NEET Kya Hota Hai: नीट क्या है, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और काउंसलिंग की पूरी जानकारी यहाँ 

3 minute read
NEET Kya Hota Hai

NEET Kya Hota Hai: वर्तमान समय में डॉक्टर बनना सबसे अधिक डिमांड वाले प्रोफ़ेशन में से एक है। डॉक्टरों की मांग न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में है। यह प्रोफेशन न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि डॉक्टरों की तरफ से समाज में दिए गए योगदान के कारण महान माना जाता है। अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको NEET परीक्षा देना अनिवार्य होगा। बता दें कि NEET भारत में मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन का एकमात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है। यानी अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको नीट परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी। इसलिए इस ब्लॉग में कैंडिडेट्स को नीट क्या है? (NEET Kya Hai) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही हैं। 

परीक्षा पैटर्न विवरण
परीक्षा का नाम NEET 
NEET का फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test)
परीक्षा मोड पेन-पेपर मोड
कंडक्टिंग अथॉरिटीराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency)
परीक्षा की अवधि 3 घंटे (180 मिनट)
भाषा इंग्लिश और हिंदी समेत अन्य 11 भाषाएं 
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
कुल अंक 720 अंक 
मार्किंग सिस्टम प्रत्येक सही सवाल पर 4 अंक दिए जाएंगे वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। अनुत्तरित सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 

NEET क्या है? – NEET Kya Hota Hai

NEET की फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (National Eligibility cum Entrance Test) होती है। आपको बता दें कि नीट भारत में मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए एकमात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है। यानी अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको नीट परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी। इसके जरिए कैंडिडेट्स AIIMS समेत देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc  इत्यादि मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन ले सकते हैं। ध्यान दें कि NEET के भी मुख्य रूप से तीन ब्रांच हैं- NEET UG, NEET PG और NEET MDS। वहीं हर वर्ष नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं यानी इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है। 

NEET UG सिलेबस

नीट यूजी (NEET Kya Hai) के सिलेबस में केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के आधार पर ही कैंडिडेट्स की आगे की चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया जाता है। 

NEET के लिए बायोलॉजी सिलेबस

बायोलॉजी के इन विषयों का गहन अध्ययन करें –

11वीं12वीं
प्लांट साइकोलॉजी    जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन
ह्यूमन साइकोलॉजी   रिप्रोडक्शन
डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड  बायोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन
स्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट्स एंड एनिमल्सबायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन  इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट

NEET के लिए फिजिक्स सिलेबस

फिजिक्स के इन विषयों का गहन अध्ययन करें –

ग्यारहवींबारहवीं
फिजिक्स वर्ल्ड एंड मेजरमेंट मैग्नेटिज्म और मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ गैस
ग्रेविटेशन इलेक्ट्रोस्टेटिक्स
द मोशन ऑफ रिजीड बॉडीज सिस्टम पीएफ़ पार्टिक्ल्सअल्टरनेटिंग करंट एंड इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडक्शन 
वर्क, पॉवर एंड एनर्जी  इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स 
किनेमैटिक्स-प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर   इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज 
ऑस्किलेशएनएस एंड वेव्स    रेडिएशन का ड्वेल नेचर और मैटर
थर्मोडायनेमिक्स  एटम्स एंड न्यूक्लि
काइनेटिक थ्योरी एंड बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस     ऑप्टिक्स

NEET के लिए केमिस्ट्री सिलेबस

केमेस्ट्री के इन विषयों का गहन अध्ययन करें-

ग्यारहवीं   बारहवीं
बेसिक कोंसेप्ट ऑफ केमेस्ट्री  सॉलिड स्टेट्स सोल्यूशन   
केमिकल बॉंडिंग एंड मोलिक्यूलर स्ट्रक्चर    केमिकल कायनेटिक्स   
क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रॉपर्टीजइलेक्ट्रो केमेस्ट्री 
स्ट्रक्चर ऑफ एटम सरफेस केमेस्ट्री
स्टेट्स ऑफ मैटर: गैसेज एंड लिक्विड  ऑर्गेनिक कंपाउंड कंटेनिंग नाइट्रोजन 
इक्विलीब्रियम  जनरल प्रोसेस एंड प्रिंसिपल्स ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स   
इनवायरमेंटल केमेस्ट्री    कॉऑर्डिनेशन कंपाउंड
हायड्रोजन        एफ एंड डी ब्लॉक एलिमेंट्स
रेडॉक्स रिएक्शन    एल्कोहल्स, फिनायल और ईथर्स
एस ब्लॉक एलिमेंट्स (अलकली और अल्कलाइन अर्थ मेटल्स) एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्सिलिक 
ऑर्गेनिक एलिमेंट्स: बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेक्निकल   हैलोएल्केन्स एंड हैलोएरीन  
सम पी ब्लॉक एलिमेंट्स  पॉलिमर्स
हाइड्रोकार्बोन्स    बायो मॉलिक्यूल्स,  केमेस्ट्री ऑफ एवरीडे लाइफ

NEET UG परीक्षा पैटर्न 

NEET UG परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है, जिनमें केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषय शामिल हैं। केमिस्ट्री और फिजिक्स के पेपर में से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके अनुसार दोनों पेपर 180-180 अंकों के होंगे। वहीं बायोलॉजी विषय में से 180 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बॉटनी विषय से 45 और जूलॉजी विषय से 45 प्रश्न रहेंगे। 

NEET UG परीक्षा 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी जिसमें कैंडिडेट्स को 720 अंकों वाले 180 प्रश्नों को हल करना होगा। कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही NEET में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। बता दें कि प्रत्येक सही सवाल पर कैंडिडेट को 4 अंक दिए जाएंगे वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। ध्यान दें कि अनुत्तरित सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक 
फिजिक्स45180
केमिस्ट्री45180
जूलॉजी45180
बॉटनी45180

NEET UG अंकन योजना

NEET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (NEET Marking Scheme) का प्रावधान इस प्रकार है:-

प्रश्न प्रयासमार्किंग 
सही जवाब +1
गलत जवाब -1 

NEET UG एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

नीट यूजी परीक्षा के लिए अनिवार्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है:-

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया संबंधित जानकारी 
NEET UG के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम एलिजिबिलिटी कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। 
NEET UG आयु सीमा कैंडिडेट्स की 31 दिसंबर, 2023 तक 17 साल की आयु पूरी होनी चाहिए।
NEET UG एलिजिबिलिटी मार्क्स NEET UG एग्जाम के लिए क्लास 12th की परसेंटेज प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग है। 12th क्लास में NEET एलिजिबिलिटी मार्क्स में केवल PCB सब्जेक्ट्स के कुल मार्क्स अनिवार्य माने जाएंगे। 
NEET एग्जाम देने के लिए अधिकतम लिमिट NEET एग्जाम के अधिकतम प्रयास लिमिट पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
राष्ट्रीयता भारत के नागरिक, नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRIs), भारतीय मूल के व्यक्ति (PIOs), भारत के ओवरसीज सिटिज़न्स (OCIs) और विदेशी नागरिक NEET एग्जाम के लिए एलिजिबिल हैं। 

NEET UG परीक्षा में आरक्षण 

नीट यूजी परीक्षा में आरक्षण सरकारी नियमानुसार प्रदान किया जाता है, जो कि इस प्रकार है:-

वर्ग आरक्षित सीटों का प्रतिशत 
जनरल 47.5%
OBC (NC) 27%
अनुसूचित जाति15%
अनुसूचित जनजाति7.5%
शारीरिक रूप से विकलांग3%

NEET UG फॉर्म कैसे भरें?

यहाँ नीट यूजी फॉर्म भरने के कुछ आसान स्टेप्स बताएं गए हैं:-

  • NEET UG फॉर्म भरने के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET UG 2025 Registration लिखा हो। 
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपने नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसी डिटेल्स फिल करें। 
  • NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। 
  • अब NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • निर्धारित एग्जामिनेशन फीस जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए NEET UG 2025 एग्जाम फॉर्म डाउनलोड कर लें। 

NEET UG रजिस्ट्रेशन फीस 

नीट यूजी की रजिस्ट्रेशन फीस वर्ग अनुसार इस प्रकार है:- 

वर्गरजिस्ट्रेशन फीस 
जनरल INR 1700
NRI कैंडिडेट्सINR 1700
जनरल-EWSINR 1600 
OBC-NCL INR 1600 
SC/ST/PWD व थर्ड जेंडर INR 1,000

नेशनल टेस्ट अभ्यास

शिक्षा मंत्रालय की ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी’ (NTA) ने ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ (National Test Abhyas) नामक ऐप डेवलेप किया है। ये एक मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स NEET, JEE Main, CUET, NET जैसी परीक्षाओं का मोबाइल और वेबसाइट के जरिए अभ्यास कर सकते हैं। यह ऐप विभिन्न विषयों और परीक्षाओं के लिए माक टेस्ट आयोजित करता है, जिसे कैंडिडेट्स अपनी तैयारी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। 

NEET परीक्षा के लिए पुस्तकें

NEET 2023 के परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दी गई बेहतरीन पुस्तकों का अध्ययन करें –

विषय का नामलेखकयहां खरीदें
Objective Physicsडीसी पांडेयहां खरीदें
Fundamentals of Physicsहॉलिडे, रेसनिक और वॉकरयहां खरीदें
Concepts of Physics एचसी वर्मायहां खरीदें
Organic Chemistry मॉरिसन और बॉयडयहां खरीदें
Chemistryमॉडर्न ABCयहां खरीदें
Biology Vol 1 and 2Truemanयहां खरीदें
Objective Biology दिनेशयहां खरीदें
Biologyप्रदीप प्रकाशनयहां खरीदें
A Textbook of Organic / Inorganic /Physical Chemistry for NEETओपी टंडनयहां खरीदें

नीट यूजी कॉउंसलिंग के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स 

NEET UG कॉउंसलिंग के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट (NEET Kya Hota Hai) इस प्रकार है:-

  • NEET UG एडमिट कार्ड
  • NEET UG रिजल्ट स्कोर कार्ड 
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता 
  • हस्ताक्षर 
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर 
  • मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट

NEET UG Counseling प्रक्रिया की पूरी जानकारी

NEET UG परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग 2 स्तर पर की जाएगी। एक काउंसलिंग ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़’ (DGHS) की ओर से कराई जाएगी। जिसके माध्यम से ऑल इंडिया कोटा की 15 फ़ीसदी सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) की सीटों में एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स कॉउंसलिंग डेट्स आने के बाद MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

वहीं दूसरी मेडिकल काउंसिलिंग ‘स्टेट कोटा’ की होती है। जो कि राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग अथवा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाती है। इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले इंस्टिट्यूट के साथ-साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी शामिल होती हैं। इसकी जानकारी कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त होगी। 

भारत के टॉप 20 मेडिकल कॉलेज

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज की सूची नीचे दी गई है जहाँ पढ़कर आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं:-

कॉलेज का नामराज्य 
AIIMS, नई दिल्ली  दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER)चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजतमिनाडु 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेसकर्नाटक
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चपुडुचेरी
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थानउत्तर प्रदेश 
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश 
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक 
अमृता विश्व विद्यापीठमतमिलनाडु 
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज कर्नाटक 
मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटलतमिलनाडु 
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटीउत्तर प्रदेश 
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली 
श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च तमिलनाडु

FAQs

नीट परीक्षा की अवधि कितनी होती है?

नीट की प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होती है। 

नीट की परीक्षा देने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

कितनी भाषाओं में नीट एग्जाम दिया जा सकता है?

नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं यानी इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है।

नीट एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे सही कर सकते हैं?

नीट करेक्शन फॉर्म NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। उम्मीदवार को नीट करेक्शन फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। किसी खास अवधि में ही ये करेक्शन किया जा सकता है। इसलिए बेहद सावधानी से ये काम करें। 

नीट का पैटर्न क्या है?

नीट एग्जाम में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कुल 180 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं। हर वर्ग में 45 सवाल होते हैं। 

नीट एक्जाम की एप्लीकेशन फीस कितनी होती है?

NEET UG 2024 के लिए जनरल कैटेगरी और NRI कैंडिडेट्स की एप्लीकेशन फीस INR 1700 थी। जबकि जनरल-EWS/OBC-NCL कैंडिडेट्स को INR 1600 और SC/ST/PWD व थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को INR 1,000 का भुगतान करना होगा।

नीट की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है-
आधार नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
स्कूल मार्कशीट एंड सर्टिफिकेट
आवासीय पता 
हस्ताक्षर 
चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ) आदि।

नीट कितने साल का कोर्स होता है?

नीट के उपरोक्त पाठ्यक्रमों की अवधि 5.5 वर्ष है। जबकि पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों जैसे BPT या बीएससी नर्सिंग की अवधि 4.5 वर्ष है।

नीट में कौन सी नौकरी मिलती है?

NEET के जरिए मेडिकल स्टूडेंट अपनी MBBS की डिग्री को अपने स्पेशलाइजेशन की फील्ड में पूरा कर सफल डॉक्टर बन सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में काम कर सकते हैं। 

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में नीट क्या है (NEET Kya Hota Hai) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. तान्या जी, आप नीट एग्जाम को हिंदी भाषा के माध्यम से भी दे सकते हैं।

    1. तान्या जी, आप नीट एग्जाम को हिंदी भाषा के माध्यम से भी दे सकते हैं।