जैसे-जैसे भारत स्टार्टअप के युग में आगे बढ़ रहा है, छात्र इस नए करियर विकल्प में जाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। एंटरप्रेन्योर बनने के इस सफ़र में कुछ विशेष कोर्स नींव का काम कर सकते हैं। इन कोर्सेज में बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप छात्रों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। यह एक 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो युवाओं को एंटरप्रेन्योर बनने की सारी समझ विकसित करने का प्रयास पर आधारित है। आइए इस ब्लॉग में बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोर्स | बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनस्ट्रेशन इन एंटरप्रेन्योरशिप |
स्तर | अंडरग्रेजुएट |
अवधि | 3 साल |
योग्यता | 10+2 |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर/वार्षिक |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित |
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन | बिजनेस कंसल्टेंट, सेल्स मैनेजर, कमर्शियल बैंकर, फाइनेंस कंट्रोलर, स्मॉल बिजनेस ओनर आदि। |
औसत वेतन | 2 से 10 लाख INR/वर्ष |
This Blog Includes:
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप क्या है?
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप को क्यों चुनें?
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए स्किल्स
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप सिलेबस
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया
- प्रवेश परीक्षाएं
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप बेस्ट बुक्स
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद करियर
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद वेतन
- भारत के प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर्स
- FAQs
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप क्या है?
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप अंडरग्रेजुएट स्तर पर पेश किया जाने वाला 3 साल का डिग्री कोर्स है। यह कोर्स बिज़नेस शुरू करने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और बिजनेस प्रैक्टिस पर आधारित है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की सोच की नींव बनाना, उन्हें और खुद को एक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी कौशल के बारे में सिखाना है।
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप को क्यों चुनें?
अपनी शिक्षा के लिए बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप को चुनें जाने के कुछ कारणों को नीचे व्यक्त किया गया है-
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप विविध क्षेत्रों में काम करने के अवसर प्रदान करती है जैसे- बैंकिंग, रिटेल, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट आदि।
- यह कोर्स महिलाओं और भावी एंटरप्रेन्योर्स के लिए भी व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है।
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री रखने वाले अधिकांश उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र, रियल एस्टेट, विज्ञापन कंपनियों आदि में कार्यरत हैं, जबकि अन्य अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना पसंद करते हैं।
- ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon अपने व्यापार सलाहकारों को लगभग INR 10 LPA प्रदान करती है। इस प्रकार यदि आपके पास एक रचनात्मक दिमाग है और समय सीमा के समय में आसानी से टीम लीडरशिप का कौशल है, तो बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप आपके लिए सही करियर विकल्प है।
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए स्किल्स
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए कुछ महत्वपूर्ण कौशलों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-
देश की अर्थव्यवस्था को पढ़ने की क्षमता
आपके इस कोर्स में अर्थशास्त्र एक विषय के रूप में होगा और यह आपके लिए देश की अर्थव्यवस्था को पढ़ने की आवश्यक समझ विकसित करने का अवसर है। इस विषय की गहरी रुचि ज़रूरी है।
एंटरप्रेन्योरशिप
हर विचार के प्रति एंटरप्रेन्योरशिप का दृष्टिकोण रखते
हुए आपको और अधिक इस कौशल पर काम करना चाहिए। चीजों को देखने का तरीका, किसी विचार का मूल्यांकन करना या कड़ी मेहनत करने की लगन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें एंटरप्रेन्योर्स की दुनिया में बहुत महत्व दिया जाता है।
कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग
इस क्षेत्र में आपके संचार कौशल का बहुत बार परीक्षण किया जाएगा और नेटवर्किंग वह है जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। लोगों से बात करना मीटिंग तक सीमित नहीं होता और यह भी हो सकता है कि नेटवर्किंग किसी स्रोत के माध्यम से आपके पास न आए। आपको फोन करना पड़ सकता है, ढेर सारे ईमेल लिखने पड़ सकते हैं या सोशल मीडिया पर सीधे संदेश भी भेजने पड़ सकते हैं। इन सभी के लिए आपके पास संचार का एक अच्छा कौशल होना चाहिए।
क्रिटिकल थिंकिंग
कंपनियों द्वारा एक कैंडिडेट में इस कौशल की तलाश करने का चलन काफी नया है और लगभग सभी फर्म अब उम्मीद करती हैं कि उनके मैनेजर किसी स्थिति का गंभीर रूप से अनालिसिस करने की क्षमता रखते हैं। यहां तक कि इंटरव्यू में भी क्रिटिकल अनालिसिस नामक एक हिस्सा होता है जो कैंडिडेट के प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का परीक्षण करता है।
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप सिलेबस
वैसे तो विश्वविद्यालयों के अनुसार इसका सिलेबस अलग- अलग हो सकता है। आपको एक सामान्य समझ प्रदान करने के लिए बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप का सिलेबस यहां दिया गया है-
सेमेस्टर I | सेमेस्टर II |
मैनेजमेंट फाउंडेशन | क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स फॉर मैनेजमेंट |
बिजनेस एन्वायरमेंट | फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंस्टीट्यूशन सपोर्ट |
बेसिक मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिकल टेक्नीक्स | मनेजरीअल इकोनॉमिक्स |
कंप्यूटर इन मैनेजमेंट | ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर |
फाइनेंशियल अकाउंटिंग-I | अनालिसिस एंड डिजाइन ऑफ बिजनेस सिस्टम |
इंट्रोडक्शन टू फैमिली बिज़नेस | फाइनेंशियल अकाउंटिंग-II |
पॉलिटी एंड सोसायटी | एन्वायरनमेंटल स्टडीज |
इंग्लिश-I | इंग्लिश-II |
बिहेवियरल साइंस-I | बिहेवियरल साइंस-II |
सेमेस्टर III | सेमेस्टर IV |
वेंचर मैनेजमेंट | पर्सनल फाइनेंसियल प्लांनिंग |
फाइनेंशियल मैनेजमेंट | मार्केटिंग मैनेजमेंट II |
मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम | रिसर्च मैथेडोलॉजी एंड रिपोर्ट प्रिपरेशन |
मार्केटिंग मैनेजमेंट I | प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट |
काॅस्ट मैनेजमेंट एंड अकाउंटिंग | अनालिटिकल स्किल बिल्डिंग |
बिजनेस लॉ | ई-बिजनेस मैनेजमेंट |
कम्युनिकेशन स्किल्स I | ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट |
बिहेवियरल साइंस-III | कम्युनिकेशन स्किल्स II |
समर असाइनमेंट एंड प्रोजेक्ट | बिहेवियरल साइंस-IV |
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
यहां हमने बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी है-
- लीड्स विश्वविद्यालय, यूके
- स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, एमआईटी यूएसए
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके
- ईयू बिजनेस स्कूल, जर्मनी
- टॉरेंस यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
- व्हार्टन स्कूल, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय, यूएसए
- टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा
- लिम्कोकिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी, मलेशिया
- न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, यूके
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय
- आईसीएफएआई विश्वविद्यालय
- शारदा विश्वविद्यालय
- एमिटी विश्वविद्यालय
- जेबी टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
- तपिंदु इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज
- अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय
- प्रबंधन अध्ययन केंद्र, जैन विश्वविद्यालय
- जीडी गोयनका विश्वविद्यालय
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग इन मैनेजमेंट बिजनेस स्कूल
- अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
- हल्ट इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल
- शारदा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज
- जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया
- एसपीपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट
- आईआईएलएम अंडरग्रेजुएट कॉलेज
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए योग्यता
किसी भी यूनिवर्सिटी में आवदेन के समय, कुछ आवश्यकताएं होती हैं, जिन्हें छात्रों को उस विशिष्ट कोर्स में पात्र होने के लिए पूरी करनी जरूरी है। बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अधिकतर विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं। इसके अलावा जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
- विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
- विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
आवेदन प्रक्रिया
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:
विदेश में आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।
एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।
भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
- जन्म तिथि का प्रूफ
- विद्यालय छोड़ने का सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- अधिवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण या सर्टिफिकेट
- अस्थायी सर्टिफिकेट
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)
प्रवेश परीक्षाएं
देश भर में उन सभी छात्रों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जो बीबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं विदेशों में SAT, ACT और अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। हमने नीचे बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी है-
BHU PET | JNU EEE |
DUCET | UPSEE |
GMAT | TS EAMCET |
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप बेस्ट बुक्स
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप का अध्ययन करते समय जिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है वे हैं-
बुक्स | ऑथर | लिंक |
Entrepreneurship | डॉ सुचेता गौबा | Buy Here |
Fundamentals of entrepreneurship development | डॉ मोलॉय घोषाल | Buy Here |
Entrepreneurial Development | एस एस खांका | Buy Here |
Fundamentals of entrepreneurship development | सीए आशा माथुर | Buy Here |
Entrepreneurship | रॉबर्ट डी हिटरिच | Buy Here |
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद करियर
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद प्रमुख करियर स्कोप के बारे में नीचे बताया गया है-
उच्च शिक्षा
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप ग्रेजुएट्स उच्च अध्ययन कर सकते हैं। इसमें फाइनेंस में एमबीए या राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए प्रमुख विकल्प हैं। उद्योग के अनुभव को इकट्ठा करना और बाद में बेहतर नौकरी की स्थिति और वेतन लाभ के लिए आगे की पढ़ाई पूरी करना हमेशा फायदेमंद होता है।
नौकरी शुरू करें
कई उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन पूरा करने के तुरंत बाद काम करना शुरू करना पसंद करते हैं। औसतन, एंटरप्रेन्योरशिप में एक बीबीए डिग्री होल्डर को INR 3,50,000 का वार्षिक वेतन दिया जाता है जो कौशल और अनुभव के आधार पर INR 20,00,000 प्रति वर्ष तक पहुंच सकता है।
इंटर्नशिप
दूसरी ओर, कई उम्मीदवार IBM, ICICI Bank, Reliance Industries, FMCG, Walmart आदि जैसे शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए जाते हैं। इसका लाभ यह है, कि इंटर्न के रूप में छात्र बिजनेस स्ट्रेटजी, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, फाइनेंशियल प्लानिंग और बजट से परिचित होते हैं और विभिन्न कंपनियां इस तरह के मुद्दों को कैसे संभालती हैं इसके बारे में गहन ज्ञान प्राप्त करते हैं। इंटर्नशिप के साथ आप अन्य उच्च शिक्षा के विकल्प को भी चुन सकते हैं।
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद वेतन
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफ़ाइल और उनका वेतन नीचे दिया गया है
जॉब प्रोफाइल | वार्षिक वेतन (INR में) |
बिजनेस कंसल्टेंट | 3 से 9 लाख |
सेल्स मैनेजर | 3 से 10 लाख |
कमर्शियल बैंकर | 4 से 10 लाख |
फाइनेंस कंट्रोलर | 5 से 12 लाख |
स्मॉल बिजनेस ओनर | 5 से 6 लाख |
भारत के प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर्स
भारत दुनिया के कुछ सबसे प्रेरक एंटरप्रेन्योर्स का घर है। टेक स्टार्टअप से लेकर रिटेल बिजनेस तक, इन एंटरप्रेन्योर्स ने अपना ऊंचा नाम बनाया है। भारत के ऐसे ही प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- अजीम प्रेमजी
- धीरू भाई अंबानी
- जमशेदजी टाटा
- रतन टाटा
- मुकेश अंबानी
- विजय शेखर शर्मा
- जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा
- किरण मजूमदार-शॉ
- घनश्याम दास बिरला
- फाल्गुनी नायरी
- बायजू रवींद्रन
- शांतनु नायडू
- कुणाल शाह
- सुनील मित्तल
- गौतम अदाणी
- कुमार बिरला
- दीपिंदर गोयल
- श्रद्धा शर्मा
- अदिति गुप्ता
- करसनभाई पटेल
- दिलीप सांघवी
- त्रिशनीत अरोड़ा
- आदि बुर्जोरजी गोदरेज
FAQs
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप अंडरग्रेजुएट स्तर पर पेश किया जाने वाला 3 साल का डिग्री कोर्स है। यह कोर्स बिज़नेस शुरू करने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और बिजनेस प्रैक्टिस पर आधारित है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की सोच की नींव बनाना, उन्हें और खुद को एक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी कौशल के बारे में सिखाना है।
एक एंटरप्रेन्योर के रूप में सफल होने के लिए आपको व्यवसाय विपणन, वित्त, प्रबंधन और यहां तक कि कानूनी पहलुओं के विभिन्न आयामों की एक मजबूत समझ होनी चाहिए। इन सभी पहलुओं का गहन ज्ञान प्राप्त करने के लिए, बीबीए की डिग्री सबसे अच्छा विकल्प है।
बिजनेस कंसल्टेंट, सेल्स मैनेजर, कमर्शियल बैंकर, फाइनेंस कंट्रोलर, स्मॉल बिजनेस ओनर आदि बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप के बाद चुने जाने वाले प्रमुख जॉब विकल्प हैं।
बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप अंडरग्रैजुएट स्तर पर 12 वीं के बाद सबसे अच्छा और एकमात्र लोकप्रिय एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स है। बीबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप एक 3 साल का कोर्स है जो मार्केटिंग स्ट्रैटजी के अध्ययन से संबंधित है।
हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। यदि आप बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।