आपके सवालः क्या 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना उचित होगा? और अगर करना है तो कौन से क्षेत्र में करें?

1 minute read
36 views
12वीं के बाद इंजीनियरिंग

हैलो तुमन,

अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंंग करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपनी पसंदीदा फील्ड देखनी होगी और इसके बाद अपने सब्जेक्ट्स के अनुसार डिग्री या डिप्लोमा कोर्स चुनना होगा। बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) आप कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल जैसे कई ब्रांच के साथ कर सकती हो। बीटेक वर्तमान में देश में सबसे अधिक डिमांडिंग इंजीनियरिंग कोर्सेज में से एक है और इसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं।

सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में हैं जाॅब्स के अवसर

12वींं के बाद इंजीनियरिंग कोर्सेज करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स के खूब अवसर हैं। साॅफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और आईटी इंंजीनियर आदि डिमांडिंग जाॅब्स हैं, जिनमें आप अपनी सफलता की चमक बिखेर सकते हैं।

12वीं के बाद इंजीनियरिंग में टॉप डिप्लोमा कोर्सेज इस प्रकार हैं-

12वीं के बाद इंजीनियरिंग में टॉप डिग्री कोर्सेज इस प्रकार हैं-

  • Bachelor of Technology.
  • Bachelor of Science.
  • Bachelor of Software Engineering (BSE)
  • Bachelor in Software and Data Engineering
  • Software Development and Entrepreneurship (Professional Higher Education)
  • Bachelor in Software and Data Engineering
  • Bachelor of Engineering (BE) 

इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हाईयर एजूकेशन
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • होमी भाभा नेशनल यूनिवर्सिटी
  • केरला यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इसके लिए विदेश में एडमिशन कौन सी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert