कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज

कनाडा विदेश में एक पसंदीदा स्टडी डेस्टिनेशन है जो विश्व स्तर पर प्रशंसित विश्वविद्यालयों और किफायती शिक्षा लागतों के लिए प्रसिद्ध है। हर साल, बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्र अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कनाडा का चयन करते हैं। कनाडा के विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज प्रदान करते हैं। ये कोर्सेज छोटी अवधि में छात्रों को उनकी रुचि के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान से परिचित कराने के लाभ के साथ आते हैं। यदि आप कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज करने की योजना बना रहे हैं, तो यह ब्लॉग आपको योग्यता, लोकप्रिय विकल्पों के साथ-साथ कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज प्रदान करने वाले विश्वविद्यालयों के बारे में सभी प्रमुख विवरण प्रदान करेगा। 

टॉप यूजी डिप्लोमा कोर्सेजइंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट, फार्मेसी टेक्नीशियन, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 
टॉप कॉलेजहंबर कॉलेज, सेनेका कॉलेज, जॉर्ज ब्राउन कॉलेज, वाटरलू विश्वविद्यालय, डरहम कॉलेज, एलगॉनक्विन कॉलेज आदि। 
एवरेज सालाना फीसCAD 13,000-60,000 (लगभग INR 7.96 लाख-INR 36.77 लाख)
स्कॉलरशिप्स-HEST 2023- Higher Education Scholarship Test For Indian Students
-Race To Zero Youth Fellowship
-Novus Biologicals Scholarships, 2023
-NATA Business Scholarship, 2022
-Scotiabank International Partner Entrance Scholarships

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में

12वीं कक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद आपको अंडर ग्रेजुएट कोर्स की डिग्री हासिल करनी होती है। यूजी डिप्लोमा जो आमतौर पर 6 महीने से 1 वर्ष तक के होते हैं अंडर ग्रेजुएट डिग्री जो 3-4 वर्ष की अवधि की होती है वह यूजी डिप्लोमा अंडर ग्रेजुएट डिग्री के दो-तिहाई के बराबर माना जाता है।  

कनाडा में UG कोर्सेज करने के लिए एडमिशन डेट्स

कनाडा में UG कोर्सेज करने के लिए एडमिशन डेट्स नीचे दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीएडमिशन डेडलाइन
टोरंटो यूनिवर्सिटी6 मार्च 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी31 मार्च 2024
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी31 मार्च 2024
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
क्यूबेक यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
कोन्कोर्डिया यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
विंडसर यूनिवर्सिटी1 सितंबर 2024
कार्लटन यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्स क्यों करना चाहिए इसके कुछ कारण नीचे दिए गए हैं-

  • अमेरिका जैसे अन्य देशों की तुलना में कनाडा में डिप्लोमा कोर्स के लिए ट्यूशन फीस सस्ती है।
  • छात्रों को कनाडा में पढ़ाई के दौरान काम करने की अनुमति है ताकि वे पैसे कमाने के साथ-साथ करियर के विभिन्न अवसरों का पता लगा सकें।
  • कोई भी अपने डिप्लोमा का पीछा करते हुए एक पूर्ण मास्टर कोर्स में बदलाव का विकल्प चुन सकता है।
  • आप अपनी डिग्री पूरी करने के तुरंत बाद फुल टाइम नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यह छात्रों को उनके डिग्री प्रोग्राम के पूरा होने के बाद सीधे व्यवस्थित होने का अवसर देता है।
  • कनाडा के लिए वीजा प्रक्रिया काफी आसान है और एक सरल और सरल प्रक्रिया के माध्यम से छात्र वीजा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट

एक बार जब आप अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी कर लेते हैं, तो आप प्रमुख क्षेत्रों में अंडर ग्रैजुएट स्टडीज के लिए आगे बढ़ते हैं। नीचे उल्लिखित शीर्ष 5 कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज हैं-

  • इंजीनियरिंग
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • फार्मेसी टेक्नीशियन 
  • हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज की पेशकश करने वाले टॉप कॉलेज

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए शीर्ष कॉलेज इस प्रकार हैं-

कनाडा में UG डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए योग्यता

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड बहुत विस्तृत नहीं है। कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन करते समय आपको जिन प्रमुख योग्यताओं को पूरा करने की आवश्यकता है, वे इस प्रकार हैं:

  • डिप्लोमा के लिए आवेदन करने के लिए हाई स्कूल शिक्षा की डिग्री होना आवश्यक है। 
  • एक अन्य महत्वपूर्ण मानदंड यह है कि कनाडा में किसी भी संस्थान में प्रवेश पाने के लिए आपको एक निश्चित न्यूनतम स्कोर के साथ  अपना IELTS पास करना होगा।
  • इसके साथ ही आपको LOR और SOP की जरूरत होगी। 

कनाडा में UG डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • जिस विश्वविद्यालय से छात्र पढ़ाई करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Leverage Edu की मदद से भी छात्र आसान तरीके से किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन कर कर सकते हैं।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता की जाँच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का उपयोग करके एक खाता बनाना होगा।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट नंबर पर लॉग-इन विवरण और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल या एसएमएस प्राप्त होगा।
  • प्रदान किए गए लॉग-इन विवरण का इस्तेमाल करें और अपनी पर्सनल जानकारी (नाम, लिंग, जन्म तिथि) दर्ज करें।
  • अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • कोर्स का चयन करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फीस हर विश्वविद्यालय के लिए अलग है और इसका भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अपना आवेदन फॉर्म जमा करें, आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने खाते के माध्यम से भी ट्रैक कर सकते हैं।
  • जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

कनाडा में UG डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जब आप कनाडा में एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए अपना ऑफर लेटर प्राप्त करते हैं, तो आपके पास एडमिशन के समय नीचे बताए गए कागजात तैयार होने चाहिए-

  • आधिकारिक एजुकेशन ट्रांसक्रिप्ट, पिछले रिकॉर्ड और सर्टिफिकेट्स
  • टेस्ट अंक दस्तावेज़ जैसे TOEFL, IELTS, SAT
  • एकेडेमिक्स में कोई गैप होने पर गैप सर्टिफिकेट/अनुभव पत्र
  • उद्देश्य का कथन (SOP) और सिफारिश के पत्र (LOR)। SOP लिखने और एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 
  • निबंध (यदि पूछा जाए)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए ऋण/वित्तीय दस्तावेज
  • छात्र वीजा दस्तावेज
  • वैध पासपोर्ट

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।

फ़ीस

SPP कॉलेजों में कनाडा में UG कोर्स के लिए प्रति वर्ष CAD 20,000-50,000 तक शुल्क लगता है। चूंकि शुल्क विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में अलग होता है, आप उनकी वेबसाइट पर जाकर और उनकी शुल्क संरचना को देखकर इसके बारे में बेहतर विचार प्राप्त कर पाएंगे।

कनाडा में UG डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए स्कॉलरशिप्स

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज के छात्रों के लिए कुछ स्कॉलरशिप्स है जिनके लिए आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

  • HEST 2023- Higher Education Scholarship Test For Indian Students
  • Race To Zero Youth Fellowship
  • Novus Biologicals Scholarships, 2023
  • NATA Business Scholarship, 2022
  • Scotiabank International Partner Entrance Scholarships
  • American Association For University Women – International Fellowships
  • Vale Manitoba Operations Post-Secondary Scholarship
  • UVic Fellowship Awards
  • Alberta Graduate Excellence Scholarship
  • Toronto Met Graduate Fellowship
  • Ontario Graduate Scholarship (OGS)

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Payscale के अनुसार कुछ जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सालाना सैलरी नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफाइलअनुमानित सालाना सैलरी (CAD)
सॉफ्टवेयर डेवलपर60,000-65,000
ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) कोऑर्डिनेटर50,000-55,000
ग्राफिक डिजाइनर40,000-45,000
एग्रोनॉमिस्ट55,000-60,000
UX डिजाइनर60,000-65,000

FAQs

क्या 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करना अच्छा विकल्प है?

जो छात्र 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करना चुनते हैं, उनके पास दुनिया के सबसे औद्योगिक देशों में से एक में प्रमुख संस्थानों में भाग लेने का विकल्प होता है। कुल मिलाकर, 26 कनाडाई संस्थान क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में शामिल हैं, जिनमें से तीन शीर्ष 50 में रेटिंग और शीर्ष 300 में 11 और रैंकिंग हैं।

12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

यदि आप डिप्लोमा की तलाश कर रहे हैं, तो 12वीं कक्षा में लगभग 60% का ग्रेड बिंदु औसत आवश्यक है, हालांकि कुछ संस्थान 55% के ग्रेड बिंदु औसत वाले छात्रों को स्वीकार करते हैं। यदि आप किसी विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास न्यूनतम ग्रेड बिंदु औसत 70% और साथ ही SAT/ACT स्कोर होना चाहिए।

कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज क्या होते हैं?

12वीं कक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद आपको अंडर ग्रेजुएट कोर्स की डिग्री हासिल करनी होती है। यूजी डिप्लोमा जो आमतौर पर 6 महीने से 1 वर्ष तक के होते हैं अंडर ग्रेजुएट डिग्री जो 3-4 वर्ष की अवधि की होती है वह यूजी डिप्लोमा अंडर ग्रेजुएट डिग्री के दो-तिहाई के बराबर माना जाता है।

उम्मीद है आपको कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्सेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से कनाडा में यूजी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*