिजर्वेशन %
शेड्यूल कास्ट (SC)15%
शेड्यूल ट्राइब (ST)7.5%
दिव्यांग छात्र3%
आर्म्ड फोर्स्ड कैंडिडेट्स5%
कश्मीरी शरणाथीसैंक्शंड इन्टेक से 2 सीटें अधिक।

SET एग्जाम रिजल्ट

SET एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 22 मई को जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उम्मीद है कि SET Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*