मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है
(A) 15 जुलाई
(B) 23 अगस्त
(C) 19 नवंबर 
(D) 10 दिसंबर
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D (10 दिसंबर) है। प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को दुनियाभर में मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) को अपनाया था। वर्ष 2024 में मानवाधिकार दिवस “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी” (Our Rights, Our Future, Right Now) थीम के साथ मनाया गया है। 

मानवाधिकार दिवस के बारे में 

मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। बताना चाहेंगे सन 1950 से प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह महत्वपूर्ण दिन सन 1948 में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) को अपनाने की याद दिलाता है। यह घोषणा मानव अधिकारों के लिए एक आधारशिला है और सभी लोगों को समान अधिकार और गरिमा प्रदान करने की बात करती है।

भारत में मानवाधिकार दिवस

भारत में भी मानवाधिकार दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), भारत मानवाधिकार चर्चा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो भारत की सहानुभूति, करुणा और मानवीय गरिमा के प्रति सम्मान के समृद्ध सभ्यतागत लोकाचार पर आधारित है। 

भारत सरकार और विभिन्न गैर सरकारी संगठन (NGOs)  इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इन कार्यक्रमों में सेमिनार, वर्कशॉप, एक्जीबिशन आदि शामिल हैं। स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में भी भाषण, निबंध, पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करना है।

सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा (UDHR) के प्रमुख अधिकार

UDHR के प्रमुख अधिकार इस प्रकार हैं;-

  • जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
  • कानून के समक्ष समानता का अधिकार
  • विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  • शिक्षा का अधिकार
  • काम करने का अधिकार और उचित वेतन
  • शरण का अधिकार (प्रत्याश्रय)
  • उचित निष्पक्ष मुकदमें का अधिकार

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*