बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read
बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक 4 साल लंबा कोर्स है, जो IT और कृषि अध्ययन का एक कॉन्बिनेशन है। बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वह इंजीनियरिंग कोर्स है जिसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विषयों के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र से संबद्ध सभी विषय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। यह कोर्स आपको कृषि मशीनरी, कृषि और रूरल इंजीनियरिंग की संरचना, पंप इंजीनियरिंग और हाइड्रोलिक नियंत्रण सिंचाई इंजीनियरिंग, ग्राउंडवाटर और वेल्स इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, सिंचाई इंजीनियरिंग, टूल्स, कृषि में नियंत्रण इंजीनियरिंग के डिजाइन और निर्माण का ज्ञान भी प्रदान करेगा। इस कोर्स के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें। 

कोर्सबीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
अवधिचार साल
परीक्षा प्रकारसेमेस्टर प्रणाली
पात्रताकिसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10+2 या समकक्ष (साइंस स्ट्रीम अनिवार्य है)
शीर्ष कंपनियांITC Limited, Nestle, Parle, Amul Dairy, Britannia, Proagro Seeds, AgroTech Food, Farming Industry Consultants, Pradan आदि। 
जॉब प्रोफाइल्सएग्रीकल्चरल इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चरल ऑफिसर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर, क्रॉप इंजीनियर, एग्रोनॉमिस्ट आदि। 

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स क्या है? 

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक इंजीनियरिंग कोर्स है जो कृषि के क्षेत्र से संबंधित सभी विषय क्षेत्रों के साथ-साथ विषयों को शामिल करता है। यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है। इस कोर्स के साथ, आप एग्रीकल्चर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए कई इंडस्ट्रियल दौरे, सेमिनार, व्यावहारिक और कार्यशालाएं करने में सक्षम होंगे।

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्यों करें? 

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को आपको क्यों चुनना चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • यह कोर्स आपको कृषि मशीनरी, कृषि और ग्रामीण इंजीनियरिंग की संरचना, पंप इंजीनियरिंग और हाइड्रोलिक नियंत्रण सिंचाई इंजीनियरिंग, भूजल और कुएं इंजीनियरिंग, संरचनात्मक डिजाइन, सिंचाई इंजीनियरिंग, उपकरण, कृषि में नियंत्रण इंजीनियरिंग के डिजाइन और निर्माण का ज्ञान भी प्रदान करेगा।
  • इस कोर्स में छात्र बीटेक का व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए पर्याप्त इंडस्ट्रियल दौरे, सेमिनार, व्यावहारिक और कार्यशालाएं करेंगे।
  • यदि छात्र कृषि सूचना प्रौद्योगिकी में एक कोर्स करने जा रहे हैं तो छात्रों को कृषि और इसकी विभिन्न प्रक्रियाओं का बहुत बड़ा ज्ञान प्राप्त होगा।

स्किल्स

इस कोर्स में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी है जिनमें से कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • टीम वर्क
  • कटाई की मौलिक समझ
  • खेती की तकनीक से परिचित
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग

सिलेबस

सिलेबस यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग अलग हो सकता है। इस कोर्स का सामान्य सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II 
फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्सडाटा स्ट्रक्चर थ्रू C
Ncc / Nss / फिजिकल एजुकेशनडिस्क्रीट मैथमेटिक्स
इंग्लिश फॉर स्पीकिंग एंड राइटिंग स्किल्सफील्ड क्रॉप्स (खरीफ एंड रबी) 
बायोमैथमेटिक्सकॉमर्शियल हॉर्टिकल्चर
इंट्रोडक्शन टू वेब स्क्रिप्टिंगNcc / Nss / फिजिकल एजुकेशन
इंट्रोडक्शन टू एग्रीकल्चरसॉलि़ड स्टेट फिजिक्स एंड बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
इकोनामिक बॉटनीएनवायरमेंटल साइंस,  इकोलॉजी एंड फॉरेस्ट्री
प्रोग्रामिंग इन Cइंट्रोडक्शन टू मल्टीमीडिया
फंडामेंटल्स इन कंप्यूटरकंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइनफंडामेंटल ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन
OOP Using C++Ncc /Nss / फिजिकल एजुकेशन
वेबसाइट डेवलपमेंट यूजिंग PHPइंट्रोडक्शन टू बायो टेक्नोलॉजी
रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमएग्रीकल्चरल Meteorology
सोइल, प्लांट न्यूट्रिएंट्स एंड वॉटर मैनेजमेंटइनफॉरमेशन सिक्योरिटी
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंटमैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
प्रिंसिपल्स ऑफ़ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्ससॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
एग्रीकल्चरल स्टैटिसटिक्स-Iइंट्रोडक्शन टू .NET फ्रेमवर्क एंड ASP.NET
Ncc /Nss / फिजिकल एजुकेशनप्रोजेक्ट – I
Seminar-I
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI 
जावा टेक्नोलॉजीप्लांट प्रोटक्शन
कंप्यूटर नेटवर्कएप्लीकेशन डेवलपमेंट इन मोबाइल टेक्नोलॉजी
एडवांस Asp.Netडाटा एनालिसिस विद MTLB
इलेक्टिव-Iऑपरेटिंग सिस्टम विद Unix/ Linux
Gis एंड रिमोट सेंसिंग टेक्निकE- कंटेंट डेवलपमेंट यूजिंग मल्टीमीडिया
इलेक्टिव – IIइलेक्टिव – IV
एक्सटेंशन मेथाडोलॉजी फॉर ट्रांसफर ऑफ एग्री. टेक्नोलॉजीइलेक्टिव – V
इलेक्टिव – IIIइलेक्टिव – VI
सेमिनार-IIमिनी प्रोजेक्ट
सेमेस्टर VIIसेमेस्टर VIII 
एक्सपीरियंशियल लर्निंग – Iप्रोजेक्ट
एक्सपीरियंशियल लर्निंग – II
एक्सपीरियंशियल लर्निंग – III
एजुकेशनल टूर

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कोर्सेज की पेशकश करने वाली कुछ टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पेशकश करने वाली कुछ टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • UPES देहरादून
  • एनआईआईटी विश्वविद्यालय
  • जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर
  • राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज
  • MIT मणिपाल
  • सेंटगिट्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोट्टायम
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  • SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रामापुरम 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कोलकाता
  • आईएफएचई हैदराबाद

योग्यता 

आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले, विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है। यहां बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए सामान्य पात्रता मानदंड दिए गए हैं, जिसके बाद अधिकांश प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं-

  • उम्मीदवारों ने कक्षा 12 वीं पूरी की हो साइंस स्ट्रीम (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान , तथा गणित / जीवविज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से। 
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
  • विदेश के लिए लिए इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं 

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती है जिनमें से कुछ हैं-

बुक्स

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए कुछ बुक्स नीचे दी गई हैं-

बुकलेखक
Landscape Erosion and Evolution ModelingRussell S. Harmon and William W. Doe III
Soil EnzymologyAjit Varma and Girish Shukla
Biofertilizers and Organic FarmingHimadri Panda
Applications in Agricultural ScienceP.B. Bansal

करियर स्कोप

जिन छात्रों ने बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पूरा कर लिया है, उन्हें अपना करियर बनाने के कई अवसर मिल सकेंगे। वे कृषि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एमटेक और पीएचडी कोर्सेज जैसे उच्च अध्ययन के लिए भी जा सकते हैं जो भारत के साथ-साथ विदेशों में आकर्षक करियर के अवसरों के साथ उनकी वेतन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा।

टॉप रिक्रूटर्स

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • ITC Limited
  • Nestle
  • Parle
  • Amul Dairy
  • Britannia
  • Proagro Seeds
  • AgroTech Food
  • Farming Industry Consultants
  • Pradan

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल उनकी सैलरी के साथ नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (INR)
क्रेडिट मैनेजर3.24-10 लाख
इंटरनेशनल सेल्स मैनेजर7.53-20 लाख
सीनियर ब्रांड मैनेजर10-50 लाख

FAQs

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स क्या है?

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक इंजीनियरिंग कोर्स है जो कृषि के क्षेत्र से संबंधित सभी विषय क्षेत्रों के साथ-साथ विषयों को शामिल करता है। यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है। बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ, आप कृषि सूचना प्रौद्योगिकी का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए कई औद्योगिक दौरे, सेमिनार, व्यावहारिक और कार्यशालाएं करने में सक्षम होंगे।

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स कितने साल का होता है?

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स 4 साल का होता है।

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कम्पनियां कौनसी हैं?

बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कम्पनियां ITC Limited, Nestle, Parle, Amul Dairy, Britannia, Proagro Seeds, AgroTech Food, Farming Industry Consultants, Pradan आदि हैं।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में बीटेक एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*