विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व स्कॉलरशिप

2 minute read
विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी मेडिसिन में स्थित एक लैंड ग्रांट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। जिसका निर्माण साल 1848 में हुआ था। विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी, विस्कॉन्सिन का सबसे पहली और प्राचीन यूनिवर्सिटी है जो लैंड ग्रांट की श्रेणी में 1866 से आनी चालू हुई थी। 933 एकड़ में फैली इस यूनिवर्सिटी का कैंपस, जिसमें चार नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क भी शामिल हैं। विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में कुल 20 स्कूल और कॉलेज का निर्माण किया है। जिनमें 2024 के आंकड़ों के अनुसार 10,000 अंडरग्रेजुएट छात्रों को एनरोल किया जा चुका है। अकादमिक प्रोग्राम्स की बात की जाए तो विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में 136 से ज़्यादा अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, 148 से ज़्यादा मास्टर डिग्री प्रोग्राम और 120 डॉक्टोरल प्रोग्राम्स शामिल है। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

विश्वविद्यालय का नामविस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्षजुलाई  26, 1848
स्थित स्थानमैडिसन , विस्कॉन्सिन
कुल विद्यार्थी10,000+ (वर्ष 2024)
कुल स्टाफ (2024)21,000

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी क्यों चुनें?

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी को पढ़ने के लिए क्यों चुना जाए, इसके कारण नीचे दिए गए हैं- 

  • विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी राज्य का सबसे ज़्यादा नौकरी नियुक्त करने वाला संगठन है। जो वर्ष 21,000 से भी ज़्यादा स्टाफ को रोज़गार दे रहा है।
  • विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी उत्तरी अमेरिका के 12 बेहतरीन रिसर्च विश्वविद्यालयों में से एक है।
  • 2018 में विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी का रिसर्च और डेवलपमेंट पर हुआ खर्च लगभग USD 1.2 बिलियन है जोकि US की सभी यूनिवर्सिटीज में हुए खर्च के हिसाब से 8 वें स्थान पर आती है।
  • मार्च 2020 में विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के एलुमनाई, फैकल्टी और रिसर्चर्स द्वारा 26 नोबल लॉरेटस, 2 फील्डस मेडलिस्ट्स और 1 टूरिंग अवार्ड्स जीते गए है।
  • विस्कॉन्सिन बैजर्स (विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी की एथलेटिक टीम ) ने NCAA का मेंबर होने के नाते अभी तक 25 इंटरकॉलेजिएट स्पोर्ट्स में भाग लिया है जिसमे से 31 नेशनल चैंपियनशिप विस्कॉन्सिन बैजर्स द्वारा जीती गयी है।

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी की लेटेस्ट रैंकिंग

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी कि नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग निम्नलिखित हैं:

इंटरनेशनल

क्यूऐस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025#116
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024#63
यु एस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट 2024#35
अकेडमिक रैंकिंग ऑफ़ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज 2022#33

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी का स्वीकृति दर

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी का स्वीकृति दर 57% है। सभी विश्वविद्यालयों की तरह विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी का स्वीकृति दर भी यूनिवर्सिटी पॉलिसी पर निर्भर करता है। कुल एनरोल हुए विद्यार्थियों में से कितने विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इन दोनों आंकड़ों को भाग किया जाता है जिससे यूनिवर्सिटीज़ का स्वीकृति दर निकाला जाता है।

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण तिथियां

MS Biomedical Data Scienceफॉल इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 दिसंबर 2024)
MS Computer Scienceफॉल इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 दिसंबर 2024)
MBA-जनवरी इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (16 अक्टूबर 2024)
-सितंबर इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 अप्रैल 2025)
MS Business Analytics-2025 इन्टेक राउंड 1 के आवेदन डेडलाइन (31 अक्टूबर 2024)
-2025 इन्टेक राउंड 2 के आवेदन डेडलाइन (30 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक राउंड 3 के आवेदन डेडलाइन (11 मार्च 2025)
-2025 इन्टेक राउंड 4 के आवेदन डेडलाइन (1 मई 2025)
MS Biotechnologyफॉल इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 मई 2025)
MS Educational Leadership and Policy Analysisफॉल इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 दिसंबर 2024)

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम्स और फीस

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में कुल 9192 कोर्सेज और 288 अंडरग्रेजुएट, मेजर्स और सर्टिफिकेट्स मौजूद हैं। नीचे वर्ष 2024 के लिए कोर्सेज और उनकी फीस दी गई हैं-

कोर्सेज के नामऔसत सालाना फीस (USD)
Master of Science (MS), Economics53,288
Master of Science (MS), Real Estate26,678
Master of Science (MS), Mechanical Engineering – Automotive Engineering26,678
Master of Science (MS), Computer Science26,678
Master of Science (MS), Chemical Engineering26,678
Master of Business Administration (MS), Business – Marketing52,462

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

रहने का खर्च

अमेरिका में रहकर पढ़ने का खर्च छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे आम रहने का खर्च दिया गया है-

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस10,722
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150
रहने कि जगह और भोजन 12,894
निजी 2,290
ट्रांसपोर्टेशन 800
लोन फीस 64
कुल27,920

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता

वो विद्यार्थी जिन्होंने बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई किया हैं उनके पास उनकी 12th में निपूर्ण होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। और जो विद्यार्थी मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे है उनकी अंडरग्रेजुएट डिग्री पूरी होना अनिवार्य है। यह डिग्री किसी मान्य यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।

  • ऑफिशियल मार्कशीट /ट्रांसक्रिप्ट /रिकार्ड्स होना अनिवार्य है। जिसमे आपके कम से कम GPA 3.5 होना ही चाहिए।
  • डिग्री का ऑफिशियल सर्टिफिकेट।
  • डाक्यूमेंट्स स्कूल /यूनिवर्सिटी की स्टैम्प और दस्तखत के साथ होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी जिनकी मात्र भाषा अंग्रेजी नहीं है उनको अंग्रेजी में प्रवीणता का टेस्ट देना अनिवार्य है। जिसमे IELTS, TOEFL शामिल है।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है। आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते है एक है। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर संपर्क करें।

  • कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें आपको अपने ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स और कुछ जानकारी उपलब्ध करानी होगी और फिर यूनिवर्सिटी आपको कांटेक्ट करती है। 
  • उसके आलावा UW सिस्टम एप्लीकेशन के ज़रिये भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज़

हर साल विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में हज़ारो की तादात में बेहतरीन विद्यार्थी दाखिला लेते है। जिन्होंने अपनी कला से दुनिया का नक्शा बदलने का जज़्बा अपने अंदर संजोए रखा है। हर वर्ष 1अगस्त को एप्लिकेशन शुरू हो जाती है। तो अगर आप इस साल विस्कॉन्सिन विध्वविद्यालय में एडमिशन का सोच रहें हैं तो एडमिशन से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों का रखना होगा ध्यान-

  • एडमिशंस एप्लीकेशन
  • एप्लीकेशन फीस ($60) (नॉन रिफंडेबल)
  • दो निबंध  (जो आपकी सोच और चरित्र को ब्यान करता है)
  • कोर्स और ग्रेड की जानकारी (9-12)
  • SOP और LOR
  • TOEFL, IELTS और DET स्कोर (अंग्रेजी भाषा की प्रवीणता के लिए)

विस्कॉन्सि यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप

अंडरग्रेजुएट डिग्री के विद्यार्थियों के लिए

  • UW-Madison Scholarships
  • LACIS Internship Grants
  • Wisconsin Idea Fellowships
  • Wisconsin Open Education Community Fellowship
  • Sophomore Research Fellowship
  • The Hilldale Undergraduate/Faculty Research Fellowships
  • The University BookStore Academic Excellence Award
  • Meyerhoff Undergraduate Excellence Award
  • Thermo Scientific Scholars
  • Incoming Freshman Scholarships
  • L&S Career Initiative and Career Services Summer Internship Scholarships
     

मास्टर डिग्री के विद्यार्थियों के लिए

  • Graduate School Funding & Financial Aid
  • College of Agriculture & Life Sciences Scholarships
  • Gay, Lesbian, Bisexual, Transgender Alumni Council Scholarship
  • International Institute Graduate Student Summer Fieldwork Award
  • Nave Short-Term Field Research Grants
  • Scott Kloeck-Jenson International Pre-Dissertation Travel Grant
  • Scott Kloeck-Jenson International Internship Grant

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट वर्ष 2023 के हिसाब से इस प्रकार है:

प्लेसमेंट रेट (ग्रेजुएशन करने के 3 महीने बाद)84% 
औसत शुरूआती सैलरीUSD 124,313
औसत साइनिंग बोनसUSD 35,297
औसत GMAT स्कोर651
औसत GPA3.4/4.0
टॉप रिक्रूटर्सAmazon, Cisco, Meta, Dell आदि
टोटल रिक्रूटर्स600+
औसत टोटल कंपनसेशनUSD 159,610

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्र

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

  • विरगिल अबलोह (2003) – डिज़ाइनर, आर्टिस्ट
  • लैंसे अद्दारीओ (1995) – फोटोजर्नलिस्ट
  • टैमी बाल्डविन (JD 1989) – U.S. सीनेटर
  • रीटा बरावर (1970) – CBS न्यूज़ रिपोर्टर
  • डेल चिहुली (MS 1967) – ग्लास आर्टिस्ट
  • लौरेल क्लार्क (BS, 1983, MD, 1987) – एस्ट्रोनॉट
  • कैरी कून (MFA 2006) – एक्ट्रेस
  • हेक्टर देलुका (MS 1953, PhD 1955) – पायनियर  इन  सिन्थेसाइज़िंग विटामिन डी
  • रस फ़ैंगोलड (1975) – फॉर्मर  U.S. सीनेटर
  • जेफ्फ ग्रीनफ़ील्ड (1964) – CNN न्यूज़ एनालिस्ट

FAQs

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितना GPA ज़रूरी है ?

3.86 GPA के साथ ,विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी अपने मार्क्स की क्षमता को एवरेज से ऊपर रखते हैं। जिसके लिए आपके ज़्यादातर हर विषय में A ‘s की ज़रूरत पड़ती है।

क्या विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी lvy लीग से सम्बंधित है ?

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी अमेरिका की पब्लिक lvy लीग इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। UW विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का ऑफिशियल राज्य है। जिसमें 20 कॉलेज जिसमें 136 से भी ज़्यादा अंडरग्रेजुएट डिग्रीज़, 148 मास्टर प्रोग्राम्स और 120 डॉक्टोरल शामिल है।

क्या विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी प्रतिष्ठित है?

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी सबसे ज़्यादा रैंक करने वाली नेशनल पब्लिक यूनिवर्सिटी मानी गयी है।  इसके अलावा वाशिंगटन मंथली 2022 के कॉलेज गाइड में ये चौथे रैंक पर आने वाली यूनिवर्सिटी है। ये रैंकिंग मुख्य तौर पर तीन चीज़ों पर निर्धारित की जाती हैं। रीसर्च एक्सीलेंस, सोशल मोबिलिटी और कम्युनिटी सर्विस।

मुख्य तौर पर विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में कौनसे मेजर्स है ?

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के मुख्य मेजर्स : कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन साइंसेज, जनरल  इकनोमिक, जनरल साइकोलॉजी, जनरल बायोलॉजी, जनरल पोलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट, जनरल न्यूरोसाइंस, फाइनेंस आदि।

हम आशा करते है कि इस ब्लॉग से आपको विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विस्कॉन्सिन विश्ववद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*