Albert Einstein Quotes in Hindi: पढ़िए अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरित करने वाले अविस्मरणीय विचार

2 minute read
Albert Einstein Quotes in Hindi
Albert Einstein Quotes in Hindi

Albert Einstein Quotes in Hindi को पढ़कर युवाओं को विज्ञान के महत्व की जानकारी के साथ-साथ, स्वयं को प्रेरित करने का भी एक महान अवसर मिलेगा। यूँ तो विश्व के हर कोने में कई ऐसे वैज्ञानिक हुए हैं जिन्होंने सरहदों को तोड़कर समाज को ज्ञान के लिए प्रेरित अथवा सशक्त किया है, उन्हीं में से एक “अल्बर्ट आइंस्टीन” भी थे। अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार युवाओं को आज भी उतना ही प्रेरित करते हैं, जितना कि उस समय पर करते होंगे। अल्बर्ट आइंस्टीन एक सुप्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक थे, जिनके नाम पर लगभग 50 से भी अधिक आविष्कार पेटेंट शामिल हैं। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार अवश्य पढ़ने चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व के बारे में पता चल सके। Albert Einstein Quotes in Hindi के माध्यम से आप अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार पढ़कर स्वयं को प्रेरित कर सकते हैं, जिसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

कौन थे अल्बर्ट आइंस्टीन?

Albert Einstein Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। अल्बर्ट हेर्मन्न आइंस्टीन का जन्म उल्म (जर्मनी) में 14 मार्च 1879 में हुआ था। हेर्मन्न आइंस्टीन और पौलिन कोच की विलक्षण बुद्धि वाली इस संतान ने भौतिकी के क्षेत्र में भौतिकी का नॉबल पुरस्कार, मत्तयूक्की मैडल, कोपले मैडल, मैक्स प्लांक मैडल, शताब्दी के टाइम पर्सन आदि पुरुस्कारों को जीता और अंततः 18 अप्रैल 1955 में इनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

टॉप 10 Albert Einstein Quotes in Hindi

टॉप 10 Albert Einstein Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जो सदा ही आपको मार्गदर्शन देंगे-

कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Albert Einstein Quotes in Hindi

ज्ञान का एक मात्र स्रोत अनुभव है।

प्रशंसा के भ्रष्ट प्रभाव से बचने का एकमात्र तरीका काम करते रहना है।

मुर्खता और बुद्धिमता में सिर्फ एक फर्क होता है कि बुद्धिमता की एक सीमा होती है।

बुद्धिमता का सही संकेत ज्ञान नहीं, बल्कि कल्पना है।

केवल दूसरों के लिए जिया जीवन ही सार्थक जीवन है।

Albert Einstein Quotes in Hindi

एक सच्चा जीनियस स्वीकार करता है कि उसे कुछ नहीं पता है।

मैं सभी से एक जैसे ही बात करता हूँ। चाहे वो कूड़ा उठाने वाला हो या फिर विश्वविद्यालय का अध्यक्ष।

तर्क आपको A से Z तक ले जायेगा। लेकिन कल्पना आपको कहीं भी ले जायेगी।

आप कभी फेल नहीं होते, जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते हैं।

Albert Einstein Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स

विद्यार्थियों के लिए अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार

विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नया और वैज्ञानिक राह दिखने वाले Albert Einstein Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

वक्त बहुत कम है यदि हमें कुछ करना है तो अभी से शुरुआत कर देनी चाहिए। 

Albert Einstein Quotes in Hindi

कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं।

जैसे ही आप सीखना बंद कर देते हैं, आप मरना शुरू कर देते हैं।

शिक्षा वो है जो स्कूल में सिखाई गयी चीजों को भूल जाने के बाद बचती है।

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है।

Albert Einstein Quotes in Hindi

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

कोई भी समस्या चेतना के उसी स्तर पर रह कर हल नहीं की जा सकती है जिस पर वह उत्पन्न हुई है।

हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखती और हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती।

एक जहाज हमेशा किनारे पर सुरक्षित रहता है, लेकिन वह इसलिए नहीं बना होता है।

सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए।

Albert Einstein Quotes in Hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरक विचार

अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरक विचार युवाओं में नया जोश भरना का कार्य करेंगे। यह विचार आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। Albert Einstein Quotes in Hindi के माध्यम से आप अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरक विचार पढ़ पाएंगे, जो आपको कठिन समय में साहस से काम लेना सिखाएंगे। अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरक विचार निम्नलिखित हैं-

आपको खेल के नियम सिखने चाहिए और आप किसी भी खिलाड़ी से बेहतर खेलेंगे।

Albert Einstein Quotes in Hindi

एक निराशावादी और सही होने के बजाय, मैं एक आशावादी और मूर्ख होना चाहूँगा।

ज़िन्दगी साइकिल चलाने की तरह है। अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको चलते रहना होता है।

विपरीत दिशा में जाने के लिए थोड़ी सी प्रतिभा और बहुत सारे साहस की जरूरत होती है।

महान आत्माओं ने हमेशा मामूली सोच वाले लोगों के हिंसक विरोध का सामना किया है।

प्रकृति में गहराई से देखो, तब तुम हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ पाओगे।

दुनिया के बारे में सबसे ज्यादा जो बात समझ से बाहर है वो ये है कि इसे समझा जा सकता है।

ज़िन्दगी जीने के केवल दो ही तरीके हैं। एक ऐसे कि मानो कुछ भी चमत्कार ना हो और दूसरा ऐसे कि मानो सब कुछ एक चमत्कार हो।

हम समस्याओं को उसी तरह की सोच इस्तेमाल कर के नहीं सुलझा सकते, जिसका प्रयोग हमने समस्या पैदा करते वक़्त किया था।

एक ऐसा समय आता है जब दिमाग ज्ञान के उच्च स्तर पर पहुँच जाता है, लेकिन कभी साबित नहीं कर पाता कि वहां वह कैसे पहुंचा।

Albert Einstein Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ अन्य बेस्ट कोट्स

Albert Einstein Quotes in Hindi के माध्यम से आप अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ अन्य बेस्ट कोट्स को भी पढ़ पाएंगे। अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ अन्य बेस्ट कोट्स निम्नवत हैं-

एक निराशावादी और सही होने के बजाय, मैं एक आशावादी और मूर्ख होना चाहूँगा।

शांति ताकत से कायम नहीं रखी जा सकती है। यह केवल समझ से प्राप्त की जा सकती है।

दो चीजें अनंत हैं – ब्रह्माण्ड और मनुष्य की मूर्खता। और मैं ब्रह्माण्ड के बारे में दृढ़ता से नहीं कह सकता।

कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो अपनी आँखों से देखते हैं और अपने दिल से महसूस करते हैं।

किसी इंसान का मूल्य इससे देखा जाना चाहिए कि वो क्या दे सकता है। इससे नहीं कि वो क्या ले पा रहा है।

कभी-कभी लोग उन चीजों के लिए सबसे अधिक मूल्य चुकाते हैं जो मुफ्त में मिल जाती हैं।

कोई भी व्यक्ति जो बहुत अधिक पढ़ता है, और अपने खुद के दिमाग का बहुत कम उपयोग करता है, वह सोचने की आलसी आदत में फंस जाता है।

अगर मेरे पास किसी समस्या को हल करने के लिए 1 घंटा हो, तो मैं 55 मिनट समस्या के बारे में सोचने और 5 मिनट उसको हल करने में लगाऊंगा।

अगर तुम इसे आसानी से समझा नहीं सकते हो तो इसका मतलब तुमने इसे अच्छी तरह से समझा नहीं है।

 कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

Albert Einstein Quotes in English 

Albert Einstein Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Albert Einstein Quotes in English पढ़ने का अवसर मिल जाएगा, Albert Einstein Quotes in English कुछ इस प्रकार हैं-

Information is not knowledge.

Albert Einstein Quotes in Hindi

In the middle of difficulty lies opportunity.

You never fail until you stop trying.

Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school.

Any man who reads too much and uses his own brain too little falls into lazy habits of thinking.

Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow. The important thing is not to stop questioning.

A true genius admits that he/she knows nothing.

All religions, arts and sciences are branches of the same tree.

The only source of knowledge is experience.

Try not to become a man of success, but rather try to become a man of value.

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi
Ravidas Jayanti Quotes in HindiVishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Quotes on Holi in HindiChhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Ramakrishna Paramahamsa Quotes in HindiStop Smoking Quotes in Hindi

आशा है कि Albert Einstein Quotes in Hindi के माध्यम से आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार युवाओं को प्रेरित करने का सफल प्रयास करेंगे। आशा है कि यह ब्लॉग आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*