Answer Key JEE Mains 2024 Session 1 : आंसर की चैलेंज करने का आज आखिरी मौका, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

1 minute read
Answer Key JEE Mains 2024 Session 1 (1)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024 in Hindi) आंसर की (Answer Key JEE Mains 2024 Session 1) चैलेंज 2024 की अंतिम तिथि 9 फरवरी निर्धारित की थी। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर आज यानि 9 फरवरी की रात 11.50 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

कैंडिडेट्स आंसर की (Answer Key JEE Mains 2024 Session 1) डाउनलोड करने के लिए jeemain.nta.ac.in विजिट कर सकते हैं। जेईई मेन आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को हर प्रश्न के लिए फीस देकर आंसर की पर आपत्तियों के लिए विंडो दी जाएगी और इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फाइनल आंसर की जारी करेगा। 

यह भी पढ़ें- JEE Main 2024 Registration Session 2 : जेईई मेन 2024 सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न INR 200 की फीस ऑनलाइन सबमिट करनी होगी। रिजल्ट भी फाइनल आंसर की पर ही बेस होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 फरवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Answer Key JEE Mains 2024 Session 1 के खिलाफ आपत्ति

Answer Key JEE Mains 2024 Session 1 के खिलाफ आपत्ति ऐसे दर्ज करा सकते हैंः

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in  पर जाना होगा।
  • अब आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन होने के बाद मांगी गईं डिटेल के साथ लॉगिन करें।
  • आंसर की देखें या चैलेंज पर क्लिक करें।
  • अब प्रश्न आईडी और दिए गए उत्तर की जांच करें।
  • अब चैलेंज करने के लिए चार कॉलम में दिए गए विकल्प आईडी पर क्लिक करें।
  • बाद में सेव योर क्लेम्स (Save your claims) पर क्लिक करें।
  • अब चैलेंज के समर्थन में डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब फीस (INR 200) सबमिट करें।

बता दें कि जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) परीक्षा के लिए कुल 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि 11,70,036 ने पेपर 1 (B.E/B.Tech) परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

JEE Main Exam 2024 हाइलाइट्स

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)3 से 15 अप्रैल 2024 तक।

दोनों सत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

NTA की ओर से यह भी कहा गया है कि देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स पहले या दूसरे या फिर दोनों सत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JEE Main Exam 2024 एग्जाम में बीटेक प्रोग्राम के लिए पेपर 1, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए पेपर 2A और बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए पेपर 2B यानि कुल तीन पेपर होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको Answer Key JEE Mains 2024 Session 1 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*