यॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
यॉर्क यूनिवर्सिटी

कनाडा में कई यूनिवर्सिटीज हैं जो QS यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल हैं। इन्हीं में से एक यॉर्क यूनिवर्सिटी भी है। यॉर्क यूनिवर्सिटी एक उच्च छात्र संतुष्टि दर वाला तीसरा सबसे बड़ा कनाडियन विश्वविद्यालय है। यहां हर वर्ष 10,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं। इसमें 7,000 अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव वर्कर्स हैं, 3 लाख से अधिक पूर्व छात्र हैं, और उच्च गुणवत्ता वाले एमबीए प्रोग्राम्स की पेशकश के लिए कॉर्पोरेट नाइट्स, फोर्ब्स और CNN एक्सपेंशन (शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस) के लिए कनाडा में प्रथम स्थान पर हैं। यदि आप कनाडा के शीर्ष क्रम के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां यॉर्क यूनिवर्सिटी आपके लिए एक बेस्ट चॉइस है। आइए आगे जानते हैं यॉर्क यूनिवर्सिटी के बारे में।

विश्वविद्यालययॉर्क यूनिवर्सिटी
स्थापित1959
कैंपस3
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024353
फीसअंडरग्रेजुएट CAD 33,791 – 38,826
पोस्टग्रेजुएट CAD 18,840 – 84,200
स्वीकृति दर27%
प्लेसमेंटउपलब्ध हैं।
छात्रवृत्तिउपलब्ध हैं।

यॉर्क यूनिवर्सिटी के बारे में

1959 में यॉर्क यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत यॉर्क विश्वविद्यालय नामक एक गैर-सांप्रदायिक संस्थान की स्थापना की। यह कनाडा के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर है और प्रारंभिक वर्षों में टोरंटो विश्वविद्यालय से संबद्ध (affiliated) होने के दौरान 1965 में यह एक स्वतंत्र यूनिवर्सिटी बन गया। जब यॉर्क यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आई, तो यॉर्क बोर्ड ऑफ गवर्नर ने फैसला किया कि ग्लेनडन कॉलेज नाम का एक आवासीय कॉलेज होगा। सबसे पहले, विश्वविद्यालय ने कला और विज्ञान में लिबरल एजुकेशन पर जोर दिया था, लेकिन इसने तीन एडिशनल यूनिवर्सिटी के लिए शिक्षा प्रारंभ की, जिसमें 60 के दशक के अंत तक बिजनेस, इंजीनियरिंग और चिकित्सा शामिल थे। आज, यॉर्क यूनिवर्सिटी दुनिया भर में लगभग 55,700 छात्रों और 7,000 संकायों और कर्मचारियों का घर है।

यॉर्क विश्वविद्यालय
Source: YouTube

कील कैम्पस, टोरंटो में स्थित है, जो यॉर्क यूनिवर्सिटी का प्राथमिक कैंपस है। विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस 500 एकड़ के क्षेत्र में फैले हुए हैं। अन्य कैंपस का नाम ग्लेनडन कैंपस है। यह सेनेका कॉलेज के उपग्रह स्थान के रूप में भी कार्य करता है। मार्खम सेंटर और ग्लेनडन विश्वविद्यालय के दो अन्य कैंपस हैं। यॉर्क यूनिवर्सिटी 28 रिसर्च सेंटर्स और 11 संकायों का घर है। इनमें फैकल्टी ऑफ साइंस, शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस, लैसोंडे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड प्रोफेशनल स्टडीज, ग्लेनडन कॉलेज, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, ओस्गोड हॉल लॉ स्कूल, फैकल्टी ऑफ हेल्थ, फैकल्टी ऑफ एनवायरमेंटल स्टडीज, फैकल्टी ऑफ बैचलर्स एजुकेशन और स्कूल ऑफ आर्ट्स, मीडिया, परफॉर्मेंस एंड डिजाइन शामिल हैं।

यॉर्क यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रमों द्वारा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों मान्यता प्राप्त की गई है। विश्वविद्यालय के क्रॉस-डिसिप्लिनरी प्रोग्राम और इनोवेटिव एजुकेशनल ऑपर्च्युनिटीज, सार्थक करियर की तलाश करने वाले छात्रों के लिए एक महान मंच प्रदान करते हैं। 17-डिग्री प्रकारों के साथ-साथ अंडरग्रेजुएट के लिए विश्वविद्यालय के लगभग 120 कार्यक्रम, छात्रों के लिए डिग्री विकल्पों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय के 3 लाख से अधिक पूर्व छात्र दुनिया भर में फैले हुए हैं। स्टीवन ग्लेनवुड मैकलीन एक प्रसिद्ध कनाडियन अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने यॉर्क विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा ग्रहण की है।

यॉर्क यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

यॉर्क यूनिवर्सिटी को चुनने के कुछ बिन्दु नीचे बताए गए हैं– 

  • कार्यक्रम: यॉर्क यूनिवर्सिटी अपने 11 संकायों के माध्यम से कार्यक्रम प्रदान करता है । यहां 78 अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम, 92 पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रम और 41 पीएचडी कार्यक्रम उपलब्ध हैं। अकाउंटिंग एंड फाइनेंस विश्वविद्यालय में सबसे अधिक चुने जाने वाले विषय है। QS WUR सब्जेक्ट रैंकिंग 2021 में इसे #95वां स्थान दिया गया है।
  • कैंपस: यॉर्क यूनिवर्सिटी के 3 कैंपस हैं। यह पूरे कनाडा में एकमात्र विश्वविद्यालय कैंपस है जिसके लिए अपने छात्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों में कार्यक्रम लेने की आवश्यकता होती है। 4,000 से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालय के दस आवासों में रखा जा सकता है। यॉर्क यूनिवर्सिटी में रहने की औसत लागत CAD 7,512/8 महीने यानी 4.50 लाख है।
  • प्लेसमेंट:  ग्रेजुएट होने के चार महीने के भीतर, यॉर्क विश्वविद्यालय के अधिकांश ग्रेजुएट्स को रोजगार मिल जाता है। यॉर्क यूनिवर्सिटी कनाडा में MBA सबसे अधिक भुगतान करने वाली डिग्री है, जिसमें छात्र औसतन CAD 1.37 लाख यानि INR 82.20 लाख प्रति वर्ष कमाते हैं।
  • वित्तीय सहायता: यॉर्क यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सीमित संख्या में छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्रदान करता है। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को उपयुक्त समझा जाता है यदि उनके पास एक उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड, नेतृत्व गुण और एथलेटिक उत्कृष्टता है। इन पुरस्कारों का मूल्य CAD 5,000-35,000 हर साल होता है।

यॉर्क यूनिवर्सिटी की रैंकिंग

टाइम्स हायर एजुकेशन, ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022351–400
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024353
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट, टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी 2023426
एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2023301-400

यॉर्क यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर

यॉर्क यूनिवर्सिटी में औसतन 27% स्वीकृति दर है। यानी कुल 206,297 आवेदकों में से 55,700 लोगों को स्वीकार किया गया था, जिसमें 57 फीसदी महिलाएं और 43 फीसदी पुरुष थे। स्वीकृति दर से यह साबित होता है कि यहां एडमिशन अत्यंत चयनात्मक है। एडमिशन के इच्छुक छात्रों को एक अच्छे GPA और उत्कृष्ट एकेडमिक रैंक की आवश्यकता होगी।

यॉर्क यूनिवर्सिटी महत्वपूर्ण तिथियाँ

यॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रवेश संबंधी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दी गई हैं–

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBAराउंड 3 (17 अप्रैल 2024)
MA Business Analyticsस्प्रिंग (14 फ़रवरी 2024)
MS Computer Science-विंटर (30 अप्रैल 2025)
-समर (31 अगस्त 2025)
BS Computer Scienceसमर 2024 इन्टेक (1 अप्रैल 2024)
BS Biomedical Scienceसमर 2024 इन्टेक (1 अप्रैल 2024)
LLMफॉल इन्टेक (15 फ़रवरी 2024)

यॉर्क यूनिवर्सिटी में फीस

यॉर्क यूनिवर्सिटी के लिए ट्यूशन फीस इस प्रकार है:

प्रोग्रामऔसत वार्षिक शिक्षण शुल्क (CAD)
अंडरग्रेजुएट32,000-37,000
ग्रेजुएट18,799-78,203 (INR 11.27-46.92 लाख)

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की लागत दी गई है-

खर्चेलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,666-3,332 (INR 1-2 लाख)/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150 (INR 9,000)
वर्क परमिट फीस155 (INR 9,300) 
IELTS टेस्ट फीस245 (INR 14,700)
एकोमोडेशन5,000–10,000 (INR 3-6 लाख) सालाना
यात्रा लागत80–110 (INR 4,800-6,600) प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा300-800 (INR 18,000-48,000)
फूड300-400 [INR 18,000-24,000] प्रति माह
मनोरंजन750 [INR 45,000] प्रति माह

अपने चुनाव के अनुसार रहने का खर्च जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यॉर्क यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज

यॉर्क यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप कोर्सेस और उनकी वार्षिक ट्यूशन फीस की लिस्ट नीचे दी गई है–

कोर्सअवधिवार्षिक ट्यूशन फीस (CAD)
BBA3 साल36,722
Bachelor of Engineering (BE)3-4 साल40,377
Bachelor of Technology (BTech)3-4 साल40,377
Bachelor of Science (BSc)4 साल32,397
B.Sc Computer Science4 साल32,397
Bachelor of Business Administration(BBA)4 साल36,722
Master of Arts (MA)4 साल35,148
Master of Business Administration (MBA)18 महीने – 3 साल117,850
lPost Graduate Diploma in Management (PGDM)1-2 साल80,000
Master of Design (MDes)2 साल32,818
M.Sc Computer Science2 साल32,397
M.ASc Mechanical Engineering2 साल32,397
M.Sc Digital Media2 साल12,000
Master in Management (MIM)12 महीने – 2 साल40,000
Master of Fine Arts (MFA)2-3 साल35,148

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

यॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता

यॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि आवेदक ने 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो स्टूडेंट को उसका एक ऑफिशियल ट्रांसलेशन भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS, CAEL, MELAB, CanTest आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • मास्टर डिग्री कोर्स के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में  प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 5 (या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष) GPA अंक होने चाहिए।
  • मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE और MBA के लिए GMAT स्कोर आवश्यक हैं।
  • MBA के लिए 39 महीने का फुलटाइम वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसका एक ऑफिशियल ट्रांसलेशन भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।

आवश्यक टेस्ट स्कोर

टेस्टस्कोर
IELTS6.5
TOEFL90
PTE59
CAEL70
MELAB85
CanTest4.5 (सुनना और पढ़ना) 4.0 (लिखना)
GMAT560
GRE320

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

यॉर्क यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

यॉर्क यूनिवर्सिटी में डिग्री कोर्स के अनुसार आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है –

  1. आप यॉर्क यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी हेल्प ले सकते हैं।
  2. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर, SOP, LOR, CV/Resume के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क CAD 50 का भुगतान करें। 
  6. आप यूनिवर्सिटी में जाकर पेपर बेस्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं, जिसके लिए आवश्यक आवेदन शुल्क CAD 130 है।
  7. SOP लिखने और एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • GMAT,GRE,IELTS, TOEFL या आवश्यक परीक्षण स्कोर रिपोर्ट
  • Professional/Academic LORs
  • SOP 
  • एस्से (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और कनाडा छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यॉर्क यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप योजनाएं

यॉर्क यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप स्कॉलरशिप प्रोग्राम की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

स्कॉलरशिपराशि (CAD)
International Entrance Scholarship of Distinction33,168
Global Leader of Tomorrow Award for International Students20,411
Glendon International Scholarship9,695
International Circle of Scholars Scholarship14,670

आप Leverage Finance के जरिए विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

प्लेसमेंट्स

यॉर्क यूनिवर्सिटी के अधिकांश बैचलर्स ग्रेजुएशन होने के 4 महीने के भीतर एम्प्लॉयड हो जाते हैं या आगे की पढ़ाई के लिए चले जाते हैं। विश्वविद्यालय में सबसे अच्छी भुगतान वाली डिग्री एमबीए है, जिसमें पूर्व छात्र औसतन CAD 137,000 सालाना का वेतन कमाते हैं। सबसे अधिक वेतन पाने वाले पूर्व छात्र और ग्रेजुएट्स CAD 87,000 सालाना पर फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोफेशनल हैं।

यॉर्क यूनिवर्सिटी से प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स

यॉर्क यूनिवर्सिटी से प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Bell
  • Rogers
  • Telus
  • Best Buy
  • Amazon

नोटेबल एलुमनाई

यॉर्क यूनिवर्सिटी के जिन पूर्व छात्रों ने दुनिया भर में अपने नाम से जो लोहा मनवाया है, उनके कुछ नाम इस प्रकार हैं:

नामप्रोफेशन
थिया गिलोकनाडाई अभिनेत्री
राहेल मैकऐड्म्सकनाडाई अभिनेत्री
एडमंड होराजनेता
स्कॉट थॉम्पसनफिल्म प्रोड्यूसर
श्याम सेल्वादुरैलेखक
स्टीव मैकलीनकनाडाई एस्ट्रोनॉट
कार्मे चाकोनराजनेता
ऐन कैवोकियानराजनेता
जोसेफ क्लार्कराजनेता
मार्शल ए. कोहेनMolson के चेयरमैन

FAQs

क्या यॉर्क विश्वविद्यालय में प्रवेश करना कठिन है?

यॉर्क के लिए स्वीकृति दर 27% है। प्रवेश के लिए योग्य होने के लिए छात्रों को अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और एक अच्छा GPA बनाए रखना आवश्यक है। 

यॉर्क विश्वविद्यालय किस लिए जाना जाता है?

यॉर्क यूनिवर्सिटी अपने क्रॉस-डिसिप्लिनरी प्रोग्रामिंग, इनोवेटिव कोर्स डिजाइन और अनुभवात्मक शिक्षा के अवसरों के लिए जानी जाती है। 

क्या यॉर्क विश्वविद्यालय एक अच्छा विश्वविद्यालय है?

यॉर्क यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 401 वें स्थान पर है। अपनी एकेडमिक उत्कृष्टता और रैंकिंग के कारण विदेश में उच्च अध्ययन करने के लिए छात्रों के बीच एक टॉप ऑप्शन है।

यॉर्क विश्वविद्यालय के लिए स्वीकृति दर क्या है?

यॉर्क विश्वविद्यालय के लिए स्वीकृति दर 80% है।

यदि आप भी कनाडा के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी, यॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे साथ ही आवेदन प्रक्रिया से लेकर वीजा प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*