Last week to apply for LPUNEST 2023 – फॉर्म भरने के लिए लगेंगे यह Documents!

1 minute read
Last week to apply for LPUNEST 2023

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरने के लिए केवल 7 दिन रह गए हैं। आवेदन फॉर्म लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नवंबर 2022 के पहले सप्ताह से 20 जनवरी 2023 तक उपलब्ध है।

LPU के बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश LPUNEST 2023 परीक्षा के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। हालांकि फिलहाल, LPU केवल बीटेक आवेदकों के लिए ही आवेदन स्वीकार कर रहा है।

LPUNEST 2023 परीक्षा 25 जनवरी से 7 फरवरी तक दो सप्ताह में आयोजित की जाएगी। वहीं LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरने के लिए मात्र 7 दिन ही बचे हैं, इच्छुक आवेदकों से यह गुज़ारिश है कि वे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समझें और फी की पेमेंट करें।

Documents Required for LPUNEST 2023 Application Form 

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको नीचे दिए दस्तावेजों को तैयार करने की आवश्यकता है, जैसे कि-

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हुई)
  • फोटो ID प्रूफ (आधार)
  • कार्ड/नेट बैंकिंग डिटेल्स (फी भरने के लिए)
  • फोटो और सिग्नेचर की एक सॉफ्ट कॉपी

Photo and Signature Guidelines for LPUNEST 2023 Application Form

फोटो और सिग्नेचर के लिए नीचे गाइडलाइन्स दी गई हैं-

दस्तावेजफाइल साइजफाइल टाइप
फोटोग्राफ10-100 KBJPG
सिग्नेचर3-20 KBJPG

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • फोटोग्राफ धुंधली (blurry) स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

LPUNEST 2023 Application Dates

इस परीक्षा के लिए नीचे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन डेट्स इस प्रकार हैं:

EventDate
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरूनवंबर 2022 का पहला सप्ताह
ऑनलाइन एग्जाम के लिए स्लॉट बुकिंग5 जनवरी 2023
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी डेट20 जनवरी 2023

इस परीक्षा से जुड़ी और भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*