AIFSET Exam Date in 2024: 11 मई है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, 12 मई को है एग्जाम

1 minute read
AIFSET Exam Date in 2024

AIFSET Exam Date in 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 12 मई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 10 मई को जारी कर दिया जाएगा। हालाँकि अभी AIFSET के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 मई तक खुली है जो 1 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी। AIFSET का रिजल्ट एग्जाम के दो दिन बाद यानि 14 मई को जारी कर दिया जाएगा। AIFSET की फुलफॉर्म ऑल इंडिया फॉरेंसिक साइंस एंट्रेंस टेस्ट होती है।

AIFSET Exam Date in 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
AIFSET 2024 नोटिफिकेशन1 अक्टूबर 2023
AIFSET 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू1 अक्टूबर 2023
AIFSET 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने की लास्ट डेट11 मई 2024
AIFSET 2024 एडमिट कार्ड10 मई 2024
AIFSET Exam Date in 202412 मई 2024
AIFSET 2024 एग्जाम डेट मई 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (10 May) : स्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

AIFSET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

AIFSET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • AIFSET की ऑफिशियल वेबसाइट aifset.com विजिट करें।
  • अब “अभी आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ AIFSET 2024 का एप्लिकेशन फॉर्म भरने और जमा करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म के साथ स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • कैंडिडेट्स को अब एप्लिकेशन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना चाहिए।
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने पर एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा कर दिया जाएगा।
  • अब इसका भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

AIFSET का एग्जाम पैटर्न

AIFSET का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • AIFSET 2024 ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, और कैंडिडेट्स इसे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर के माध्यम से दे सकते हैं।
  • इस एग्जाम में एक क्वेश्चन पेपर होगा और पेपर की समय सीमा 60 मिनट है।
  • AIFSET 2024 क्वेश्चन पेपर में 100 MCQ होंगे।
  • AIFSET 2024 इंग्लिश भाषा में दिया जाएगा।
  • क्वेश्चन पेपर कुल 100 मार्क्स का होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को एक अंक दिया जाएगा; हालाँकि, गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 09 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

AIFSET 2024 का रिजल्ट कैसे देखें?

AIFSET 2024 का रिजल्ट दिए गए स्टेप्स से देख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • स्टेप 1: कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट aifset.com विजिट करनी होगी।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर अब एग्जाम टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद ड्रॉप-डाउन में रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: कैंडिडेट्स को री-डायरेक्टेड पेज पर दिखाई देने वाले रिजल्ट देखें विकल्प का चयन करना होगा।
  • स्टेप 5: लॉग इन करने के लिए उल्लिखित सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।
  • स्टेप 6: एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले स्टेप अपने AIFSET रिजल्ट देख सकेंगे।

उम्मीद है कि NET Exam 2024 Registration Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*