आपके सवालः क्या कोई B. Ed के बारे में जानकारी दे सकता है, मुझे ये कोर्स करना है?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो मोहन,

मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि आप टीचर बनकर देश का भविष्य बनाने में रूचि रखते हैं। बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) (3से 4 साल) का ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बीएड कर सकते हैं। भारत में इस कोर्स को पेशेवर डिग्री के रूप में माना जाता है जो शिक्षा और शिक्षण की दुनिया में आने के लिए विभिन्न विकल्पों को खोलता है। विदेश में इसे शिक्षा की फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री के रूप में माना जाता है। बैचलर ऑफ एजुकेशन आपको टीचर बनने के लिए तैयार करता है और आपकी स्किल्स को बढ़ाता है। बीएड सिलेबस ऐतिहासिक और फिलोसॉफिकल बैकग्राउंड, एनवायरमेंटल एजुकेशन, चाइल्ड साइकोलॉजी और वैल्यू एजुकेशन में ज्ञान प्रदान करता है। 

बीएड करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • बीएड में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स) में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ग्रेजुएशन स्तर में कोर्सेज के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता 50 से 55% है।
  • आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस से संबंधित उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन कोर्स के आधार पर अपनी स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकते हैं।
  • अधिकांश कॉलेजों में बी.एड प्रवेश के लिए, कोई आयु सीमा नहीं है।
  • IELTS/TOEFL/PTE स्कोर विशेष विश्वविद्यालय या उनकी पसंद के देश की आवश्यकता के अनुसार। 
  • यूनिवर्सटी के अनुसार एंट्रेस एग्जाम के अंक, यदि यूनिवर्सिटी इसका आयोजन करती है तो।

बीएड के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गईं हैं-

  • Indira Gandhi National Open University [IGNOU] BEd Entrance Test
  • Jamia Millia Islamia [JMI] BEd Entrance Test
  • Delhi University [DU] BEd Entrance Test
  • Banaras Hindu University [BHU] BEd Entrance Test
  • Tata Institute of Social Sciences [TISS] BEd-MEd Entrance Test
  • St. Xavier’s College, Kolkata BEd Admission

बीएड के बाद इन जाॅब्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई-

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
  • प्राइवेट ट्यूटर
  • एजुकेशनल काउंसलर
  • स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर
  • रिसर्चर

बीएड के लिए भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
  • लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, राजस्थान 

बीएड के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सटीज इस प्रकार हैं-

आप इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इस कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौन सी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*