Pravasi Divas Kab Manaya Jata Hai: प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Pravasi Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 9 जनवरी  
(B) 18  फरवरी
(C) 23 मार्च
(D) 29 अप्रैल
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन A है। भारत में हर वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) मनाया जाता है। यह द्विवार्षिक उत्सव वर्ष 1915 के उस दिन की याद में मनाया जाता है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Independence Movement) का नेतृत्व करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे।

प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में  

प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन की स्थापना पहली बार 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के तहत प्रवासी भारतीय समुदाय को मान्यता देने और उनसे जुड़ने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।

बताना चाहेंगे प्रवासी भारतीय दिवस विदेश मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है। यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों की विविधता और प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता है। वहीं 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी, 2025 को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। वर्ष 2025 का विषय है ” विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान”।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*