बीएससी एक्वाकल्चर में करियर कैसे बनाएं?

1 minute read
बीएससी एक्वाकल्चर

आधुनिक युग के विभिन्न उभरते नए क्षेत्रों और इनकी शिक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले महत्त्वपूर्ण कोर्सेज में बीएससी एक्वाकल्चर काफी लोकप्रिय नाम है। यह कोर्स मुख्य रूप से नेचुरल साइंस पर ध्यान केंद्रित करता है जिसमें व्यावहारिक रूप से मुद्दों के प्रबंधन और स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों की समझ होती है। एक्वालकल्चर सबसे कार्यात्मक स्तर पर जीवन विज्ञान का एक हिस्सा है और मछली पालन से कहीं अधिक है। बीएससी एक्वाकल्चर में जूलॉजी, एक्वाकल्चर और बायोकेमिस्ट्री के मुख्य विषय शामिल हैं। इस कोर्स को चुनने का एक और बुनियादी कारण यह है कि यह करियर उन्मुख है और कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी के ढेर सारे अवसर प्रदान करता है। यदि आप बीएससी एक्वाकल्चर के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो यह ब्लॉग पूरा जरूर पढ़ें।

कोर्सबीएससी एक्वाकल्चर
फुल फॉर्मBachelor of Science in Aquaculture
स्तरअंडरग्रेजुएट
अवधि3 से 4 साल
योग्यता10+2 साइंस स्ट्रीम के साथ (पीसीबी या पीसीएम)
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शनअसिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, एक्वाकल्चर असिस्टेंट, एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट, एक्वाकल्चरिस्ट
औसत सालाना सैलरी (INR)2-5 लाख

बीएससी एक्वाकल्चर क्या है?

बीएससी एक्वाकल्चर एक सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित 3 से 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो जलीय जीवन के विज्ञान से संबंधित है जो न केवल मछली के बारे में है बल्कि प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, स्वास्थ्य और जलीय जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में भी है। यह जूलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के बारे में कुछ अंतर्दृष्टि सहित जलीय कृषि के कार्यात्मक रूपों का विस्तृत अध्ययन है।

बीएससी एक्वाकल्चर का अध्ययन क्यों करें?

बीएससी एक्वाकल्चर को चुने जाने के कारणों को नीचे स्पष्ट किया गया है-

  • बीएससी एक्वाकल्चर विभिन्न क्षेत्रों और संगठनों में विभिन्न करियर विकल्प खोलता है। इस कोर्स के साथ छात्र निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र के संगठनों में काम कर सकते हैं। बीएससी एक्वाकल्चर के पूरा होने के बाद जलीय फसल, गुणवत्ता आश्वासन, स्वास्थ्य पहलू, पर्यावरणीय प्रभाव और इवेंट मैनेजमेंट की नौकरियां उपलब्ध हैं।   
  • जलीय विकास के वैज्ञानिक और प्राकृतिक पहलुओं का अध्ययन और सभी वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के साथ बीएससी एक्वाकल्चर अध्ययन के लिए कोर्सेज को दिलचस्प बनाता है। 
  • यह कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय है और इसमें नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं जो इस कोर्स को पूरा करने के बाद दुनिया भर में हासिल किए जा सकते हैं।
  • प्रस्तावित पैकेज और अधिक कार्य अनुभव के अनुसार INR 2-6 लाख तक उचित है।

बीएससी एक्वाकल्चर के विषय और सिलेबस

BSc Aquaculture in Hindi का सिलेबस सेमेस्टर वाइस नीचे टेबल में दिए गए हैं–

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
अकशेरुकी और प्रोटोकॉर्डेट जीवविज्ञानजलीय कृषि में कम्प्यूटेशनल और विश्लेषणात्मक तरीके- II
प्रैक्टिकल I – मुख्य पाठ्यक्रम I और III को कवर करनामीठे पानी की एक्वाकल्चर
जलीय कृषि I . के लिए जैव रसायनफार्म प्रबंधन और जल गुण अध्ययन
प्रैक्टिकलमाइक्रोबियल संक्रमण, रोग निदान और नियंत्रण के उपाय
प्रैक्टिकल I-कोर कोर्स I और III को कवर करनाकटाई के बाद की तकनीक
कशेरुक जीव विज्ञानप्रैक्टिकल III में मुख्य पाठ्यक्रम VII, VIII और IX शामिल हैं
प्रैक्टिकलमाइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी
जलीय कृषि II . के लिए जैव रसायनमछली पोषण और चारा प्रबंधन
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
एन इंट्रोडक्शन टू जेनेरा: बायोलॉजी एंड फिजियोलॉजी ऑफ कल्टीवेशन स्पीसीजफिशिंग गियर्स एंड क्राफ्ट्स
प्रैक्टिकल II- कोर कोर्स IV और VI को कवर करनाप्रैक्टिकल IV- कोर कोर्स XI और XII को कवर करना
एक्वाकल्चर I . में कम्प्यूटेशनल और विश्लेषणात्मक तरीकेइम्यूनोलॉजी
प्रैक्टिकलजलीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी
ऑर्नेमेंटल फिश कल्चरफार्म इंजीनियरिंग और एक्वाकल्चर तकनीक
प्रैक्टिकल II-मुख्य पाठ्यक्रम IV और VI को कवर करनाप्रैक्टिकल

बीएससी एक्वाकल्चर के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

नीचे कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय दिए गए हैं, जिनके माध्यम से आप बीएससी एक्वाकल्चर  की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं–

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें UniConnect में।

भारत के टॉप विश्वविद्यालय

बीएससी एक्वाकल्चर कोर्सेज की पेशकश करने वाले कुछ टॉप भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  • एनआईटी सुरथकल – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  • वेल्स विश्वविद्यालय – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
  • श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  • मरीन इंजीनियरिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
  • शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • पार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
  • जीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

बीएससी एक्वाकल्चर कोर्सेज के लिए योग्यता

किसी भी यूनिवर्सिटी में आवदेन के समय, कुछ आवश्यकताएं होती हैं, जिन्हें छात्रों को उस विशिष्ट कोर्स में योग्य होने के लिए पूरी करनी जरूरी है। बीएससी एक्वाकल्चर के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अधिकतर विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

बीएससी एक्वाकल्चर के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की योग्य के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि का प्रूफ
  • विद्यालय छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट/रेजिडेंशियल प्रूफ या सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • SC/ST/OBC सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

यहां उन सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षाओं की सूची दी गई है जिनका उपयोग भारत और विदेशों के विश्वविद्यालय बीएससी एक्वाकल्चर डिग्री के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए करते हैं–

SAT (विदेश में बैचलर्स के लिए)GRE (विदेश में मास्टर्स के लिए)
DUETJNUEE
IPU CETOUCET
BIT SATB.Sc Entrance Exam

बीएससी एक्वाकल्चर बेस्ट बुक्स

बीएससी एक्वाकल्चर का अध्ययन करते समय जिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है वे हैं- 

बुक्सऑथरलिंक
Aquaculture and Fisheries Biotechnology: Genetic Approachरेक्स, ए.डनहमBuy Here
Aquaculture Ecosystem: Adaptability and sustainabilityसलीम मुस्तफा, रॉसिता शापावीBuy Here
A textbook of Fish biology and fisheriesएसएस खन्ना, एचआर सिंहBuy Here
Aquaculture Principles and Practicesटीवीआर पिल्ले और एमएन कुट्टीBuy Here
Aquaculture: Farming aquatic animalsओलैंडो मार्टिनBuy Here

बीएससी एक्वाकल्चर के बाद करियर और सैलरी

बीएससी एक्वाकल्चर एक फर्म पैकेज के साथ नौकरी के विशाल अवसर प्रदान करता है। बीएससी एक्वाकल्चर के बाद प्रति वर्ष शुरुआती वेतन INR 2 लाख और INR 3 लाख के बीच है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद, वेतन प्रवृत्ति बढ़कर 4-5 लाख रुपये हो जाती है। बीएससी एक्वाकल्चर वाले छात्र एक्वाकल्चर कंसल्टेंट, एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट, असिस्टेंट तकनीकी प्रबंधक, संबंध प्रबंधक, शिक्षक और व्याख्याता आदि के रूप में काम कर सकते हैं। 

बीएससी एक्वाकल्चर के सफल समापन से समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए), निर्यात निरीक्षण एजेंसी (ईआईए), इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज (आईएनसीओआईएस), हैदराबाद जैसे संगठनों में भी कार्य कर सकते हैं। जो छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे उसी क्षेत्र में एमएससी, एमफिल और फिर पीएचडी का विकल्प चुन सकते हैं। एक्वाकल्चर में उच्च अध्ययन एक छात्र के ज्ञान को बढ़ा देगा और एक अधिक शोध सोच विकसित करेगा। मार्केटिंग पहलू का गहराई से अध्ययन करने के लिए, एक एक्वाकल्चर ग्रेजुएट एमबीए कोर्स का विकल्प भी चुन सकता है। नीचे कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी दी गई है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर7-10 लाख
मार्केटिंग मैनेजर3-4 लाख
एक्वाकल्चर असिस्टेंट2-4 लाख
एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट2-10 लाख
एक्वाकल्चरिस्ट1-5 लाख

FAQs 

क्या बीएससी एक्वाकल्चर एक अच्छा कोर्स है?

हां, एक्वाकल्चर में बीएससी एक अच्छा कोर्स है जो आपको नौकरी के अवसरों और उच्च पैकेज के साथ गहन ज्ञान प्रदान करता है।

बीएससी एक्वाकल्चर की अवधि क्या है? 

बीएससी एक्वाकल्चर, आमतौर पर छह सेमेस्टर में विभाजित पाठ्यक्रम के साथ 3 साल की अवधि का कोर्स है। 

बीएससी एक्वाकल्चर के मुख्य विषय क्या हैं? 

बीएससी एक्वाकल्चर में जूलॉजी, एक्वाकल्चर और बायोकेमिस्ट्री के मुख्य विषय शामिल हैं।

जलीय कृषि किसे कहते हैं?

जलीय कृषि को एक्वाकल्चर भी कहते हैं। यह जूलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के बारे में कुछ अंतर्दृष्टि सहित जलीय कृषि के कार्यात्मक रूपों का विस्तृत अध्ययन है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको बीएससी एक्वाकल्चर से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। यदि आप बीएससी एक्वाकल्चर की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*