AISF Full Form in Hindi ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (All India Students’ Federation) (AISF) है। इस संगठन की स्थानपना 12 अगस्त 1936 में लखनऊ में एक सम्मेलन के जरिए हुई थी। इस सम्मेलन का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी। वहीं इस सम्मेलन की अध्यक्षता एमएस जिन्ना ने की थी। इस संगठने के पहले महासचिव प्रेम नारायण भार्गव को चुना गया था।
AISF Full Form In Hindi
AISF Full Form in Hindi | ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (All India Students’ Federation) |
AISF के बारे में
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का इतिहास हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन का एक इंडीविसिब्ले हिस्सा है। एआईएसएफ और अन्य छात्र संगठनों ने आजादी से पहले और बाद में भी अद्वितीय योगदान दिया है। एआईएसएफ ने इस देश के इतिहास, विशेषकर छात्र इतिहास पर सबसे गहरी छाप छोड़ी है।
भारत की स्वतंत्रता के बाद AISF मुख्य रूप से शिक्षा से जुड़े मुद्दों, सामंतवाद का विरोध और साम्राज्यवाद का विरोध करना था। इसमें छात्र एकता को एक मंच प्रदान किया। वहीं इस मंच ने तेलंगाना में हैदराबाद के निज़ाम के विरूद्ध विद्रोह में भी अहम भूमिका निभाई गोवा मुक्ति आंदेलन के समय भी इस संगठने ने भूमिका निभाई। इसके साथ ही एआईएसएफ ने कोठारी आयोग की रिपोर्ट में भाग लिया, जिसने भारत में व्यापक शैक्षिक सुधारों के लिए आधार प्रदान किया।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, AISF Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।