10 Lines on Internet: छात्रों के लिए इंटरनेट के बारे में 10 लाइन और कम ज्ञात तथ्य 

1 minute read
10 Lines on Internet in Hindi

इंटरनेट संसार के किसी भी कोने की जानकारी घर बैठे बैठे प्राप्त करने का एक आसान जरिया हैI इंटरनेट से आप किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI इंटरनेट के द्वारा कई महत्वपूर्ण काम कर पाना संभव हो पाता हैI इंटरनेट दुनिया के सभी कम्यूटर और मोबाइलों के नेटवर्क का सिस्टम हैI यहाँ 10 Lines on Internet in Hindi के बारे में बताया जा रहा हैI 

10 Lines on Internet in Hindi : इंटरनेट के बारे में 10 लाइन 

यहाँ 10 Lines on Internet in Hindi दी जा रही हैं: 

  1. इंटरनेट पर हर विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैI 
  2. इंटरनेट संचार का एक आधुनिक माध्यम हैI 
  3. इंटरनेट जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ मनोरंजन का भी एक अच्छा माध्यम हैI 
  4. इंटरनेट अब लोगों की आमदनी का भी एक बड़ा जरिया बन चुका हैI 
  5. इंटरनेट व्यापार का भी एक अच्छा माध्यम हैI 
  6. इंटरनेट पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैंI 
  7. इतने सारे फायदे होने के साथ साथ इंटरनेट साइबर अपराधों का भी एक बड़ा कारण हैI 
  8. इंटरनेट पर की गई लिखित बातचीत को चैटिंग कहा जाता हैI 
  9. आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन के कल्पना कर पाना भी कठिन हैI 
  10. इंटरनेट पर बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेलना भी पसंद करते हैंI 

यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट के बारे में 10 लाइन और 10 रोचक तथ्य 

इंटरनेट के बारे में 10 कम ज्ञात तथ्य 

इंटरनेट के बारे में 10 Lines on Internet in Hindi जानने के बाद 10 कम ज्ञात तथ्य जानिए: 

  1. विश्व में 10 प्रतिशत से भी कम लोगों के पास ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हैI 
  2. सबसे तेज़ रफ़्तार का इंटरनेट दक्षिण कोरिया में चलता हैI 
  3. दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में मिलता हैI 
  4. भारत में 50 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूज़र्स हैंI 
  5. विश्व के इंटरनेट यूज़र्स में से 3 प्रतिशत भारत से आते हैंI 
  6. गूगल पर प्रतिदिन लगभग तीन बिलियन सर्च होते हैंI 
  7. चीन में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या यूएसए की कुल जनसंख्या से दुगनी हैI 
  8. इंटरनेट का आविष्कार 12 मार्च 1989 को हुआ था। 
  9. भारत में इंटरनेट वर्ष 1995 में आया थाI 
  10. सबसे पहले ब्रिटिश इंजिनियर और साइंटिस्ट टिम बर्नर्स ली ने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का प्रस्ताव दिया था।

संबंधित ब्लाॅग्स 

होली पर निबंध स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
गणतंत्र दिवस पर 10 लाइनों में निबंधलोहड़ी पर्व पर हिंदी में पैराग्राफ
पोंगल पर निबंधदशहरा पर निबंध
नवरात्रि पर निबंधरक्षा बंधन पर निबंध 

यह भी पढ़ें: मणिपुर के बारे में 10 लाइन और 10 रोचक तथ्य

आशा है कि आपको 10 Lines on Internet in Hindi का यह ब्लॉग ज्ञानवर्द्धक लगा होगा। अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*