आज के बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाले समय में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर फील्ड का बोल-बाला है। फिर चाहे वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हों, सर्विस बेस्ड बिज़नेस हों या मार्केटिंग फील्ड्स। सभी टेक्नोलॉजी की बढ़ोतरी के साथ अपनी अपनी ग्रोथ की तरफ परस्पर बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक इंडस्ट्री है ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जिसकी ग्रोथ समय के साथ आसमान छू चुकी है। जैसे जैसे नए प्रोडक्ट्स, नए डिज़ाइन मार्किट में आ रहे हैं इस क्षेत्र की मांग वैसे ही बढ़ती नज़र आ रही है। अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग इस समय आईटीआई ज़्यादा बढ़ चुकी है कि हर कोई इस क्षेत्र का हिस्सा बनकर भविष्य वाले ऑप्शंस के लिए तैयार रहना चाहता है। तो अगर आप उनमें से एक हैं और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए है।
इस इंडस्ट्री को बेहतर जान्ने और इसमें करियर बनाने के लिए वैसे तो कई कोर्सेज मौजूद हैं, लेकिन हम इस ब्लॉग बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बारे में जानेंगे। क्या है बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग? और क्या रहेगा इसका एडमिशन सिलेबस? ऐसी ही महतवपूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें और जानें।
कोर्स लेवल | अंडरग्रेजुएट |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग |
अवधि | चार साल |
एग्जामिनेशन टाइप | ऑफलाइन और सेमेस्टर बेस्ड |
टॉप रिक्रूटर्स | Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Daimler India Ltd, Honda, and Tata Consultancy Services |
टॉप जॉब रोल्स | प्रोडक्ट इंजीनियर, मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर, डेवलपमेंट इंजीनियर, R&D एग्जीक्यूटिव, मैनेजर एंड डेप्युटी ऑफिसर एंड डायरेक्टर्स, ऑटोमोबाइल डीलर्स आदि। |
This Blog Includes:
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है?
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्यों करें?
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सिलेबस
- विदेश में बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
- भारत में बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए योग्यताएं
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स
- करियर स्कोप
- टॉप रिक्रूटर्स
- जॉब प्रोफाइल्स
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी
- FAQs
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है?
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एक चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो आपको ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कॉसेप्ट, प्रोसीजर, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और डिज़ाइन के इनसाइट्स और एक्सपर्टीज ऑफर करता है। यह कार्य मुख्य रूप से नए प्रोडक्ट्स को बनानें और पहले से मौजूद प्रोडक्ट्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने के लिए किया जाता है। यह करियर आपको बेहतरीन ग्रोथ के साथ स्टेबिलिटी भी प्रोवाइड करने में सक्षम है।
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एडमिशन की बात की जाए तो आपको बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स को मुख्य सब्जेक्ट में रखने की आवश्यकता होगी।
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्यों करें?
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो आपको प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, डेवलपमेंट, डिजाइनिंग और रिफर्बिशिंग के बारे में नॉलेज और इनसाइट्स देता है। इस कोर्स का मुख्य कार्य ऑटोमोबाइल्स के एलिमेंट्स और उसके फॉर्म्युलेशन में कैंडिडेट्स को एक्सपर्टीज प्रोवाइड करना है जो सभी तरह के ऑटोमोबाइल्स जैसे गाड़िया, बाइक्स, ट्रक आदि के मॉडल्स को परफेक्ट बना सके।
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आपको ऑटोमोबाइल्स की इनसाइट्स जैसे इन्जंस की डेवलपमेंट के लिए मल्टिफंक्शनल ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन पर एजुकेशन ऑफर करता है जो भविष्य में आपको बड़ी बड़ी कंपनीज़ में अप्लाई करने के लिए काफी यूज़फुल एडवांटेज है।
- बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आपको ऑटोमोबाइल की कम्पलीट डेवेलपमेंट और डिज़ाइन का एक यूनीक करियर इनसाइट् देता है। इसके साथ यह कोर्स आपके रिसर्च वर्क पर भी ख़ास ध्यान देता है। देखिए जब भी आप किसी नई चीज़ को बनाने का प्रोसेस शुरू करते हैं उसमें रिसर्च की आवश्यकता होती ही है। लेकिन इसके साथ प्रोडक्ट के पूरे बनने के बाद भी उसको परखना यह भी इस कोर्स में शामिल होता है। कार्य के शुरू से लेकर अंत तक की जानकारी आपको नए नए रोल्स के लिए तैयार करती है और हर क्षेत्र का ज्ञान देती है।
- इस कोर्स में आप कंपोनेंट्स की डेवलपमेंट और ऑटोमोबाइल स्ट्रक्चर को बनाने में इस्तमाल होने वाले कंपोनेंट्स के बारे में भी बारीकी से जानते हैं। जिन्हें अंत में प्रोडक्ट के मार्किट में उतरने से पहले टैस्ट किया जाता है।
- इस अंडरग्रेजुएट डिग्री में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स की अच्छी नॉलेज की आवश्यकता होगी जिससे आप इस इंडस्ट्री में होने वाले मोशन प्रोसेस और प्रोसीजर को बेहतर समझ पाएं। साथ ही इसमें मशीनरी किन कमांड्स और डिक्टेशन्स पर कैसा रिस्पॉन्स देती है यह भी देखा जाता है।
- यह कोर्स कैडिडेट्स से ऑटोमोबाइल्स डिज़ाइन की बेसिक नॉलेज की उम्मीद करता है जिससे आप मॉडल्स और ब्लू प्रिंट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी को इम्प्लीमेंट करने में मददगार साबित हों।
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सिलेबस
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का सिलेबस नीचे टेबल में समझाया गया है-
पहला साल | दूसरा साल |
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन | फ्लूइड मैकेनिक्स |
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स-इंजीनियरिंग केमिस्ट्री | मैन्युफैक्चरिंग एंड असेम्ब्ली ड्राइंग मशींस एंड मैकेनिज़्म |
फंडामेंटल्स ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग | फॉरिएर सीरीज़, पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशंस एंड देयर ऍप्लिकेशन मैकेनिज़्म ऑफ़ सॉलिड्स |
इंजीनियरिंग ड्राइंग | ऑटोमोटिव इन्जंस थर्मोडाइनामिक एंड इंजीनियरिंग |
फंडामेंटल्स ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्निकल कम्युनिकेशन | मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी |
तीसरा साल | चौथा साल |
प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स | अल्टरनेटिव फ्यूल्स एंड पॉल्यूशन कंट्रोल |
ऑटोमोटिव इंजन सिस्टम्स | वेहिकल बॉडी इंजीनियरिंग एंड एयरोडायनामिक |
डिज़ाइन ऑफ़ ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स | वेहिकल डायनामिक |
ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स इंजन एंड फ्यूल टेस्टिंग | वेहिकल परफॉरमेंस एंड टेस्टिंग |
मैट्रोलोजी एंड क्वालिटी कंट्रोल ऑटोमोटिव चेसिस | प्रोजेक्ट |
विदेश में बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के लिए विदेश की बेस्ट यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-
यूनिवर्सिटीज | लोकेशन |
RMIT यूनिवर्सिटी | ऑस्ट्रेलिया |
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी | ऑस्ट्रेलिया |
सेंटेनियल कॉलेज ऑफ़ अप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी | कनाडा |
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन | USA |
यूनिवर्सिटी कॉलेज बर्मिंघम | UK |
शंघाई जिआओ तोंग यूनिवर्सिटी | चीन |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेनेसी | USA |
फेरिस स्टेट यूनिवर्सिटी | USA |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ वेल्स | UK |
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस | USA |
मिनेसोटा स्टेट यूनिवर्सिटी | USA |
सिंघुआ यूनिवर्सिटी | चीन |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसोर | कनाडा |
भारत में बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-
- जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
- कलसेलिंघम अकेडमी ऑफ़ रिसर्च एंड एजुकेशन, कृष्णनकोविल
- हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, चेन्नई
- I.K. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- SRM इंजीनियरिंग कॉलेज, कांचीपुरम
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मणिपाल
- द नेओटिआ यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए योग्यताएं
यदि आप बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:
- बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2(PCM) में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
- कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
- विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
- साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
- विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
प्रवेश परीक्षाएं
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक एंट्रेंस एग्ज़ाम्स निम्नलिखित हैं-
- GRE
- GUJCET
- BITSAT
- IIT JEE
- CEE
- GATE
- JNTU
- VITEEE
- JEE Advanced
- UPSEE
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम इस प्रकार हैं:
बुक का नाम | लेखक का नाम |
A textbook of internal combustion engines | RK Rajput |
Automotive mechanics principles and practices | Joseph Heitner |
Automotive Engineering fundamentals | Richard Stone |
An introduction to Modern Vehicle Design | Julian Happiansmith |
Automotive engineering powertrain Chassis system and Vehicle body | David Crolla Professor |
करियर स्कोप
यह फील्ड आज की यूथ के लिए सबसे अट्रैक्टिव और ग्रोथ की तरफ ले जाने वाली फील्ड में से एक है ये तो हम सब जानते हैं। ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में आए दिन नए इनोवेशंस और नई टेक्नोलॉजी का इजात होता रहता है तो सिर्फ कस्टमर की ज़रूरत और ट्रेंड के अनुसार डिज़ाइन किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी इंडस्ट्रीज़ जो हर दिन कुछ नया कुछ अलग करने का सोचती हैं यह मूल रूप से आज के लोग और आज की सोच को ज़्यादा बढ़ावा देती है। मॉडर्न सोच और हर दिन बदलते लोगो के हिसाब से अपने प्रोडक्ट को अपडेट रखना कोई आसान टास्क नहीं हैं। तभी यह ऑटोमोबाइल कम्पनीज़ नई सोच के युवाओं को ज़्यादा महत्व भी देती हैं। क्योंकि इस सेक्टर में भारी राशि का निवेश जुड़ा होता है यहाँ क्वालिटी में कोई कंजूसी नहीं की जाती। भविष्य में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ आज के समय से भी ज़्यादा होने वाली है यह निश्चित है। तो अगर आप उज्वल भविष्य के साथ क्रिएटिव वर्क करने के इच्छुक हैं और बेहतर पैकेज भी चाहते हैं तो यह करियर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
टॉप रिक्रूटर्स
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में होनी डिग्री पूरी करने के बाद आप दी गई कंपनीज़ में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो :-
- Bajaj Auto Ltd.
- Ashok Leyland Ltd.
- Force Motors Ltd.
- Hyundai India
- Honda cars
- Volkswagen
- Maruti Suzuki India Ltd.
- Mahindra & Mahindra Ltd.
- Tata Motors Ltd.
- Hero Moto Corp Ltd.
- Volvo
- Tesla
- BMW & Mercedes
- Ford
- Toyota
जॉब प्रोफाइल्स
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बाद आप निम्नलिखित प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं :-
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर
- डिज़ाइनर इंजीनियर
- सेल्स ऑफिसर
- रिसर्च एंड डेवेलपमेंट इंजीनियर
- परचेज़ मैनेजर
- एकेडेमिशियन
- मैनुफैक्चरर
- ऑटोमोबाइल डिज़ाइनर
- मैकेनिक
- क्वालिटी इंजीनियर
- डीज़ल मैकेनिक्स
- सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर
- ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
- ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन
ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी
एक बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की डिग्री पास किए कैंडिडेट की भारत में एवरेज सैलरी INR 5 से 7 लाख होती है। इस सैलरी में कैंडिडेट के वर्क एक्सपीरियंस और क्वालिफिकेशन में बढ़ोतरी से असर देखने को मिल सकता है। नीचे दिए गए टेबल में हमने अब्रॉड की कुछ कंट्रीज़ में बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग किए व्यक्तियों ी सैलरी का उल्लेख किया गया है :-
कंट्रीज़ | एवरेज सालाना सैलरी |
USA | USD 90,000 – 1 लाख |
UK | £38,000-40,000 |
कनाडा | CAD 68,000 – 70,000 |
ऑस्ट्रेलिया | AUD 1-2 लाख |
FAQs
ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स वाहनों से जुड़े सभी कार्य करते है, जैसे कार, बाइक, बस, ऑटो ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य वाहन, आदि। नई गाड़ी बनाने के लिए डिजाइन तैयार करने से लेकर उसे पूर्ण गाड़ी का आकार देने और टेस्टिंग तक सभी कार्य ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स के होते है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग की एक विशेष ब्रांच है और कारों, वाहनों और उनके इंजन जैसे ऑटोमोटिव के डिजाइन और क्रिएशन के अध्ययन से संबंधित है।
ऑटोमोबाइल परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले चार पहिया वाहनों को संदर्भित करता है जबकि ऑटोमोटिव सभी मोटर वाहनों से संबंधित है । इसलिए, ऑटोमोबाइल इंजीनियर कारों के डिजाइन और निर्माण पर विशेष रूप से काम कर सकते हैं, जबकि ऑटोमोटिव इंजीनियर सार्वजनिक परिवहन सहित सभी वाहनों से निपटते हैं।
हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कैसे करें? अगर आप बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए