वर्ष 2024 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 (World Happiness Report 2024) जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में फिनलैंड 10 अंकों में से 7.741 अंको के साथ पहले स्थान पर है। फिनलैंड लगातार सात साल से इस स्थान पर मौजूद है। इसके बाद इस सूची में डेनमार्क, आइसलैंड स्वीडन और इजराइल शामिल हैं। वहीं वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 (World Happiness Report 2024) में भारत की रैंकिंग 126 है और इस रैंकिंग में सबसे नीचे अफगानिस्तान है।
भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में भारत की रैंकिंग 126 है वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान इस सूची में 108वें स्थान पर है। इस रिपोर्ट में नेपाल का स्थान 93वां, चीन का 60वां, म्यांमार का 118वां और श्रीलंका और बांग्लादेश का क्रमशः 128 और 129वां है। संयुक्त राष्ट्र (UN) के सहयोग से बनने वाली वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 से पहली बार जर्मनी और अमेरिका टॉप 20 देशों से बाहर हुए हैं। इस बार अमेरिका इस रैंकिंग में 23वें स्थान पर और जर्मनी इस रैंगिक में 24वें स्थान पर है। वहीं कोस्टा रिका और कुवैत टॉप 20 देशों में शामिल हो गए हैं। कोस्ट रिका इस रैंकिंग में 12वें स्थान पर है वहीं कुवैत इस रैंकिंग में 13वें स्थान पर है। 2006-10 के बाद से अफगानिस्तान, लेबनान और जॉर्डन हैप्पीनेस में तेजी से गिरावट देखी गई, जबकि पूर्वी यूरोपीय देशों सर्बिया, बुल्गारिया और लातविया में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) : स्कूल असेंबली के लिए 22 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
दुनिया के टॉप 10 खुशहाल देश : top 10 happiest countries in the world
- फिनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्वीडन
- इजराइल
- नीदरलैंड
- नॉर्वे
- लक्समबर्ग
- स्विट्जरलैंड
- ऑस्ट्रेलिया
एशिया की टॉप 10 हैपिनेस रैंकिंग
- सिंगापुर
- ताइवान
- जापान
- दक्षिण कोरिया
- फिलीपींस
- वियतनाम
- थाईलैंड
- मलेशिया
- चीन
- मंगोलिया
कनाडाई अर्थशास्त्री जॉन एफ. हेलिवेल, रिचर्ड लेयर्ड, जेफरी, जान इमैनुएल डी नेवे, लारा बी. अकनिन और शुन वांग द्वारा इस वर्ष की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 जारी की गई है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।