WBP SI Exam Date 2024: जल्द होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
WBP SI Exam Date 2024

WBP SI की फुलफॉर्म West Bengal Police – Sub Inspector होती है। WBP SI Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द ही जारी की जाएंगी। यह एग्जाम अगस्त के मध्य तक आयोजित कराया जा सकता है। इस एग्जाम का आयोजन प्रीलिम्स और मेंस लेवल के अनुसार होगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। WBP SI एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक खुली थी।

WBP SI Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
WBP SI एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट9th March 2024
WBP SI एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट7th April 2024
WBP SI एग्जाम के लिए एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
WBP SI Exam Date 2024सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: APPSC Group 1 Mains Exam Date: 2 से 9 सितंबर में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

WBP SI एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

WBP SI एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • स्टेप 1: WBPRB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “Recruitment” टैब पर जाएं, “Recruitment for the post of Sub Inspector in West Bengal Police” टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें अब “Download Admit Card” पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप 4: इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा. इसमें “Click Here to Download Call Letter for the post of Sub Inspector” टैब पर क्लिक। करें
  • स्टेप 5: अब अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • स्टेप 6: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 7: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

WBP SI एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

WBP SI एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न प्रीलिम्स और मेंस के लिए इस प्रकार है:

प्रीलिम्स

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सक्वेश्चन टाइपएग्जाम ड्यूरेशन
जनरल स्टडीज़50100MCQs/CBT90 मिनट
लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग2550
अरिथमेटिक2550

मेंस

पेपर्सटोटल मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
पेपर I- जनरल स्टडीज़ एंड अरिथमेटिक1002 घंटे
पेपर II- इंग्लिश501 घंटा
पेपर III- बंगाली/हिंदी/नेपाली/उर्दू501 घंटा
टोटल200 4 घंटे

यह भी पढ़ें: APPSC Group 2 Mains Exam Date: 28 जुलाई को है एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि WBP SI Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*