राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?: Rajasthan Diwas Kab Manaya Jata Hai

1 minute read
Rajasthan Diwas Kab Manaya Jata Hai
(A) 11 जनवरी  
(B) 28 फरवरी
(C) 30 मार्च
(D) 13 अप्रैल
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन C है। भारत में राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) प्रतिवर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है। बताना चाहेंगे 30 मार्च, 1949 में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर रियासतो को मिलाकर वृहद राजस्थान बना, तब से प्रत्येक वर्ष इसी दिन को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

राजस्थान दिवस के बारे में 

राजस्थान उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है, जिसे ‘राजाओं की भूमि’ के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि आजादी से पहले यह प्रदेश ‘राजपूताना’ नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद 19 रियासतों, 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर राजस्थान का वर्तमान स्वरूप सामने आया तथा प्रदेश को राजस्थान नाम दिया गया। राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में संपन्न हुआ था, एकीकरण के चौथे चरण में संयुक्त राजस्थान व जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर रियासतो को मिलाकर वृहद राजस्थान का निर्माण किया गया। 

वहीं 30 मार्च,1949 को ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था। इसलिए हर साल 30 मार्च को प्रदेशभर में बड़ी धूमधाम से राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2025 में राजस्थान की स्थापना के 76 साल पूरे हो गए है।

राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसका कुल क्षेत्रफल 342,239 किलोमीटर है। इसकी राजधानी जयपुर को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनाया था। बता दें कि राजस्थान में मौजूद चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, जंतर मंतर, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, गागरोन दुर्ग, आमेर और जैसलमेर का किला यूनस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*