अगर आपने 12वीं पास की है और इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपके लिए जाॅब्स की काफी संभावनाएं हैं। वर्तमान में इंजीनियरिंग का स्कोप बहुत ज्यादा है। इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से पूरी करनी है। इसके बाद आईआईटी, बीआईटी, एनआईटी, बीएचयू जैसे इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन के लिए आप तैयारी शुरू कर सकते हैं। भारत में इंजीनियरिंग में बैचलर्स के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज में JEE mains, JEE Advanced एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर जरूरी होता है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं।
इंजीनियरिंग का कोर्स 4 साल का होता है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर होता है। भारत की टॉप IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे स्कोर लाने की आवश्यकता है। विदेश में इन इंजीनियरिंग के कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक है जो कि इस प्रकार हो सकती है-
- इंजीनियरिंग में PG प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
- विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमें IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?
इंजीनियरिंग के कोर्सेज करने के बाद आप निम्न इंजीनियरिंग प्रोफाइल्स पर जाॅब पा सकते हैं-
- मैकेनिकल इंजीनियर
- केमिकल इंजीनियर
- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
- सिविल इंजीनियर
- कंप्यूटर इंजीनियर
- एयरोस्पेस/ एयरोनॉटिकल इंजीनियर
- एनवायरमेंटल इंजीनियर
- जियोटेक्निकल इंजीनियर
- आर्किटेक्चरल इंजीनियर
- बायोमेडिकल इंजीनियर
- एग्रीकल्चर इंजीनियर
- इंडस्ट्रियल इंजीनियर
इंजीनियर कैसे बन सकते हैं और इसके लिए कोर्सेज क्या हैं?
12वीं के बाद इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग डिग्री का विकल्प चुनना होगा, जो कि इस प्रकार हैं-
- बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (BE)
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech)
- बैचलर ऑफ़ साइंस (BSc)
- मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech)
- मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग (ME)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (MSc)
- डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी (phd)
इंजीनियर बनने के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज क्या हैं?
इंजीनियर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है-
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले, यू.एस
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस
- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएस
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस आदि।
इंजीनियर बनने के लिए भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज क्या हैं?
इंजीनियर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है-
- सभी आईआईटी
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- कोलकाता यूनिवर्सिटी
- मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हाईयर एजूकेशन
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- होमी भाभा नेशनल यूनिवर्सिटी आदि।
FAQs
साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सालाना औसतन INR 40,000 से 3 लाख रुपये तक खर्च होता है।
इंजीनियर बनने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।
इंजीनियर बनने के लिए 3 या 4 साल लगते हैं।
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको इंजीनियर कैसे बनें? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।