सीयूसीईटी परीक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला टेस्ट है जो ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेडुएशन और पीएचडी कोर्सेज को कवर करता है। इसमें मुख्य रूप से MCQ टाइप क्वेश्चन का इन्वॉल्वमेंट रहता है। इस ब्लॉग में हमने सीयूसीईटी परीक्षा 2023 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेटस, एग्जाम पैटर्न और कैसे करें तैयारी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आइए इस ब्लॉग के ज़रिए जानते हैं सीयूसीईटी परीक्षा के बारे में बेहतर तरीके से।
फुल फॉर्म | सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट |
एग्जाम मोड | ऑफलाइन UG/PG प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन RP प्रोग्राम्स के लिए |
प्रोग्राम्स | UG, PG, डॉक्टरल |
एग्जाम फॉर्मेट | MCQ |
नेगेटिव मार्किंग | UG/PG प्रोग्राम्स के लिए 0.25 |
This Blog Includes:
- सीयूसीईटी परीक्षा क्या है?
- सीयूसीईटी परीक्षा महत्वपूर्ण डेट्स
- सीयूसीईटी परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स
- सीयूसीईटी परीक्षा एग्जाम पैटर्न
- सीयूसीईटी परीक्षा कॉलेजेस एंड यूनिवर्सिटीज
- सीयूसीईटी परीक्षा सिलेबस
- सीयूसीईटी परीक्षा कोर्सेज 2022
- सीयूसीईटी परीक्षा योग्यताएं
- सीयूसीईटी परीक्षा का एप्लीकेशन प्रोसेस
- सीयूसीईटी परीक्षा एप्लीकेशन फीस
- सीयूसीईटी परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- सीयूसीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए बुक्स
- सीयूसीईटी परीक्षा 2023 रिजल्ट्स
- कैसे करें तैयारी?- टिप्स
- FAQs
सीयूसीईटी परीक्षा क्या है?
NMAT, PUCET, JEE एडवांस्ड और भारत के बाकी हायर एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम की तरह सीयूसीईटी भारतीय छात्रों द्वारा दिया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है। यह एग्जाम भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए एक गेटवे की तरह काम करता है। सीयूसीईटी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की शार्ट फॉर्म है जिसे ज़्यादातर लोग सीयूसीईटी के नाम से ही जानते हैं। यह मूल रूप से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान द्वारा कंडक्ट किया जाता है जिसमें देश भर के छात्र पार्टिसिपेट करते हैं। यह एग्जाम अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज तीनो के लिए एप्लीकेबल है। आइए इस ब्लॉग के ज़रिए सीयूसीईटी परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी हासिल करते हैं।
सीयूसीईटी परीक्षा महत्वपूर्ण डेट्स
देश भर में यह एग्जाम लगभग 120 शहरों को कवर करता है जिसमें योग्य छात्रों को एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाती है। इस एग्जाम की अवधि की बात की जाए तो यह कुल दो घंटे का एग्जाम है जो पैन-पेपर मोड में कंडक्ट किया जाता है। यह साल में सिर्फ एक बार दिए जाने वाले एग्ज़ाम्स में से एक है जो मई के महीने में कंडक्ट किया जाता है। नीचे दिए गए टेबल में सीयूसीईटी परीक्षा 2023 की टेंटेटिव डेट्स दी गई है :-
इवेंट | डेट (टेंटेटिव) |
एप्लीकेशन फॉर्म | अप्रैल के पहले हफ्ते 2023 |
एप्लीकेशन फॉर्म की आखरी तारीख | मई के चौथे हफ्ते 2023 |
फीस पेमेंट की आखरी डेट | अप्रैल के चौथे हफ्ते 2023 |
एडमिट कार्ड | जून के पहले हफ्ते 2023 |
सीयूसीईटी यूजी 2023 एग्जाम | जून के दूसरे हफ्ते 2023 |
आंसर की कि मौजूदगी | जून के तीसरे हफ्ते 2023 |
रिजल्ट | जून का चौथा हफ्ता 2023 |
सीयूसीईटी परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स
अपने एडमिट कार्ड पर दी गई इन्फ्रोमेशन को इग्नोर न करें। उसे ध्यान से पढ़ें और दी गई इंस्ट्रक्शन को स्ट्रिक्ट होकर फॉलो भी करें। नीचे दी गई लिस्ट में एग्जामिनेशन हॉल में ले जाने वाली चीज़ों की संक्षिप्त जानकारी भी शामिल है-
- एडमिट कार्ड :- जैसा की हमने पहले बताया कि एडमिट कार्ड एग्ज़ामिनेशन हॉल में लेकर जाने वाला सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। इसपर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एग्जाम के वक्त इसे अपने पास ही रखें।
- आईडी प्रूफ :- कैंडिडेट को अपने एग्जाम के दिन अपना आईडी प्रूफ अपने साथ रखना अनिवार्य है। यह आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि हो सकता है।
- फोटो :- अपनी एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो साथ रखना न भूलें। बेहतर यह रहेगा की आप सेम फोटो का इस्तमाल करें जो आपने अपने सीयूसीईटी परीक्षा 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म के वक्त इस्तमाल की हो।
सीयूसीईटी परीक्षा एग्जाम पैटर्न
एक बेसिक एग्जाम पैटर्न जो आप सीयूसीईटी परीक्षा फॉलो कर सकते हैं वो नीचे दिया गया है-
अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए
यह एग्जाम दो घंटे की अवधि का होगा जिसमें आने वाले प्रश्न MCQ की फॉर्म में अवेलेबल होंगे। हर गलत उत्तर पर आपके 0.25 मार्क्स कटेंगे और सही जवाब पर एक मार्क मिलेगा। UI और PG प्रोग्राम्स के लिए एग्जाम पैटर्न है :-
- पार्ट A :- लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एंड एनालिटिकल स्किल्स- जिसमें 25 MCQ शामिल होंगे।
- पार्ट B :- डोमेन नॉलेज के 75 MCQ प्रश्न। इस हिस्से में एक से ज़्यादा सेक्शंस की मौजूदगी हो सकती है जिसमें हर सेक्शनमें 25 प्रश्न शामिल होंगे।
RP प्रोग्राम्स
इस सेक्शन में हमने रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम्स की बात की है। इन प्रोग्राम्स के एंट्रेंस एग्जाम को दो घंटे की अवधि रखते हैं। इनमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसका एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-
- पार्ट A :- लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, एनालिटिकल रीज़निंग एंड रिसर्च मेथोडोलॉजी इस सेक्शन के भीतर आने वाले हिस्से हैं। इस सेक्शन में कुल 50 MCQs होंगे।
- पार्ट B :- डोमेन नॉलेज के 50 MCQs शामिल।
सीयूसीईटी परीक्षा कॉलेजेस एंड यूनिवर्सिटीज
सीयूसीईटी परीक्षा के बाद योग्य कैंडिडेट्स दी गई यूनिवर्सिटीज में अप्लाई कर सकते हैं-
- डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्रा यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटका
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिल नाडु
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब
सीयूसीईटी परीक्षा सिलेबस
सीयूसीईटी परीक्षा का सिलेबस कैंडिडेट के चुने गए कोर्स के मुताबिक़ अलग हो सकता है। कैंडिडेट्स अपने कोर्स अनुसार टेस्ट का सिलेबस सीयूसीईटी परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकता है। नीचे कुछ कॉमन टॉपिक्स का उल्लेख किया गया है जो एंट्रेंस एग्जाम में कवर किए जाते हैं-
- पार्ट A :- इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज, एनालिटिकल स्किल्स, क्वांटिटेटिव रीजनिंग।
- पार्ट B :- सीयूसीईटी परीक्षा का सिलेबस का पार्ट B कंडक्टिंग बॉडी द्वारा वेरीफाई कराया जाता है। कैंडिडेट्स चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर सिलेबस को एक्सेस कर सकते हैं।
- पार्ट C :- जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर, जनरल मेन्टल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीज़निं, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीज़निंग।
सीयूसीईटी परीक्षा कोर्सेज 2022
सीयूसीईटी परीक्षा की मदद से कैंडिडेट चाहें तो किसी भी सेंट्रल या स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है फिर चाहे वो अंडरग्रेजुएट कोर्स हो या पोस्टग्रेजुएशन कोर्स। आइए देखते हैं कि कौनसे कोर्सेज इस टेस्ट के अंदर आते हैं-
बैचलर प्रोग्राम्स
कुछ प्रसिद्ध कोर्सेज के नाम कुछ इस प्रकार हैं:
- B.E/B.tech in Computer Science Engineering/Electrical/Civil/
- BA
- B.Voc in Biomedical Sciences/Industrial Waste Management
- BSc in Geography/Geology/Psychology/Physics, Chemistry and Mathematics
- BCA- Bachelors in Computer Application
- BBA
- Integrated B.A. B.Ed
- Integrated B.A. LLB
- Integrated B.Sc. – M.Sc. Botany/Zoology/Chemistry/Physics/Maths/Biotechnology
मास्टर डिग्री प्रोग्राम
कुछ प्रसिद्ध मास्टर डिग्री प्रोग्राम कुछ इस प्रकार हैं:
- L.L. M -Law
- M.Ed – Education
- MA in English/History/Social Work/Sociology/Political Science/Psychology/Economics
- MSc in Geography/Computer Science/Physics/Maths/Ecoomics
- MTech in various specialisations
- MBA in popular specialisations like Business Administration/Tourism and Hotel Management/Agribusiness.
पीएचडी प्रोग्राम्स
कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज सीयूसीईटी परीक्षा द्वारा पीएचडी प्रोग्राम्स में भी एडमिशन ऑफर करती है। पीएचडी में एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करने के लिए कैंडिडेट के पास उसी कोर्स में मास्टर्स की डिग्री का होना अनिवार्य है। पीएचडी पॉपुलर कोर्सेज निम्नलिखित हैं-
- Economics
- Chemistry
- Biochemistry
- Physics
- Commerce
- Management
- Business Administration
- Mathematics
- English
- Computer Science and Engineering
- Law
- Education
- Political Science
- History
- Sociology
- Psychology
सीयूसीईटी परीक्षा योग्यताएं
सीयूसीईटी परीक्षा में अप्लाई करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं निम्नलिखित हैं-
- अंडरग्रेजुएट :- कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है जिसमें जनरल केटेगरी वाले छात्र के लिए कम से कम 50% और SC/ST केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कम से कम 45 % मार्क्स लाना अनिवार्य है।
- पोस्टग्रेजुएट :- स्टूडेंट्स जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनके पास किसी रेलेवेंट कोर्स और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ जनरल केटेगरी वाले स्टूडेंट्स के उनकी पिछली डिग्री में कम से कम 55 % मार्क्स और SC/ST केटेगरी वाले स्टूडेंट्स के कम से कम 50 % मार्क्स होना आवश्यक माना गया है।
- पीएचडी :- कैंडिडेट्स जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से पीएचडी के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। जिसमें अगर आप जनरल केटेगरी से हैं तो आपके पास कम से कम 55 % मार्क्स होना अनिवार्य है जबकि SC/ST केटेगरी के लिए यह मार्क्स 50 % हैं। इसके अलावा अगर किसी स्टूडेंट ने JRF, UGC-CSIR, GATE या इससे जुड़े टेस्ट क्लियर किये हैं तो उन्हें सीयूसीईटी परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन आपको सीयूसीईटी परीक्षा में रजिस्टर ज़रूर करना होगा।
सीयूसीईटी परीक्षा का एप्लीकेशन प्रोसेस
सीयूसीईटी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें :- सीयूसीईटी परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद आप फीस का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड लें :- सीयूसीईटी परीक्षा में एडमिट कार्ड का बहुत मह्त्वपूर्ण रोल है तो एग्जाम के दिन अपना एडमिट कार्ड ले जाना ना भूलें। जब एडमिट कार्ड रिलीज़ हो जाएगा तब आप उसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- एग्जामिनेशन लें :- अगला कदम सीयूसीईटी परीक्षा का एग्जामिनेशन लेना है जो आपके अलॉट किये गए एग्जाम सेंटर पर देना होगा। एग्जाम को तीन स्लॉट्स में पूरा किया जायेगा जिसमें हर एग्जाम के दिन पर अलग कोर्सेज का चयन होगा।
- रिजल्ट चेक करें :- स्टूडेंट्स एग्जाम के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस पड़ाव में आपको अपना नाम और एप्लीकेशन नंबर डालकर चेक करना होगा।
- इंटरव्यू क्लियर करें :- यह प्रोसीजर मास्टर्स में अप्लाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ही एप्लिकेबल है जिसमें मुख्यतः MA और MSc in Digital Society कोर्स शामिल हैं।
- कॉउंसलिंग सेशन :- इस स्टेप में स्टूडेंट्स आखिर कार अपनी पसंद की यूनिवर्सिटीज में अपनी सीट अलॉट कर लेते हैं।
सीयूसीईटी परीक्षा एप्लीकेशन फीस
सीयूसीईटी परीक्षा की एप्लीकेशन फीस नीचे दी गई है-
केटेगरी | फीस (INR) |
जनरल | 800 |
SC/ST | 350 |
नोट :- उपर दी गयी जानकारी के साथ कैंडिडेट को यह ध्यान में रखना होगा कि इस फीस के साथ आप सिर्फ तीन कोर्सेज की तीन यूनिवर्सिटीज में ही अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इससे ज़्यादा सेलेक्ट करते हैं तो आपको इससे ज़्यादा पे करना पढ़ सकता है।
सीयूसीईटी परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सीयूसीईटी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन उपलब्ध है। कैंडिडेट्स अपने चुने गए कोर्स में अनिवार्य योग्यताओं को नज़र में रखते हुए इस फॉर्म को भर सकता हिअ और अपने आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड कर सकता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक़्त इन चीज़ों को अपने पास ज़रूर रखें-
- एक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एक अच्छी क्वालिटी का फोटो
- सिग्नेचर
सीयूसीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए बुक्स
सीयूसीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स इन किताबों का इस्तमाल कर सकते हैं-
पार्ट A
- General Knowledge by Dr Binay Karna, R. P. Suman
- Objective General Knowledge by Sanjiv Kumar
- Competitive English Grammar & Composition by Arihant
- High School English Grammar and Composition by Wren and Martin
- Analytical Reasoning and Logical Reasoning by Arihant Publication
- A Modern Approach to Logical Reasoning by R. S Aggarwal
- A New Approach to REASONING Verbal & Non-Verbal by B.S. Sijwalii and Indu Sijwali
- Objective Arithmetic by R S Aggarwal
पार्ट 2
- कैंडिडेट्स जो PG और RP प्रोग्राम्स के लिए तैयारी कर रहे हैं वह अपनी UG और PG के स्टडी मटेरियल से भी मदद ले सकते हैं।
- कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह सब्जेक्ट स्पेफिक NCERT बुक्स भी यूज़ कर सकते हैं। पब्लिशर्स जैसे आर गुप्ता और अरिहंत एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
सीयूसीईटी परीक्षा 2023 रिजल्ट्स
यहाँ सीयूसीईटी परीक्षा के बारे में कुछ महतवपूर्ण बातें बताई गई हैं-
- रिजल्ट्स की अवेलेबिलिटी :- रिजल्ट्स चेक करने के लिए कैंडिडेट CUCET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- शॉटलिस्टिंग प्रोसेस :– कैंडिडेट्स को उनके सीयूसीईटी परीक्षा के टेस्ट के स्कोर के मुताबिक़ शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
- GD/PI :- सीयूसीईटी से एफिलिएटेड यूनिवर्सिटीज शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को ग्रुप डिसकशंस पैनल्स और परसनल इंटरव्यूज द्वारा छांटते हैं। जिससे बेस्ट कैंडिडेट्स होता है।
- मेरिट लिस्ट :- इंटरव्यू के पूरा होने के बाद यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट निकालती है।
कैसे करें तैयारी?- टिप्स
सीयूसीईटी परीक्षा मुख्य रूप से कई सारे प्रोग्राम्स के लिए कंडक्ट की जाती है। जो भारत की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अंदर आने वाले कोर्सेज को कवर करती है। सिलेबस की बात की जाये तो यह आपके चुने गए कोर्सेज और उसके अंदर आने वाले सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। मोटे तौर पर देखा जाए तो हर एग्जाम में 100 प्रश्न होंगे जिसमें 25 प्रश्न में मैथ्स, इंग्लिश, जनरल नॉलेज होगी। .इसके अलावा 75 प्रश्न सब्जेक्ट के मुताबिक़ होंगे। नीचे दिए गए पॉइंट्स में सीयूसीईटी परीक्षा 2022 के लिए कैसे करें तैयारी बताया गया है-
- हर एग्जाम के पैटर्न को ध्यान से पढ़ें। तैयारी शुरू करने से पहले यह ज़रूरी है कि आप पेपर में आने वाले सिलेबस पर एग्जाम पैटर्न को पहले ही अच्छे से जान लें।
- पिछले साल के पेपर्स, सैंपल पेपर्स और क्वेस्शन बैंक को पढ़ें। इससे आपको हर सब्जेक्ट की प्रायोरिटी लिस्ट का अंदाज़ा हो जायेगा। कैंडिडेट्स चाहें तो मॉडल टेस्ट पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर्स को अपनी पिछली डिग्री में आये स्पेसिफिक टॉपिक्स पर ध्यान देना चाहिए जबकि ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर स्टूडेंट्स को उनकी बारहवीं में आये NCERT के टॉपिक्स पर ध्यान देना एक बेहतर ऑप्शन होगा।
- आखरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रेगुलर प्रैक्टिस और ज़्यादा से ज़्यादा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना आपको कंसिस्टेंट बनाता है और एक पेपर का बेहतर अंदाज़ा देता है।
FAQs
NMAT, PUCET, JEE एडवांस्ड और भारत के बाकी हायर एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम की तरह सीयूसीईटी भारतीय छात्रों द्वारा दिया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है। यह एग्जाम भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए एक गेटवे की तरह काम करता है। सीयूसीईटी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की शार्ट फॉर्म है जिसे ज़्यादातर लोग सीयूसीईटी के नाम से ही जानते हैं। यह मूल रूप से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान द्वारा कंडक्ट किया जाता है जिसमें देश भर के छात्र पार्टिसिपेट करते हैं। यह एग्जाम अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज तीनो के लिए एप्लीकेबल है। आइए इस ब्लॉग के ज़रिए सीयूसीईटी परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी हासिल करते हैं।
सीयूसीईटी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन उपलब्ध है। कैंडिडेट्स अपने चुने गए कोर्स में अनिवार्य योग्यताओं को नज़र में रखते हुए इस फॉर्म को भर सकता हिअ और अपने आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड कर सकता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक़्त इन चीज़ों को अपने पास ज़रूर रखें।
1. एक मोबाइल नंबर
2. ईमेल आईडी
3. एक अच्छी क्वालिटी का फोटो
4. सिग्नेचर
सीयूईटी यूजी यानि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2022 का आयोजन यूजीसी द्वारा फंड की जा रही सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसका आयोजन 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती में किया जाएगा।
हम आशा करते हैं कि सीयूसीईटी परीक्षा क्या है आपको समझ आ गया होगा। ऐसी ही टेस्ट्स की जानकारी के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।