बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग जानिए क्या है और इसे कैसे करें?

1 minute read
बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग एक बैचलर डिग्री चार वर्षीय, फ़ुल टाइम कोर्स है। यह कोर्स छात्रों में पॉलिमर और संबंधित प्लास्टिसिन प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन प्रक्रिया में दक्षता को सुविधाजनक बनाने के लिए एक रचनात्मक परिप्रेक्ष्य अपनाने की अनुमति देता है। बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें।

कोर्सबीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग
अवधिचार वर्ष
औसत शुल्कINR 2-5 लाख सालाना
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश आधारित और मेरिट-आधारित 
औसत वेतनINR 7-15 लाख सालाना

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग क्या है?

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह स्ट्रीम जो केमिकल इंजीनियरिंग के सिद्धांतों से जुड़ी है। पॉलिमर इंजीनियरिंग ऐसा क्षेत्र है जिसमें पॉलिमर सामग्री के डिजाइन, विश्लेषण और संशोधन के बारे सिखाया जाता है। 

यह पॉलिमर के निर्माण और अनुप्रयोग में शामिल थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल प्रोसीजर को समझने के लिए संयंत्र और प्रक्रिया डिजाइन, थर्मोडायनामिक्स और अन्य परिवहन घटनाओं के सिद्धांतों से संबंधित है। बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के लिए औसत वार्षिक शिक्षण शुल्क INR 2-5 लाख के बीच है और विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में भिन्न होता है। 

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग क्यों करें?

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग को आपको क्यों चुनना चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • इंजीनियरिंग की एक शाखा के रूप में, यह सभी प्रकार के पॉलिमर से निपटता है, जिसमें प्लास्टिक, चिपकने वाले, घिसने वाले, रेजिन और फाइबर शामिल हैं। 
  • पॉलिमर इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ बैचलर्स करने वाले छात्रों को क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, प्रोडक्शन प्लानर एंड प्रोडक्शन सुपरवाइजर इन द पॉलीमर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज आदि में नौकरी पाने का मौका होता है। 
  • बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स का ना सिर्फ निजी बल्कि सार्वजनिक क्षेत्रों में आशाजनक करियर हैं। 
  • इसके अलावा, बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के बाद मास्टर्स कोर्स करने के अवसर भी उपलब्ध हैं। 

स्किल्स

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी है जिनमें से कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • मैथमेटिकल स्किल
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • केमिस्ट्री की नॉलेज
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • कंप्यूटर स्किल्स

सिलेबस

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग का सामान्य सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
द प्लास्टिक इंडस्ट्रीसस्टेनेबल मटेरियलस
पॉलीमर प्रोसेसिंग सर्वे – लेक्चर एंड लैबकंपोजिट एंड नैनोकंपोजिट
प्लास्टिक एंड इलास्टमर्सजनरल केमिस्ट्री 1
पॉलीमर टेस्टिंग लैबकॉलेज अलजेब्रा एंड ट्रिगोनोमेट्री – I
इंफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी एंड सोसायटीइंग्लिश कंपोजिशन 1
ह्यूमैनिटी/ आर्ट/ फॉरेन लैंग्वेज/ एप्लाइड आर्ट/ सोशल साइंस/इंटरनेशनल फील्ड एक्सपीरियंस इलेक्टिव
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
एक्सट्रूजनटूलिंग मेंटेनेंस
ब्लो मोल्डिंगइंजेक्शन मोल्डिंग
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेस टूल मेकिंग सर्वेरोटेशनल मोल्डिंग
टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कम्युनिकेशनथर्मोफॉर्मिंग
कॉलेज अलजेब्रा एंड ट्रिग्नोमेट्री – IIक्वालिटी प्रिंसिपल
कैलकुलस/ फ्लाइट कैलकुलस – I
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI
एडवांस एक्सट्रूजनएडवांस ब्लो मोल्डिंग
मैकेनिकल प्रॉपर्टीज एंड टेस्टिंगप्लास्टिक पार्ट डिजाइन
पॉलीमर सिंथेसिस एंड फॉर्मूलेशनCIM एंड ऑटोमेशन इन प्लास्टिक एंड प्रोसेसिंग
पॉलीमर सिंथेसिस लाइवप्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कैपस्टोन प्लानिंग
प्लास्टिक फॉर्मीलेशन लैबफिजिक्स/ केमिस्ट्री इलेक्टिव
फंडामेंटल्स ऑफ स्पीच
कल्चरल डायवर्सिटी इलेक्टिव
सेमेस्टर VIIसेमेस्टर VIII
एडवांस इंजेक्शन मोल्डिंगएडवांस थर्मोफॉर्मिंग एंड रोटेशनल मोल्डिंग
मोल्ड एंड डाई डिजाइनमोल्ड फ्लो
डिजाइनिंग मोल्ड्स एंड डाईइंजीनियरिंग एथिक्स एंड लीगल इश्यूज
प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सीनियर प्रोजेक्टह्यूमैनिटी इलेक्टिव
द प्रिंसिपल ऑफ मैक्रोइकोनॉमिक्सओपन इलेक्टिव/ एसोसिएट
इलेक्टिव पेपर (आर्ट) 

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली कुछ टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर UniConnect जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली कुछ टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे
  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोच्चि
  • MIT – WPU फैसिलिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग, पुणे
  • महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग, थोडपुझा
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • औरोरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, हैदराबाद
  • टोलानी मरिटिमे इंस्टिट्यूट पुणे
  • जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  • न्यू ओरिजन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बंगलौर
  • पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा
  • गितम् यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
  • यूनिवर्सिटी of इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कोलकाता
  • St. एंड्रयूज इंस्टिट्यूट of टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गुड़गाँव 
  • बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
  • सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ईस्ट सिक्किम
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे
  • बज बज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कोलकाता

योग्यता 

आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले, विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है। यहां बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के लिए सामान्य पात्रता मानदंड दिए गए हैं, जिसके बाद अधिकांश प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं-

  • अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कम से कम 55% अंक के साथ।
  • विदेश के लिए लिए इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती है जिनमें से कुछ हैं-

करियर स्कोप

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के बाद आप एमटेक, एमबीए आदि मास्टर्स कोर्स कर सकते हैं। पॉलिमर इंजीनियरों को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, ऑयल इंडिया लेबोरेटरीज, पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग प्लांट, भारतीय संस्थान में रोजगार मिल सकता है।

टॉप रिक्रूटर्स

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग करने के बाद नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम दिए गिए हैं-

  • SRF Limited
  • Gujarat Fluorochemicals
  • Reliance Industries
  • Haldia Petrochemicals
  • BASF India
  • Atul Limited
  • Lanxess
  • Gharda Chemicals
  • Deepak Nitrite Limited 
  • Asian Paints आदि। 

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और अनुमानित सालाना सैलरी नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (INR)
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM)8.28-40 लाख
केमिकल इंजीनियर4.13-20 लाख
कॉरपोरेट सेल्स मैनेजर3.44-8.15 लाख
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर2.45-7.91 लाख
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव1.28-5.82 लाख
प्रोजेक्ट इंजीनियर4.17-10 लाख

FAQs

पॉलिमर इंजीनियर कहाँ काम कर सकते हैं?

पॉलिमर इंजीनियरों को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, ऑयल इंडिया लेबोरेटरीज, पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग प्लांट, भारतीय संस्थान में रोजगार मिल सकता है।

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है?

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का होता है।

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग क्या है?

बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह स्ट्रीम जो केमिकल इंजीनियरिंग के सिद्धांतों से जुड़ी है। पॉलिमर इंजीनियरिंग ऐसा क्षेत्र है जिसमें पॉलिमर सामग्री के डिजाइन, विश्लेषण और संशोधन के बारे सिखाया जाता है। 
यह पॉलिमर के निर्माण और अनुप्रयोग में शामिल थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल प्रोसीजर को समझने के लिए संयंत्र और प्रक्रिया डिजाइन, थर्मोडायनामिक्स और अन्य परिवहन घटनाओं के सिद्धांतों से संबंधित है। बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग के लिए औसत वार्षिक शिक्षण शुल्क INR 2-5 लाख के बीच है और विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में भिन्न होता है।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में बीटेक पॉलिमर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*