ACT क्या है?

1 minute read
ACT kya hai

बहुत सारे बच्चे 12वीं के बाद विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। अक्सर बच्चे सही नॉलेज न होने की वजह से कई सुनहरे मौके हाथ से गंवा बैठते हैं। जिससे उनका सपना, सपना बनकर ही रह जाता है और उन्हें अंत में अपने आसपास ही किसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो विदेश में अपनी पढ़ाई करना तो चाहते है परंतु आपके पास पूरी नॉलेज नहीं है कि वह विदेश में कैसे पढ़ाई करें । ACT एक ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्र अमेरिका के अच्छे विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि ACT kya hai।

एसीटी परीक्षा का फुल फॉर्म अमेरिकन कॉलेज परीक्षण ( American College Testing )
परीक्षा प्रशासक अधिनियम इंक.
प्रकार/मोडपेपर-आधारित और कंप्यूटर-आधारित परीक्षण
पात्रता हाई स्कूल के छात्रों के लिए
अवधि लेखन पत्र के लिए 175 मिनट + 40 मिनट अतिरिक्त
प्रश्नों की संख्या 215 + 1 लिखने के लिए 
प्रश्नों के प्रकार एमसीक्यू
नकारात्मक अंकन कोई नहीं 
प्रयोजन अमेरिका और कनाडा के लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश
परीक्षा शुल्कलेखन के साथ: USD 50.50 ( INR 3,769 )
बिना लिखे: USD 67 ( INR 5,000 )
के द्वारा उपयोग अमेरिका और कनाडा में कॉलेज और विश्वविद्यालय 
ACT परीक्षा आयोजित किए जाने की संख्याराष्ट्रीय शहरों के लिए साल में 8 बार और अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए 6 बार 
आयु सीमा 13 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति
अनुभागों की संख्या 4 (लेखन अनुभाग वैकल्पिक है)

ACT क्या होता है?

ACT, American College Testing होती है। अमेरिका में लगभग सारी यूनिवर्सिटी अलग-अलग एजुकेशनल बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के लिए एक स्टैंडर्ड टेस्ट आयोजित करती है। इसके ज़रिए यूनिवर्सिटीज विद्यार्थियों की नॉलेज को और उनकी एलिजिबिलिटी को टेस्ट करती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को इंग्लिश टेस्ट भी देना होता है। इस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विद्यार्थी अपने स्कूल और कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

  • अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएट या अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए विदेशी छात्रों को एक या एक से अधिक स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट देना होता है।
  • जब बच्चे एडमिशन के लिए फॉर्म भरते हैं तो उसमें इस टेस्ट के अंक लिखने अनिवार्य होते हैं।
  • इंटरनेशनल कॉलेज होने के कारण छात्रों की अंग्रेजी को परखा जाता है।

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

Act और SAT में अंतर

अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग एक प्रवेश परीक्षा है जिसका उपयोग अधिकांश कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश निर्णय लेने के लिए किया जाता है । यह एक बहुविकल्पीय परीक्षण है जिसे ACT नामक एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है। परीक्षा का उद्देश्य कॉलेज के लिए हाई स्कूल के छात्र की तैयारी को मापना और कॉलेजों को एक सामान्य डेटा बिंदु प्रदान करना है जिसका उपयोग सभी आवेदकों की तुलना करने के लिए किया जा सकता है।कॉलेज प्रवेश अधिकारी आपके हाई स्कूल जीपीए , हाई स्कूल में आपके द्वारा ली गई कक्षाओं, शिक्षकों या आकाओं से सिफारिश के पत्र, पाठ्येतर गतिविधियों, प्रवेश साक्षात्कार और व्यक्तिगत निबंधों के साथ मानकीकृत परीक्षण स्कोर की समीक्षा करेंगे। कॉलेज की आवेदन प्रक्रिया में ACT स्कोर कितने महत्वपूर्ण हैं, यह हर स्कूल में अलग-अलग होता है।

SAT एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कॉलेज प्रवेश परीक्षा है। SAT संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक मानकीकृत परीक्षा है । यह संयुक्त राज्य अमेरिका में एक गैर-लाभकारी संगठन, कॉलेज बोर्ड द्वारा स्वामित्व, प्रकाशित और विकसित किया गया है। यह पूर्व में शैक्षिक परीक्षण सेवा द्वारा विकसित, प्रकाशित और स्कोर किया गया था जो अभी भी परीक्षा का संचालन करता है। SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट) विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है। इसका संचालन कॉलेज बोर्ड द्वारा किया जाता है। SAT परीक्षा दो प्रकार की होती है: SAT 1 और SAT 2. पहला सामान्य कार्यक्रमों के लिए होता है जबकि दूसरा विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए होता है और प्रत्येक परीक्षा की अवधि क्रमशः 3 घंटे और 1 घंटा होती है।

ACT एग्ज़ाम सिलेबस

यहां ACT परीक्षा के लिए एक विस्तृत सिलेबस दिया गया है:

क्षेत्र प्रश्नों के प्रकारशामिल विषय
अंग्रेज़ी  एकाधिक निबंध या अंशवाक्य संरचना और गठन, विराम चिह्न, अंग्रेजी उपयोग। 
गणितग्राफ, चार्ट, फॉर्मूला आधारित आदि। बीजगणित, संख्या और मात्रा, कार्य, ज्यामिति, सांख्यिकी और संभावना आदि। 
अध्ययन लंबा मार्ग या लघु गद्य निष्कर्ष और निष्कर्ष, तार्किक तर्क, व्याख्या आदि। 
विज्ञान टेबल और ग्राफ, आरेख, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), वैज्ञानिक घटना प्रश्न जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, पृथ्वी / अंतरिक्ष विज्ञान (जैसे भूविज्ञान, खगोल विज्ञान, और मौसम विज्ञान और भौतिकी)
लिखना निबंध लेखन 

एक्ट के लिए योग्यता

ACT kya hai जानने के लिए नीचे योग्यता जानना भी ज़रूरी है, जो इस प्रकार है:

  • विद्यार्थी जो 10+2 की परीक्षा दे रहा हो या दे चुका हो वे ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ACT की परीक्षा दे सकता है। 
  • 10+1 का विद्यार्थी भी ACT की परीक्षा दे सकता है क्योंकि ACT की परीक्षा 5 सालों तक मान्य होती है।
  • विद्यार्थी जो एक्ट की परीक्षा देना चाहता है उसके पास इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड हो। जिसके माध्यम से वह एग्ज़ामिनेशन में अपीयर होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सके।
  • उसके पास वैलिड इंटरनेशनल पासपोर्ट होना चाहिए जो उसके आईडेंटिटी प्रूफ का काम करें।

ACT के लिए आवेदन कैसे करें?

ACT के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • ACT के लिए आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
  • वहां विद्यार्थी पहले खुद को रजिस्टर कराएं।
  • रजिस्टर कराने के लिए विद्यार्थी वहां दिए गए ज़रूरी इंफॉर्मेशन फॉरम को भरें और फिर उसे जमा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरनेशनल पासपोर्ट और परीक्षा शुल्क की आवश्यकता होती है।
  • नए सीज़न के रजिस्ट्रेशन यानी कि अक्टूबर से होने वाले रजिस्ट्रेशन में अब विद्यार्थी के फोटो की भी आवश्यकता होती है। जिसे विद्यार्थी अपने मोबाइल के द्वारा, अपने ईमेल आईडी का इस्तमाल करते हुए या फिर वेबसाइट के ज़रिए अपलोड कर सकते हैं।
  • ACT वेब अकाउंट विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के बाद भी अपने इंफॉर्मेशन को बदलने की सुविधा प्रदान करता है या फिर विद्यार्थी इसके माध्यम से अपने स्कोर को देख सकते हैं।

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कैसी होती है ACT की परीक्षा?

ACT कोर्स आधारित शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, अगर हम इसकी तुलना SAT से करें तो इस टेस्ट के ज़रिए विद्यार्थी के इंग्लिश, मैथ्स, साइंस रीडिंग के ज्ञान को जांचा जाता है। ACT का टेस्ट 3 घंटे का होता है। कुल मिलाकर 215 प्रश्न होते हैं। प्रश्न एमसीक्यू होते हैं। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए अगर बच्चों की राइटिंग स्किल अच्छी है तो उनके हाथ में 40 मिनट एक्स्ट्रा होता है। नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, तो विद्यार्थी कुछ प्रश्नों में अपने अनुमान से भी उत्तर दे सकते हैं। ACT kya hai को और बेहतर जानने के लिए नीचे टेबल दी गई है-

सेक्शनप्रश्नों की संख्या और समय सीमाकवर की गई सामग्री/कौशलप्रश्नों के प्रकार
अंग्रेज़ी45 मिनट में 75 प्रश्नव्याकरण और उपयोग, विराम चिह्न, वाक्य संरचना, रणनीति, संगठन और शैलीचार-विकल्प, बहुविकल्पीय उपयोग / यांत्रिकी और अलंकारिक कौशल प्रश्न
गणित60 मिनट में 60 प्रश्नपूर्व-बीजगणित, प्रारंभिक बीजगणित, मध्यवर्ती बीजगणित, निर्देशांक ज्यामिति, समतल ज्यामिति और त्रिकोणमितिपांच विकल्प, बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्ययन35 मिनट में 40 प्रश्नसीधे तौर पर कही गई या निहित बातों को पढ़ना समझनाचार-विकल्प, बहुविकल्पीय संदर्भ और तर्क प्रश्न
विज्ञान35 मिनट में 40 प्रश्नव्याख्या, विश्लेषण, मूल्यांकन, तर्क, और समस्या समाधानचार-विकल्प, बहु-विकल्प डेटा प्रतिनिधित्व, शोध सारांश, और परस्पर विरोधी दृष्टिकोण प्रश्न
लेखन (वैकल्पिक)1 40 मिनट में निबंधलेखन कलानिबंध लेखन

ACT परीक्षा की तारीख

एक्ट परीक्षा की तारीख इसके साईट पर प्राप्त की जा सकती है। ACT साइट पर हर साल परीक्षा की तिथि को अपडेट किया जाता है। एक्ट की परीक्षा साल में 5 बार होती है, जिसमें से तीन बार सितंबर से लेकर दिसंबर के महीने में होती है। रजिस्ट्रेशन परीक्षा से 1 महीने पहले कराया जाता है। नीचे सूची के माध्यम से ACT परीक्षा की तिथि बताई जा रही है-

परीक्षा की तिथिरजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथिअंतिम रजिस्ट्रेशन की तिथिअनुमानित स्कोर रिलीज
12 फरवरी 20227 जनवरी 202221 जनवरी 2022 25 फरवरी से 7 अप्रैल 2022
2 अप्रैल 202225 फरवरी 2022 11 मार्च 202212 अप्रैल से 23 जून 2022
11 जून 2022 6 मई 202220 मई 2022 21 जून से 5 अगस्त 2022
16 जुलाई 202217 जून 202224 जून 202226 जुलाई से 9 सितंबर 2022

ACT शुल्क

ACT kya hai जानने के साथ-साथ इसके शुल्क को भी जानिए, जो नीचे दिया गया है-

नो राइटिंग कॉम्पोनेन्ट कॉस्टINR 11,571
राइटिंग कॉम्पोनेन्ट कॉस्टINR 12,429
टेस्ट ऑप्शन चेंजेजINR 2,650

ज़्यादातर भारतीय विद्यार्थी लेखन घटक को ही चुनते हैं जिसका शुल्क USD 166.50 (INR 12,487) होता है।

भारत में ACT परीक्षा केंद्र

भारत में ACT परीक्षा केंद्रों की सूची नीचे दी गई है:

अहमदाबाद इंटरनेशनल स्कूल, अहमदाबादआइडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, अहमदाबादमेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
कैंडोर इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोरडेटा स्क्राइब कंसल्टेंसी सर्विसेज, बैंगलोरमेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – हैदराबाद, हैदराबाद
मेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – बैंगलोरइक्रिस परीक्षा, बेंगलुरुऑरलैंडो अकादमी, इंदौर
किट इंटरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वरराधा रमन असेसमेंट, भुबनेश्वरइवॉल्ट डिजिटल, जयपुर, राजस्थान
सीपीएस ग्लोबल, टॉकिंग टेक्नोलॉजी प्रा। लिमिटेड चेन्नईमेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नईनीरजा मोदी स्कूल, जयपुर
अनंत आयाम, देहरादूनद दून स्कूल, देहरादून परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र सी / ओ – यूनिवर्सल सॉल्यूशंस, कोलकाता
काउंसिल फॉर अमेरिकन एजुकेशन, मेरिटट्रैक सर्विसेज प्रा। लिमिटेड, दिल्लीएल्ब्रस असेसमेंट सेंटर, दिल्लीसिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
आरआर इन्फो, मुंबईग्लेनडेल एकेडमी इंटरनेशनल, हैदराबादस्मार्ट वंडर्स स्कूल, मोहाली
विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबईश्रेयस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबादबीटेक परीक्षा केंद्र, लखनऊ
जीएच रायसोनी स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, नागपुरसेज यूनिवर्सिटी, इंदौर, इंदौरकल्वी पब्लिक स्कूल, शोलावंदन, मदुरै
एटा इन्फोटेक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, साल्ट लेकजयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, मुंबई
लक्ष्मी बालाजी कंप्यूटर्स, विजयवाड़ाकोडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल, कोडाईकनालीसिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
जेएसपीएम का राजर्षि साहू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणेदिल्ली पब्लिक स्कूल विजयवाड़ा, विजयवाड़ावुडस्टॉक स्कूल, मसूरी

ACT परीक्षा की तैयारी

ACT परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से लक्ष्य पर निर्भर करती है, लेकिन विद्यार्थी को 80 से 100 घंटे तक के प्रिपरेशन की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी ऑफिशियल ACT की तैयारी के लिए गाइड का उपयोग कर सकते हैं। ACT परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ज़्यादा रिसोर्स की आवश्यकता नहीं है।

ACT ऑनलाइन कोर्स

Premium ACT Prep Courses: अपना ACT स्कोर सुधारने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऑनलाइन पोर्टल है जहां पर विद्यार्थी एक्ट परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं। यहां से आप अच्छे ट्रिक्स और टेक्निक्स को सीख सकते हैं जो आपके पोटेंशियल को बढ़ाता है।

ACT परीक्षण सैम्पल्स

विद्यार्थी एक्ट की परीक्षा देने से पहले उसके लिए प्रैक्टिस करना चाहता हैं, तो विद्यार्थी ऑफिशियल प्रैक्टिस टेस्ट ACT पर जाकर कई सारे टेस्ट के नमूने को देख सकता है और उससे प्रैक्टिस कर सकता है।

ACT पर अच्छी स्कोरिंग 

ACT kya hai जानने के बाद अब जानिए की अच्छी स्कोरिंग कौनसी होती है। विदेश के कॉलेजों में बच्चों को एडमिशन लेने के लिए एक्ट जैसे परीक्षा में क्राफ्ट उनके आधार पर ही कॉलेज प्राप्त होता है। विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं में जो अंक प्राप्त होता है, जितने परसेंटाइल प्राप्त होते हैं उसके आधार पर उन्हें कुछ कॉलेज मिलते हैं। आइए देखते हैं परसेंटाइल के आधार पर टॉप 10 कॉलेज-

विश्वविद्यालय के नाम25वें पर्सेंटाइल स्कोर75वें पर्सेंटाइल स्कोर
प्रिंसटन विश्वविद्यालय3235
हावर्ड महाविद्यालय3235
शिकागो विश्वविद्यालय3235
येल विश्वविद्यालय3135
कोलम्बिया विश्वविद्यालय3235
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय3135
मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT)3335
ड्यूक विश्वविद्यालय3134
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी3134
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय3234

आप UniConnect के ज़रिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

FAQs

एक्ट शुल्क भारतीय रुपया में कितना होता है?

ACT एग्ज़ाम फीस USD 155 (INR 11,571) (ओरल) और USD 166.50 (INR 12,429) (रिटन) है।

क्या ACT सैट (SAT) से कठिन होता है?

न तो सैट और न ही एक्ट एक दूसरे की तुलना में कठिन है – लेकिन प्रत्येक परीक्षा एक अलग प्रकार के छात्र को लाभान्वित करती है। यह आवश्यक है कि आप यह पता लगा लें कि कौन सी परीक्षा आपके लिए सबसे उपयुक्त है, ताकि आप उच्चतम संभव अंक प्राप्त कर सकें।

ACT के लिए सबसे अच्छा अंक कितना होना चाहिए?

आम तौर पर, 24 या उससे अधिक का स्कोर अच्छा होता है। यह आपको 74वें पर्सेंटाइल में डाल देगा, जिससे आप एक्ट स्कोर पर्सेंटाइल में एक स्टैंडआउट बन जाएंगे। दूसरे शब्दों में, आपका 24 का स्कोर सभी परीक्षार्थियों के 74 प्रतिशत से बेहतर है।

आशा करते हैं कि ACT kya hai के इस ब्लॉग से आपको जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*